नई दिल्ली : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान दो दिनों के दिल्ली दौरे पर आए हुए हैं। इस दौरान उन्होंने दिल्ली मॉडल देखा, स्कूल, अस्पतालों का दौरा किया और कहा कि अब दिल्ली मॉडल को पंजाब में भी लागू किया जाएगा। मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिल्ली और पंजाब के बीच 'नॉलेज शेयरिंग एग्रीमेंट' हुआ है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 'नॉलेज शेयरिंग एग्रीमेंट को लेकर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट
पंजाब : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान सोमवार को दो दिवसीय दौरे पर दिल्ली पहुंचे है। इसी बीच मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कालकाजी में डॉ. बीआर अंबेडकर स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस का दौरा किया। इस दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया भी मौजूद रहे। पंजाब के सीएम के इस दौरे का लक्ष्य है कि वह यहां की व्यवस्था को समझें और इसी के आधार पर पंजाब में भी स्कूलों की स्थिति में
चंडीगढ़ : नए मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अपना वादा निभाते हुए आज पंजाब के लोगों को खुशखबरी दे दी। उन्होंने घरों के लिए 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने का ऐलान कर दिया। इस वादे के मुताबिक, उनकी सरकार 1 जुलाई से मुफ्त बिजली मुहैया कराएगी। मान ने 14 अप्रैल को ही कहा था कि, वे राज्यवासियों को जल्द ही बड़ी खुशखबरी देंगे। मान ने कहा था, "बस 2 दिन का इंतजार करें। 16 तारीख को हम पंजाब के लोगों को एक बड़ी खुशख
लहरा : आम आदमी पार्टी की सरकार बने एक महीना भी नहीं हुआ कि विधायकों को जान से मार डालने की धमकियां मिलने लगी हैं। आम आदमी पार्टी के विधायक बरिंदर गोयल को फोन कर गोली मारने की धमकी दी गई है। बरिंदर गोयल पंजाब के लहरा से विधायक हैं। विधायक बरिंदर गोयल ने बताया कि, "किसी ने फोन करके मुझे 2 दिन में गोली मारने की धमकी दी है। धमकी देने वाला गालियां भी बक रहा था। इस मामले में हमने पुलिस से मांगी है।"
पंजाब : पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार आने के बाद फैसलों का दौर जारी है. एंटी करप्शन हेल्पलाइन जारी करने और संविदा कर्मियों की नौकरी पक्के के करने वादे को पूरा करने के बाद अब पंजाब सरकार ने विधायकों की पेंशन पर अहम फैसला किया है. पंजाब के सीएम भगवंत मान ने निर्देश दिए हैं कि अब राज्य के विधायकों को सिर्फ एक ही पेंशन मिलेगी. इस निर्देश के बाद विधायकों को दी जाने वाली पेंशन के फार्मूले में बदल
पंजाब : पंजाब के मुख्यमंत्री का पद संभालने के बाद भगवंत मान आज पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद मोदी से मिलने पहुंचे। जानकारी के मुताबिक इस मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री भगवंत मान प्रधानमंत्री के सामने राज्य के कई अहम मुद्दे उठाया और पंजाब के विकास के लिए केंद्र से मदद मांगी। वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने सीएम मान को हर संभव मदद का भरोसा दिया। इससे पहले भगवंत मान ने ट्वीट कर बताया था कि उन्होंने पीएम और
नई दिल्ली : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने राज्य में बड़ा ऐलान किया है. भगवंत मान ने पंजाब में सरकारी विभाग के अंदर ठेके पर या संविदा के आधार पर नौकरी कर रहे 35 हजार स्टाफ को स्थायी करने की घोषणा की है. उन्होंने कहा है कि पंजाब में ग्रुप सी और ग्रुप डी के तहत अनुबंध के आधार पर काम करने वाले 35 हजार कर्मचारियों की सर्विस को नियमित कर दिया जाएगा. पंजाब के सीएम मान ने इसे ऐतिहासिक निर्णय बताते
नई दिल्ली : पंजाब विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत हासिल करने के बाद आम आदमी पार्टी ने राज्यसभा चुनाव के लिए पंजाब से पांच नामों का ऐलान कर दिया है। राज्यसभा चुनाव के लिए क्रिकेटर हरभजन सिंह, दिल्ली के विधायक और पंजाब के सह-प्रभारी राघव चड्ढा, डॉ. संदीप पाठक, संजीव अरोड़ा और लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के चांसलर अशोक मित्तल का नाम शामिल है। गौरतलब है कि पंजाब में राज्यसभा की जिन पांच सीटों के लिए च
पंजाब : पंजाब में आज भगवंत मान कैबिनेट का शपथ ग्रहण हो गया है. मान कैबिनेट में कुल 10 मंत्री शामिल हुए हैं. चंडीगढ़ में हुए इस कार्यक्रम में राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने सभी नेताओं को मंत्री पद की शपथ दिलाई. शपथ ग्रहण करने के बाद सभी मंत्रियों ने राज्य के मुख्यमंत्री भगवंत मान से मुलाकात की. बड़ी खबर यह है कि कैबिनेट की पहली बैठक दोपहर दो बजे होगी, जिसमें सरकार कोई बड़ा फैसला ले सकती है. आम
पंजाब : आम आदमी पार्टी के नेता भगवंत मान ने एक विशाल समारोह में पंजाब के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के एक दिन बाद राज्य विधानसभा में एमएलए के सदस्य के रूप में शपथ ली। शपथ लेने के बाद पंजाब के सीएम भगवंत मान ने 'इंकलाब जिंदाबाद' के नारे लगाए। इनके अलावा पंजाब के नवनिर्वाचित विधायकों को प्रोटेम स्पीकर डॉ इंदरबीर सिंह निज्जर ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई है। बता दें कि पंजाब में आम आ
पंजाब : आम आदमी पार्टी पंजाब से पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह को राज्यसभा भेज सकती है। सूत्रों के मुताबिक, मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब की नवगठित राज्य सरकार हरभजन सिंह को एक खेल विश्वविद्यालय की कमान भी सौंप सकती है। बता दें कि भगवंत मान ने जालंधर में खेल विश्वविद्यालय स्थापित करने का वादा किया था। पंजाब में खेलों को बढ़ावा देने के लिए सीएम भगवंत मान फैसला लेंगे। बता दें कि पंजाब
पंजाब : भगवंत मान ने आज बुधवार को पंजाब के नए मुख्यमंत्री के पद की शपथ ले ली. उन्हें पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. मान पंजाब के 17वें मुख्यमंत्री बन गए जबकि कार्यकाल के हिसाब से वे राज्य के 25वें सीएम हैं. सरदार भगत सिंह के पैतृक गांव खटकर कलां में भव्य शपथ ग्रहण समारोह हुआ. हालांकि शपथ ग्रहण समारोह तय समय से देरी से शुरू हुआ, लेकिन बड़ी संख्या में लोग
पंजाब : पंजाब में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने गुरुवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने ट्वीट कर यह इस्तीफा कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को भेजा। सिद्धू का यह इस्तीफा सोनिया गांधी द्वारा पांचों राज्यों में कांग्रेस समितियों के अध्यक्षों के इस्तीफे की तुरंत मांग के बाद किया गया है। चर्चा है कि जल्द ही अन्य चार राज्यों के कांग्रेस अध्यक्ष भी सोनिया गांधी को अपना
पंजाब : पंजाब के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित से मुलाकात की। इस दौरान आप नेता भगवंत मान ने राज्य के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित को सरकार बनाने का दावा पेश किया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, भगवंत मान 16 मार्च दिन बुधवार को पंजाब के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे। रिपोर्ट के अनुसार, पंजाब के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि मैं आज पंजाब के राज्
पंजाब : पंजाब विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली हार के बाद चरणजीत सिंह चन्नी ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। चन्नी ने बताया मैंने राज्यपाल को अपना इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने मुझे और कैबिनेट को नई सरकार के शपथ ग्रहण तक रहने के लिए कहा। मैं लोगों के जनादेश को स्वीकार करता हूं। गौरतलब है कि पंजाब विधानसभा चुनाव में आप आदमी पार्टी ने कांग्रेस को बुरी तरह से पछाड़ दिया है। कांग्रेस
पंजाब : पंजाब में आम आदमी पार्टी ने शानदार प्रदर्शन दिखाया है. रुझानों में पंजाब ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. इसके साथ ही आम आदमी पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाना शुरू कर दिया है. हर तरफ लोगों में ख़ुशी की लहर दौड़ गयी है. मुंबई के आप कार्यालय में भी पंजाब का किला फतेह करने पर जश्न मनाया जा रहा है. इससे पहले पंजाब में आम आदमी पार्टी के बेहतर प्रदर्शन पर दिल्ली में AAP ऑफिस के
पंजाब : पंजाब विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की लहर के आगे सत्ताधारी कांग्रेस का सुपड़ा साफ होता दिख रहा है. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने अपनी हार को स्वीकार कर लिया है. नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा है कि पंजाब के लोगों ने जो फैसला किया है वह स्वीकार है. सिद्धू ने आम आदमी पार्टी को जीत की बधाई भी दी है. नवजोत सिंह सिद्धू ने ट्वीट कर कहा, ''लोगों की आवाज भगवान की आवाज ह
पंजाब : रविवार को विधानसभा चुनाव होने है। इसी के मद्देनजर आम आदमी पार्टी राज्य में अपनी सरकार बनाने के लिए पुरजोर कोशिश कर रही है। इसी बीच आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने चुनाव से ठीक एक दिन पहले बड़ा दाव खेला है। मुख्यमंत्री केजरीवाल शनिवार को रजोकरी के राजकीय कन्या विद्यालय से दिल्ली के 240 सरकारी स्कूलों में 12,430 नए स्मार्ट क्लासरूम का उद्घाटन किया है
नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण के लिए और पंजाब में सभी 117 विधानसभा सीटों के मतदान के लिए लिए चुनाव प्रचार आज थम गया है। प्रचार के आखिरी दिन तमाम दिग्गज नेताओं धुंआधार प्रचार किया। आपको बता दें कि यूपी में तीसरे चरण के लिए 59 सीटों पर और पंजाब में 117 सीटों के लिए 20 फरवरी को ही मतदान होगा। यूपी में कुल सात चरण में चुनाव संपन्न होंगे। वहीं पंजाब में सिर्फ एक ही चरण में मतदान होगा। उ
पंजाब : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को पंजाब के फाजिल्का में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने विरोधियों पर निशाना साधा। बीजेपी ट्विटर के मुताबिक, पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि इस चुनाव में पंजाब में ये मेरी आखिरी सभा है। मैं बीते कुछ दिनों में पंजाब के अलग अलग क्षेत्रों में गया हूं। पूरे पंजाब में आज एक ही आवाज उठ रही है, भाजपा को जीताना है, एनडीए को
पटियाला : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को पंजाब में चुनावी प्रचार के दौरान कहा कि वह झूठे वादे नहीं कर पाएंगे. उन्होंने कहा कि अगर कोई झूठे वादे सुनना चाहता है, तो उसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और अकाली दल के नेता सुखबीर सिंह बादल के भाषणों को सुनना चाहिए. पटियाला जिले के राजपुरा में ‘नवी सोच नवा पंजाब’ टाइटल से एक चुनावी रैली को संबोधित करते हु
पंजाब : पंजाब में सीएम पद के उम्मीदवार के नाम पर रविवार को कांग्रेस पार्टी ने मुहर लगात हुए चरणजीत सिंह चन्नी के नाम का ऐलान किया। राहुल गांधी ने लुधियाना की रैली में चन्नी के नाम का ऐलान किया। इस दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू भी मौजूद रहे। चन्नी के नाम के ऐलान के बाद उन्होंने पहला बयान देते हुए कहा कि ये चुनाव पंजाब की जनता लड़ेगी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, लुधियाना में च
चंडीगढ़ : आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह पांच साल पहले पंजाब के लोगों से किए गए वादों को पूरा करने में विफल रहे हैं। अमृतसर में संवाददाताओं से बात करते हुए केजरीवाल ने कहा कि राहुल गांधी ने पंजाब आने में देर कर दी है। दरअसल वह पंजाब की जनता को मुंह नहीं दिखा सकते क्योंकि वह 5 साल प
पंजाब : पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट ने कोरोना के एक बार फिर बढ़ते संक्रमण को देखते हुए महत्वपूर्ण आदेश जारी करते हुए कहा कि फिर बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव केस सामने आ रहे हैं। ऐसे में अदालतें नियमित तौर पर काम नहीं कर पा रही हैं लिहाजा हाईकोर्ट ने पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ को एक बार फिर आदेश दे दिए हैं कि 28 फरवरी तक छोटे-मोटे अपराधों में जब तक कानून व्यवस्था का संकट न हो गिरफ्तारियां न की जा
पंजाब : भारत में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा। गणतंत्र दिवस से पहले पंजाब में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं। 18 जनवरी को सीमा सुरक्षाबल के जवानों ने एक ड्रोन का पता लगाया। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, यह ड्रोन अमृतसर सेक्टर के एओआर में आईबी से लगभग 200 मीटर और बीएस फेंस से 50 मीटर की दूरी पर था। बीएसएफ के पंजाब फ्रंटियर ने आज इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि बरामद किया ग
पंजाब : दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आगामी पंजाब विधानसभा चुनावों के लिए भगवंत मान को मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित किया है। केजरीवाल ने पिछले हफ्ते एक फोन नंबर जारी किया था और पंजाब के लोगों से यह बताने के लिए जवाब देने को कहा था कि वे आप के मुख्यमंत्री पद के चेहरे के रूप में किसे देखना चाहते हैं। उसी प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा था
पंजाब : प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा में चूक का मामला तूल पकड़ चुका है। पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रास्ते में बाधा उत्पन्न करने के आरोप में 150 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। जानकारी के अनुसार, ये एफआईआर फिरोजपुर जिले के कुलगढ़ी पुलिस थाने में दर्ज की गई है। एफआईआर में पुलिस ने मोगा-फिरोजपुर रोड पर प्यारेआणा फ्लाईओवर पर जाम लगाने वालों को आरोपी बनाया गया है। मीडिया में
पंजाब : पंजाब के फिरोजपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने एक बार फिर दोहराया है कि प्रधानमंत्री की जान को किसी भी तरह का कोई खतरा नहीं था. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार इस मामले को तूल देकर राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाना चाहती है. उन्होंने कहा कि अगर राज्य में गोली चलेगी तो पहली गोली मैं खाऊंगा. चरणजीत सिंह चन्नी ने के
पंजाब : अमृतसर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इटली के रोम से आई एयर इंडिया की फ्लाइट में 182 पैसेंजर सवार थे। विमान में 100 यात्री निकले कोरोना संक्रमित मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पंजाब के अमृतसर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इटली के रोम से एक फ्लाइट गुरुवार को लैंड हुई। इस फ्लाइट में 182 यात्री सवार थे। जिसमें से अभी तक 100 यात्री कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। सभी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। एयरपोर्ट पर उतरन
पंजाब : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को पंजाब पहुंचे, जहां उन्हें फिरोजपुर में एक रैली को संबोधित करना था। लेकिन एन मौके पर खराब मौसम के चलते पीएम सड़क मार्ग से रैली के लिए रवाना हुए। लेकिन रास्ते में ही उनका काफिला 20 मिनट तक फ्लाइओवर पर फंसा रहा। पीएम की सुरक्षा में हुई चूक पर पंजाब सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। पंजाब सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने पीसी के दौरान कहा कि मुझे आ
पंजाब : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पंजाब के फिरोजपुर में होने वाली आज की रैली रद्द हो गई है. पीएम मोदी दिल्ली वापस लौट रहे हैं. केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने इस पूरे मामले पर पंजाब सरकार से रिपोर्ट मांगी है. कृषि कानून रद्द होने के बाद पीएम मोदी का यह पंजाब का पहला दौरा था, जब वे वहां के लोगों को संबोधित करते. इस रैली में पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह को भी शामिल होना था. पंजाब के फिरो
पंजाब : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कृषि कानूनों को रद्द करने के बाद पहली बार पंजाब के फिरोजपुर पहुंच रहे हैं। यहां वह 42 हजार 750 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों का शिलान्यास करेंगे। यह जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय ने दी है। मिली जानकारी के अनुसार पीएम मोदी के आने से पहले फिरोजपुर जिले में करीब 10 हजार सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है। खास बात यह है कि केंद्र सरकार द्वारा कृषि
चंडीगढ़ : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत अंतरिक्ष क्षेत्र में इस तरह के सुधार कर रहा है, जिसके बारे में पहले सोचा तक नहीं गया था। उन्होंने कोविड-19 महामारी के दौरान जांच से लेकर डेटा-हस्तांतरण और विश्लेषण करने में विश्व को जोड़े रखने में अंतरिक्ष क्षेत्र द्वारा निभाई गई भूमिका को रेखांकित करे हुए यह कहा। चंडीगढ़ विश्वविद्यालय में 'कल्पना चावला सेंटर फॉर रिसर्च इन स्पेस साइंस एंड टेक्नो
पंजाब : विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी की राह पर चलते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि हमारी सरकार बनने पर हर महीने महिलाओं को 2000 रुपये दिए जाएंग। बीते दिनों आप पार्टी ने भी महिलाओं के एक हजार रुपये देने का वादा किया था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पंजाब की कांग्रेस सरकार प्रतिमाह 2 हजार रुपए देगी और वहीं साल में 8 सिलिंडर देगी। पंजाब में कां
चंडीगढ़ : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी पंजाब में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अगले साल मोगा से पार्टी के चुनाव प्रचार की शुरुआत करेंगे। राहुल गांधी 3 जनवरी को मोगा में पहली चुनावी रैली के साथ ही पार्टी के चुनावी अभियान को रफ्तार देंगे। माना जा रहा है कि यह रैली मोगा के किल्ली चहलान गांव में होगा, जहां पर स्थानीय कांग्रेस के नेताओं ने रैली की तैयारी पहले ही शुरू कर दी है। कैबिनेट मंत्
लुधियाना : लुधियाना कोर्ट ब्लास्ट को लेकर आज चंडीगढ़ में पंजाब के डीजीपी सिद्धार्थ चट्टोपाध्याय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान डीजीपी ने दावा किया कि हमने इस मामले को 24 घंटों के अंदर सुलझा दिया. उन्होंने बताया कि इस ब्लास्ट केस के आरोपी का कोर्ट में ट्रायल चल रहा था. उन्होंने कहा कि राज्य में आतंक-माफिया और ड्रग्स एक चुनौती है. डीजीपी सिद्धार्थ चट्टोपाध्याय ने कहा, ''लुधियाना ब्लास्ट बहुत श
लुधियाना : पंजाब के लुधियाना से धमाके की खबर आई है। लुधियाना जिला एवं सत्र न्यायालय की 6 मंजिला इमारत में सुबह करीब 12 बजकर 22 मिनट पर जोरदार धमाका हुआ। धमाका कोर्ट की तीसरी मंजिल पर कोर्ट नंबर के पास बाथरूम में हुआ। अब तक 2 लोगों के मारे जाने और कुछ अन्य के घायल होने की खबर है। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। जहां उनका इलाज किया जा रहा है. हालांकि, हताहतों की पुष्टि नहीं हुई है। यह धमाक
नई दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस ने मिलकर चंडीगढ़ का बेड़ा गर्क कर दिया है. 24 दिसंबर को होने वाले चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव से पहले एक जनसभा को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली की तरह चंडीगढ़ में भी पानी का बिल जीरो करेंगे. उन्होंने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए पूरे चंडीगढ़ शहर में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. उन्होंन
पंजाब : सीमा सुरक्षाबल ने शुक्रवार देर रात पंजाब के फिरोजपुर इलाके में सीमा के पास एक चीन में बना पाकिस्तानी ड्रोन पकड़ा. इस तरह पाकिस्तान की ड्रोन वाली एक और साजिश का पर्दाफाश हुआ है. बीएसएफ ने दावा किया कि पकड़ा गया ड्रोन मेड इन चाइना यानी चीन का बना हुआ था. ड्रोन पाकिस्तान की ओर से भारतीय इलाके में घुसा था. सूचना मिलते ही बीएसएफ के सीनियर अधिकारी मौके पर पहुंचे. इसके बाद पूरे इलाके में व्या
पंजाब : भारतीय क्रिकेट टीम के सफल गेंदबाज हरभजन सिंह कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं. पूर्व क्रिकेटर और पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने ट्वीटर पर हरभजन के साथ एक तस्वीर शेयर की है. सिद्धू ने इस तस्वीर कैप्शन... भावनाओं से भरी तस्वीर लिखा है. सोशल मीडिया पर वायरस इस तस्वीर से राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है. इससे हरभजन सिंह के कांग्रेस में शामिल होने
नई दिल्ली : भारत की हरनाज संधू ने 'मिस यूनिवर्स 2021' का खिताब जीत कर देश का नाम ऊंचा कर दिया है। हरनाज़ संधू को 'मिस यूनिवर्स 2021' का ताज पहनाया गया है। ये तीसरी बार है जब किसी भारतीय को ये खिताब मिला हो, इससे पहले लारा दत्ता और सुष्मिता सेन ने भारत के लिए 'मिस यूनिवर्स का खिताब जीता था। 21 साल की हरनाज ने मिस यूनिवर्स के 70वें एडिशन में टॉप 3 फाइनलिस्ट में एंट्री की थी। 'मिस यूनिवर्स' का य
पंजाब : आम आदमी पार्टी ने पंजाब के आगामी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर उम्मीदवारों की दूसरी सूची की घोषणा कर दी है। इस लिस्ट में 30 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा पार्टी की तरफ से की गई है। पार्टी ने इससे पहले 10 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी। अरविंद केजरीवाल ने अपने वादे के बाद मंगलवार को पंजाब में रजिस्ट्रेशन अभियान शुरू किया कि 2022 के विधानसभा चुनावों के बाद अगर उनकी पार्टी पंजाब में
अमृतसर : आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पंजाब आए हुए हैं। यहां केजरीवाल ने कई चुनावी घोषणाएं की हैं। इसके साथ ही उन्होंने पंजाब की सत्तारूढ़ पार्टी कांग्रेस व विपक्षी दल भाजपा पर करारे हमले किए हैं। केजरीवाल ने आज कांग्रेस पर बोलते हुए कहा कि, बहुत से कांग्रेसी हमारे संपर्क में हैं। मगर हम उन्हें अपने साथ नहीं ले रहे, क्योंकि हम कचरा नहीं उठाना चाहत
चंडीगढ़: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सोमवार को पंजाब के मोगा में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने बड़ा ऐलान करते हुए राज्य में सरकार बनने पर वह पंजाब की हर महिला को हर महीने एक हजार रुपये देंगे। केजरीवाल ने कहा, 'अगर हम वर्ष 2022 में पंजाब में सरकार बनाते हैं, तो हम राज्य की हर उस महिला को, जिसकी उम्र 18 साल से अधिक है, 1000 रुपये प्रति माह देंगे। अगर किसी परिवार में 3 मह
करतारपुर : कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को अपना बड़ा भाई बताया, जिसके बाद उनके बयान पर विवाद हो गया. बीजेपी ने सिद्धू पर जमकर हमला बोला. अब इस पूरे मामले पर सिद्धू ने एक बार फिर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि दोनों हाथों से ताली बजती है. लोग छोटी छोटी बात पकड़ लेते हैं. नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा, "हमारे पीएम मोदी जी और उनके पीएम इमरान खान साहब
नई दिल्ली : केंद्र सरकार ने 17 नवंबर से करतापुर साहिब कॉरिडोर को फिर से खोलने का निर्णय लिया है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘एक बड़ा फैसला लिया गया है, जिससे बड़ी संख्या में सिख तीर्थयात्रियों को लाभ होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार ने कल यानी कि 17 नवंबर से करतारपुर साहिब कॉरिडोर को फिर से खोलने का फैसला किया है. ये निर्णय श्री गुर
चंडीगढ़ : पंजाब कांग्रेस में अंदरूनी कलह खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। कांग्रेस नेता नवोजत सिंह सिद्दू पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी पर लगातार हमलावर हैं। इसी बीच शुक्रवार को पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने अपना इस्तीफा वापस ले लिया है। नवजोत सिंह सिद्धू ने हालांकि कामकाज संभालने के लिए शर्त रख दी है। इस्तीफा वापस लेते हुए नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि नए एडवोकेट जनरल क
अंबाला : लखीमपुर खीरी का विवाद थमने से पहले ही हरिय़ाणा के अंबाला से भी ऐसी ही एक घटना सामने आई है. बीजेपी नेताओं का विरोध करने पहुंचे किसान पर गाड़ी चढ़ाई गई. इसमें किसान जख्मी हो गया. कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि कुरुक्षेत्र के बीजेपी सांसद नायब सैनी के काफिले ने अंबाला में विरोध कर रहे किसान पर गाड़ी चढ़ाई है. अंबाला के नारायणगढ़ की इस घटना को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी पर निशाना साधा है. यू
नई दिल्ली : केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी ने दावा किया कि कांग्रेस बिना ड्राइवर की गाड़ी हो गई है या जो ड्राइवर बैठा है वो स्वयं ही नहीं सोच रहा कि गाड़ी किधर ले जानी है. इसी क्रम में उन्होंने कैप्टन अमरिंदर सिंह को अपमानित किया और फिर नवजोत सिंह सिद्धू को प्रदेश अध्यक्ष बनाया. अजय मिश्रा टेनी ने कहा कि सिद्धू ऐसी ही मानसिकता के व्यक्ति रहे हैं. उनके काम करने की शैली असंतुलित आदमी
पंजाब : पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के इस्तीफे के बाद अब उनके विरोधी सहयोगी रहे नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब कांग्रेस इकाई के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। नवजोत सिंह सिद्धू के इस्तीफे की वजह का पता तो नहीं चल पाया है लेकिन उन्होंने कहा है कि वह कांग्रेस में बने रहेंगे। सिद्धू ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को लिखे एक पत्र में इस्तीफा देते हुए लिखा कि वह कांग्रेस के सदस्य बने रहे