गोवा : भारतीय जनता पार्टी के नेता प्रमोद सावंत ने लगातार दूसरी बार पणजी के डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में गोवा के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले ली है। गोवा के राज्यपाल पीएस श्रीधरन पिल्लई ने प्रमोद संवंत को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे है।
इनके साथ 8 मंत्री भी शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी और अन्य मंत्री, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के अलावा भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री मौजूद रहे। इन विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आज प्रमोद सावंत के साथ कई विधायकों ने मंत्री शपथ की शपथ ली है।
रिपोर्ट के अनुसार,
राज्यपाल पीएस श्रीधरन पिल्लई विश्वजीत राणे (विधायक, वलपाई)
मूविन गुडिन्हो (विधायक, डाबोलिम),
रवि नाइक (विधायक, फोंडा),
नीलेश कबराल (विधायक, कुड़चड़े),
सुभाष शिरोडकर (विधायक, शिरोदा),
रोहन खुंटे (विधायक, परवरिम),
अतानासियो मोनसेराटे (विधायक, पणजी),
गोविंद गौडे (विधायक, प्रियोल) को मंत्री पद की शपथ दिलाई।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मनोनीत मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने पणजी के श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम पहुंच गए हैं। वहीं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. पी. नड्डा, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी प्रमोद सावंत के पणजी में शपथ ग्रहण समारोह स्थल पहुंचे।
प्रमोद सावंत ने राज्यपाल को मंत्रिपरिषद नियुक्त करने का आदेश सौंपा गोवा के मनोनीत मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने राजभवन में राज्यपाल को मंत्रिपरिषद नियुक्त करने का आदेश सौंपा। भाजपा विधायक विश्वजीत राणे, मौविन गोडिन्हो, रवि नाइक, नीलेश कैबराल, सुभाष शिरोडकर, रोहन खौंटे, अतानासियो मोनसेरेट और गोविंद गौडे मंत्रियों के रूप में शपथ लेंगे।