यूपी : कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम गुरुवार को रामपुर में आजम खान के परिवार से मिले। प्रमोद कृष्णम यहां करीब डेढ़ घंटे तक रुके और इफ्तारी की। इस दौरान प्रमोद कृष्णम ने कहा, ’25 अप्रैल को सीतापुर जेल में आजम से मुलाकात की बातें साझा की राजनीतिक तूफान आ जाएगा।’
उन्होंने आरोप लगाया कि अखिलेश यादव और CM योगी आजम खान के मामले में आपस में मिले हुए हैं। आजम के साथ जितनी नाइंसाफी हुई है, चाहे उनकी पार्टी की तरफ से, वह खुद जेल से बाहर आकर बताएंगे।
प्रमोद कृष्णम ने कहा, ‘समाजवादी पार्टी अपने फर्ज को अदा करने से चूक गई है। जब किसी के दिल को ठेस पहुंचती है, तभी वह किसी से मिलने को मना करता है। यह एक बड़ा इशारा है। उनके बाहर आने के बाद देश की सियासत में एक बड़ा बदलाव होगा। आजम खान की रिहाई आज नहीं तो कल हो जाएगी। सरकार ने उनके साथ जो नाइंसाफी की है, उसका फैसला भी जल्द आएगा।’
कांग्रेस नेता प्रमोद ने कहा कि सरकार ने राजनीतिक विरोधियों के साथ दुश्मनों जैसा सुलूक किया है। यह सरकार का बड़ा गुनाह है। सरकार आजम खान को अपना बड़ा दुश्मन मानती है। उन्होंने कहा योगी जी साधु हैं, और मुख्यमंत्री भी हैं। वह झूठ नहीं बोलेंगे। सरकार को अपने सभी फैसले पर पुनर्विचार करना चाहिए। सरकार की ओर से लगाए गए मुकदमों को रद्द कर देना चाहिए।
उन्होंने कहा कि आजम पर की जा रही ज्यादतियों की वजह मुझे समझ नहीं आ रही है। क्या उनका गुनाह यह है कि उन्होंने यूनिवर्सिटी बनाई है? क्या उन्होंने कभी झूठ नहीं बोला? क्या वह मुसलमान हैं, यह उनका गुनाह है? उन्होंने शिक्षा की बात की। समाजवादी पार्टी में मुलायम सिंह का ध्यान कहां रखा गया, जो आजम खां का ध्यान रखेंगे। मुस्लिमों से दूर होने की वजह सपा के कर्मों का फल है।
अखिलेश यादव शिवपाल को बीजेपी में भेजना चाहते हैं। मुलायम सिंह, पीएम मोदी को प्रधानमंत्री बनने पर आशीर्वाद देते हैं। समाजवादी पार्टी में क्या हो रहा है, यह तो नहीं मालूम, लेकिन इतना जरूर कहेंगे कि शीशे में बल आ चुका है।