नई दिल्ली : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और विश्व चैंपियन भारोत्तोलक मीराबाई चानू को प्रतिष्ठित राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार जबकि भाला फेंक के स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा और धाविका हिमा दास सहित 18 खिलाडिय़ों को अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया। राष्ट्रपति भवन के अशोका हॉल में आयोजित समारोह में सभी की निगाहें कोहली पर टिकी थी जो सचिन तेंदुलकर (1997-98) और महे
नई दिल्ली : देश के सर्वोच्च खेल सम्मान खेल रत्न के लिए भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली और विश्व चैम्पियन महिला भारोत्तोलक मीराबाई चानू का नाम फाइनल हो गया है। राष्ट्रपति भवन में 25 सितंबर को होने वाले विशेष कार्यक्रम में इन दोनों प्लेयर्स को सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा, 20 प्लेयर ऐसे होंगे जिन्हें उनकी उपलब्धियों के लिए अर्जुन पुरस्कार दिया जाएगा। खिलाड़ियों के कोचों को भी द्रोणाचार्य अवॉ
गाले : भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज ने सबसे ज्यादा एकदिवसीय मैचौं में कप्तानी करने का विश्व रिकॉर्ड अपने नाम किया है। मिताली ने 118 एकदिवसीय मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी की है। मिताली ने मंगलवार को आईसीसी महिला चैंपियनशिप में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए मैच में भारत की कप्तानी करने के साथ यह रिकॉर्ड अपने नाम किया। मिताली ने इंग्लैंड की पूर्व कप्तान चार्लोट एडवर्ड के 117 वनडे
नई दिल्ली : रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) फ्रेंचाइजी अगले सीजन से पहले कुछ चौंकाने वाले बदलाव कर रही है। उन्होंने पहले ही गैरी कर्स्टन को अपने कोच के रूप में डैनियल विटोरी की जगह नियुक्त किया है और कोचिंग स्टाफ में आशीष नेहरा को बरकरार रखा है। हालांकि उन्होंने विराट कोहली की जगह टीम के कप्तान के रूप में पूर्व दक्षिण अफ़्रीकी क्रिकेटर एबी डिविलियर्स को नियुक्त करके अभी तक का सबसे बड़ा बदलाव कि
नई दिल्ली : एशियन गेम्स में स्वर्ण पदक जीतने वाली गोल्डन गर्ल विनेश फोगाट ने भारत लौटते ही सगाई कर ली है। विनेश ने अपने प्रेमी सोमवीर राठी को एयरपोर्ट पर ही रिंग पहनाकर अपनी सगाई का ऐलान कर दिया। विनेश फोगाट एशियाई खेलों में गोल्ड जीतने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान हैं। विनेश फोगाट ने जापान की यूपी इरी को एक तरफा मुकाबले में 6-2 से करारी शिकस्त देते हुए स्वर्ण पदक जीता है। बता दें कि बीते शनिव
नई दिल्ली: भारत की किशोर निशानेबाज राही जीवन सारनाबोत ने अपना अच्छा प्रदर्शन कर जारी रखते हुए 18वें एशियाई खेलों में बुधवार को महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल निशानेबाजी स्पर्धा के फाइनल में गोल्ड मेडल जीत लिया है। एशियाई खेलों में यह भारत के लिए 4 स्वर्ण पदक है। भारत की युवा महिला निशानेबाज राही जीवन सारनाबोत ने 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक अपने नाम किया। राही ने बेहद रोचक मुकाबले में थाईलै
नई दिल्ली : गौतम गंभीर भले ही क्रिकेट के मैदान से बाहर चल रहे हों, लेकिन जल्द ही वह राजनीति में अपनी नई पारी की शुरुआत कर सकते हैं। गौतम गंभीर को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नई दिल्ली से टिकट दे सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भाजपा ने दिल्ली में अपनी पकड़ बनाने के लिए गौतम गंभीर के तौर पर ऐसा चेहरा चुना है, जो वहां का हो और उसकी लोकप्रियता भी लोगों में नजर आए। हालांकि आधिकारिक तौर पर इस बा
नई दिल्ली : भारत के लक्ष्य श्योरण ने 18वें एशियाई खेलों की पुरूष ट्रैप स्पर्धा में शानदार प्रदर्शन करते हुए सोमवार को रजत पदक जीत लिया जबकि इसी स्पर्धा में अनुभवी मानवजीत सिंह संधू को चौथा स्थान मिला। भारत को निशानेबाजी में यह तीसरा पदक है। इससे पहले दीपक ने आज ही 10 मीटर एयर राइफल में रजत पदक जीता था। भारत की अपूर्वी चंदेला और रवि कुमार की जोड़ी ने कल कांस्य पदक हासिल किया था। 19 साल के लक्ष्
नई दिल्ली : उच्चतम न्यायालय के निर्देशों के अनुसार बीसीसीआई के नए संविधान को औपचारिक तौर पर अपनाए जाने और चुनाव प्रक्रिया शुरू होने के बाद एमएसके प्रसाद की अगुवाई वाली तीन सदस्यीय चयनसमिति का कार्यकाल बढ़ने की संभावना नहीं है। मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा की अगुवाई वाली उच्चतम न्यायालय की पीठ ने गुरुवार को सीनियर, जूनियर और महिलाओं के लिए फिर से पांच सदस्यीय चयनसमिति के पुराने ढांचे को अपनाने का
जामनगर : टीम इंडिया के क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी रीवाबा पर एक पुलिस कांस्टेबल ने हमला कर घायल कर दिया जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस अधीक्षक प्रदीप शेजुल ने बताया कि रवींद्र जडेजा के इस पैतृक शहर में कल शाम रीवाबा की चार पहिया गाड़ी यहां सी डिवीजन थाने के कांस्टेबल संजय की मोटरसाइकिल से टकरा गयी। इसके बाद उसने रीवाबा पर सरेआम हमला कर दिया और उन्हें घायल कर दिया। उन्होंने बता
नई दिल्ली : सेल्फी, दिलों का शूटर और आफरीन फातिमा जैसे गानों से चर्चा में आईं। ढिंचैक पूजा एक बार फिर नए वीडियो के साथ सामने आई हैं। इस बार पूजा ने IPL की टीम Chennai Superkings को सपोर्ट करते हुए एक गाना शेयर किया है, जिसमें वो टीम को चीयर करती दिख रही हैं। उनके इस वीडियो को देखकर लोग तरह तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। बता दें कि बेसुरे गाने गाकर ढिंचैक पूजा रातोंरात चर्चा में आ गई थी
गोल्ड कोस्ट: ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में चल रहे 21वें कॉमनवेल्थ गेम्स के 10वें दिन भारत के लिए स्वर्णिम दिन रहा। शनिवार को सबसे पहले भारत की महिला मुक्केबाज मैरी कॉम ने 48 किलोग्राम वर्ग में गोल्ड मेडल जीतकर भारत के लिए सुनहरी शुरुआत दी। बॉक्सिंग में पुरुषों के 75 किलोग्राम भारवर्ग में भारत के विकास कृष्ण ने गोल्ड जीता है. फाइनल में उन्होंने कैमरून के वेल्फ्रेड सेई को 5-0 से शिकस्त दी. इसके
नई दिल्ली : ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में 21वां कॉमनवेल्थ गेम्स खेले जा रहे है, इन खेलों में भारत ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। एक बार फिर पुरुष 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल में महज 15 साल के भारतीय निशानेबाज अनीश भंवला ने भारत के लिए गोल्ड जीता है। भारत ने अब तक 16 गोल्ड, 8 रजत और 10 कांस्य जीते है। कॉमनवेल्थ गेम्स में इस बार भारतीय निशानेबाजों ने उम्मीद से ज्यादा अच्छा प्रदर्शन किया है।
नई दिल्ली : गोल्ड कोस्ट 21वें राष्ट्रमंडल खेलों में भारोत्तोलन में 56 किलोग्राम श्रेणी में पी गुरूराजा को रजत पदक मिलने के साथ भारत का खाता खुला गया है। भारोत्तोलक गुरूराजा ने रजत जीतकर राष्ट्रमंडल खेलों में भारत का खाता खोला है। गोल्ड कोस्ट भारोत्तोलक पी गुरूराजा ने 21वें राष्ट्रमंडल खेलों में प्रतिस्पर्धा के पहले ही दिन पुरूषों के 56 किलो वर्ग में रजत पदक जीतकर भारत की झोली में पहला पदक डाला।
नई दिल्ली : एक मां अपने बच्चे की खुशी के लिए अपने हर सपने को त्याग देती है। ऐसी ही बहुत सी खबरें हमें आए दिन पढ़ने और सुनने को मिलती रहती है। इस बार सोशल मीडिया में एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है इस तस्वीर में एक महिला अपने बच्चे को ब्रेस्ट फीडिंग कराते दिख रही है। दरअसल, ये महिला कनाडा के अलबर्टा शहर की टीचर और हॉकी प्लेयर हैं। इनका नाम है सेराह स्मॉल। सेराह स्मॉल अपने बच्चे की परवरिश के स
नई दिल्ली : ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में कॉमवेल्थ गेम्स होने जा रहे है, इस कॉमनवेल्थ गेम्स के आयोजको की तरफ से जो लिस्ट दी गई थी उसमें ओलिंपिक मेडलिस्ट भरतीय रेसलर सुशील कुमार का नाम नहीं है। सुशील कुमार का नाम ना होने से भारतीय खेमा भी काफी हैरान है। गुरुवार को गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स की वेबसाइट पर इस लिस्ट को जारी किया गया था। कॉमनवेल्थ गेम्स की वेबसाइट पर एंट्री बाय इवेंट के सेक्शन
सिडनी: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ ने गुरुवार को गेंद से छेड़खानी विवाद के लिए मांफी मांगी है। स्मिथ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कप्तान होने के नाते इस घटना की पूरी जिम्मेदारी ली और अपने किए पर मांफी मांगी। स्मिथ ने कहा, 'अच्छे लोग भी गलती करते हैं। मैंने भी बड़ी गलती की है कि मैंने ये सब होने दिया। मैंने मेरी तरफ से फैसले लेने में गलती की। मैं शर्मिदा हूं और दिल से माफी मांगता हूं। उम्
नई दिल्ली : भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहान ने आज अपने पति के खिलाफ लड़ाई में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की मदद मांगी है। जहान ने अपने पति पर कई आरोप लगाए हैं, जिसमें व्याभिचार, मैच फिक्सिंग से लेकर हत्या का प्रयास भी शामिल है। उन्होंने बैंकशाल कोर्ट में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से हस्तक्षेप करने की मांग करते हुए कहा कि सुलह का कोई सवाल ह
नई दिल्ली : BCCI ने घरेलू क्रिकेटरों की मैच फीस साढ़े तीन गुना की बढ़ा दिया है। रणजी खेलने वाले खिलाड़ियों को पहले हर दिन 10 हजार रु. मिलते थे। इसे बढ़ाकर 35 हजार कर दिया गया है। चार दिन के मुकाबले के बाद 1.40 लाख मिलेंगे जो पहले केवल 40 हजार था। सीनियर वनडे टूर्नामेंट के खिलाड़ियों को हर दिन 10 हजार मिलते थे। अब 35 हजार मिलेंगे। टी20 में पहले 5 हजार दिए जाते थे। अब 17500 रु. मिलेंगे। इसी तरह महिला
नई दिल्ली : भारत ने शारजाह स्टेडियम में खेले गए ब्लाइंड क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल में पाकिस्तान को हराकर खिताब अपने नाम कर लिया है। टीम इंडिया के सामने जीत के लिए 309 रनों का लक्ष्य था जिसे टीम ने आखिरी ओवर में हासिल किया। भारतीय टीम की इस जीत के बाद दिग्गज़ों ने बधाई दी। सचिन ने टीम के जीतने के साथ ही ट्वीट कर लिखा, 'जहां चाह वहां राह...दृड़ संकल्प आपको सबकुछ दिला सकता है। हमारी पूरी टीम को
दुबई: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को 2017 के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी और कप्तान का खिताब दिया गया है। सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी होने के लिए सर गारफील्ड सोबर्स की ट्रॉफी उनके नाम की गई है। क्रिकेट के सभी प्रारूपों में शानदार प्रदर्शन के लिए कोहली को सम्मानित किया गया है। इससे पहले, 2016 में रविचंद्रन अश्विन ने यह उपलब्धि हासिल की थी। कोहली ने 21 सितम्बर, 2016 से 2017 के अंत तक क्वालीफिकेशन
नई दिल्ली : भारतीय टीम के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग हमेशा सुर्खियों में बने रहते है। हाल ही में इंडियन प्रीमियर लीग के बारे में सहवाग ने मिडिया से बात की है। उन्होंने आईपीएल नीलामी में अपनी फ्रेंचाइजी किंग्स XI पंजाब को लेकर भी अपनी निजी राय रखी है। सहवाग ने कहा कि अक्स़र पटेल को रिटेन करने के साथ ही गौतम गंभीर और युज्वेंद्र चहल को 'राइट टू मैच' के तहत रिटेन करने की सलाह को लेकर अप
केप टाउन: भारतीय टीम आज दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ न्यूलैंड्स में पहला टेस्ट मैच खेलने उतरेगी। दोनों टीमों के लिए यह मैच किसी अग्नि परीक्षा से कम नहीं है। भारत के जिम्मे विदेसी जमीं पर अपने रिकार्ड को सुधारने की जिम्मेदारी है तो दक्षिण अफ्रीका के सामने विश्व की बेहतरीन टीम है। भारत ने पिछली नौ टेस्ट सीरीज में जीत दर्ज कर आस्ट्रेलिया के लगातार नौ टेस्ट सीरीज जीतने के विश्व रिकार्ड की बराबरी की है।
नई दिल्ली : ओलंपिक में दो बार के पदकधारी सुशील कुमार ने रविवार को अंतरराष्ट्रीय मंच पर स्वर्णिम वापसी की है. सुशील ने दक्षिण अफ्रीका के जोहानिसबर्ग में चल रही कॉमनवेल्थ रेसलिंग चैंपियनशिप के 74 किग्रा फ्रीस्टाइल वर्ग में न्यूजीलैंड के आकाश खुल्लर को हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया. ग्लासगो कॉमनवेल्थ गेम्स (2014) में स्वर्ण जीतने के बाद यह उनका पहला पदक है. सुशील ने कॉमनवेल्थ स्तर पर अपना पांचवां
स्पोर्टस डेस्क : श्रीलंकाई क्रिकेट टीम को भारत के खिलाफ तीसरे और निर्णायक वनडे से पहले अपने स्टार ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज की फिटनेस की खुशखबरी मिली है। वे रविवार को विशाखापट्टनम में होने वाले मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे। भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज 1-1 की बराबरी पर है और तीसरा मैच जीतकर खिताब पाने के लिए दोनों ही टीमें अपना पूरा दम लगाने उतरेंगी। टीम के स्टार खिलाड़ी और पूर्व कप
नई दिल्ली: भारत के नए रिकार्ड पुरूष बनते जा रहे कप्तान विराट कोहली तीन अलग अलग सीरीज में 600 रन बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। विराट ने श्रीलंका के खिलाफ यहां फिरोजशाह कोटला मैदान में पहली पारी में 243 रन बनाए थे और दूसरी पारी में उन्होंने 50 रन बनाने के साथ ही यह उपलब्धि अपने नाम कर ली। विराट के शानदार करियर में यह तीसरा मौका है जब उन्होंने एक सीरीज में 600 रन पूरे किए हैं। इस सीरी
नई दिल्ली : भारतीय कप्तान विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ तीसरे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट में आज यहां टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। विजय और धवन ने कि शुरुअात ने मैंच कि शुरुआत कर दी है। भारत ने नागपुर में दूसरा टेस्ट जीतने वाली टीम में दो बदलाव करते हुए तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को मौका दिया गया है जबकि तेज गेंदबाज उमेश यादव और सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल ब
नई दिल्ली : भारत की बेटी ने फिर एक बार देश का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है। 23 साल बाद भारत ने वेटलिफ्टिंग में गोल्ड मेडल जीता है। मणिपुर की मीराबाई चानू ने ये बात साबित कर दी की हमारी छोरियां छोरों से कम नहीं हैं। मीराबाई चानू ने भारत को वेटलिफ्टिंग में 23 साल बाद गोल्ड मेडल जिताया और वो विश्व चैंपियन बन गई हैं। IWF WWC 2017 Women's 48kg: 🥇 Chanu Mirabai 🇮🇳 | 194 🥈 Thunya Sukcharoen 🇹🇭 |
नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेटरों के डोप परीक्षण को लेकर नाडा के साथ चल रही तनातनी पर बीसीसीआई की राष्ट्रीय राजधानी में 11 दिसंबर को होने वाली विशेष आम सभा (एसजीएम) में चर्चा की जाएगी. इसके अलावा राजस्थान क्रिकेट संघ का निलंबन समाप्त करना, वर्ष 2019 से 2021 तक तक भविष्य का दौरा कार्यक्रम (एफटीपी) और भंग आईपीएल फ्रेंचाइजी कोच्चि टस्कर्स केरल के मुआवजे का दावा भी एजेंडा भी शामिल है. बीसीसीआई के का
नई दिल्ली : गोपी थोनाकल एशियाई मैराथन चैंपियनशिप जितने वाले पहले भारतीय पुरुष बने है। थोनाकल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहला स्थान हासिल किया है और आप को बता दे की धावक ने कुल दो घंटे 15 मिनट और 48 सेकेंड का समय निकालकर गोल्ड मेडल हासिल किया। इस जीत के साथ ही वह भारत की तरफ से इस खिताब को जीतने वाले पहले धावक बन गए हैं। आपको बता दे की केरल के 29 वर्षीय गोपी अगस्त में विश्व चैंपियनशिप में दो घ
नई दिल्ली : भारत ने एक बार फिर से कबड्डी में अपनी बादशाहत साबित करते हुए ईरान में आयोजित एशियाई कबड्डी प्रतियोगिता में पुरुष और महिला दोनों वर्गों में खिताब अपने नाम किए। भारत ने पुरुष वर्ग में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को एकतरफा अंदाज में 36-22 से पीट दिया जबकि महिला वर्ग में भारत ने कोरिया को 42-20 से धूल चटा दी। टूर्नामेंट में अजय ठाकुर ने शानदार प्रदर्शन किया। पहली बार बतौर कप्तान टीम
नई दिल्ली : चैम्पियन मैरी कॉम ने एशियन बॉक्सिंग चैम्पियनशिप का पांच बार की वर्ल्ड गोल्ड मेडल जीत लिया है। मैरी कॉम ने 48 किलोग्राम भार वर्ग के फाइनल में दक्षिण कोरिया की प्रतिद्वंद्वी किम ह्यांग को 5-0 से हराकर यह खिताब अपने नाम किया। लंदन ओलम्पिक की ब्रॉन्ज मेडल विजेता मैरी कॉम ने एशियाई मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में पांचवी बार गोल्ड जीता है। मैरी कॉम ने हालांकि, इस टूर्नामेंट में 48 किलोग्राम व
नई दिल्ली : भारत ने न्यूजीलैंड को 6 रन से हराकर, तीन मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम से कर लिया है। डेथ ओवर में भारत के शानदार गेंदबाजी की वजह से न्यूजीलैंड को हार की सामना करना पड़ा है। टॉम लेथम को बुमराह ने रन आउट कर दिया है। पिछले 2 ओवर में भारत ने जबरदस्त वापसी की है। लेथम ने 47 ब़ल पर 62 रन बना लिए हैं। न्यूजीलैंड का स्कोर 293 रन पहुंच गया है। 247 रन के स्कोर पर न्यूजीलैंड का चौथा विकेट गिर
कानपूर : भारत और न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरा वनडे रविवार को कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा। सीरीज इस समय 1-1 की बराबरी पर हैं और आज होने वाले निर्णायक मैच में सीरीज के विजेता का फैसला होगा। वनडे सीरीज का यह निर्णायक मैच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में दोपहर 1 बजकर 30 मिनट से खेला जाएगा। न्यूजीलैंड ने सीरीज का पहला मैच 6 विकेट से जीता तो वहीं टीम इंडिया ने दमदार वापसी करते हुए दू
मुंबई : गुजरात फाच्र्यून जाएंट्स ने बंगाल वॉरियर्स को एकतरफा अंदाज में पहले क्वालिफायर में 42-17 से शिकस्त देकर वीवो प्रो कबड्डी लीग के पांचवें सत्र के फाइनल में प्रवेश कर लिया। खिताबी मुकाबला 28 अक्टूबर को चेन्नई में खेला जाएगा। गुजरात की टीम ग्रुप चरण में जोन-ए में 87 अंकों के साथ शीर्ष पर रही थी जबकि बंगाल की टीम 77 अंकों के साथ जोन-बी में शीर्ष पर रही थी। इस हार के बावजूद बंगाल की उम्म
नई दिल्ली : एशिया कप हॉकी के फाइनल में मलेशिया को हराकर 10 साल बाद खिताब जीतने वाली भारतीय टीम का सोमवार को स्वदेश लौटने पर भव्य स्वागत हुआ। हॉकी के फैंस ने ढोल-नगारो से नई दिल्ली एयरपोर्ट पर खिलाड़ियों का स्वागत किया। एयरपोर्ट पहुंचने पर भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और स्टार फॉरवर्ड खिलाड़ी सरदारा सिंह ने कहा, 'हमारी टीम पूरे टूर्नामेंट में अजेय रही इससे निश्चित रूप से खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ेगा
नई दिल्लीः क्रिकेटर युवराज सिंह पहले यो-यो टेस्ट में फेल होकर भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर हुए आैर अब उनके ऊपर बड़ी परेशानी ने घेरा डाल लिया है। युवराज के खिलाफ उनके छोटे भाई जोरावर सिंह की पत्नी आकांक्षा द्वारा घरेलू हिंसा का मुकदमा दर्ज किया गया है। आकांक्षा ने ना सिर्फ युवराज बल्कि जोरावर उनकी मां शबनम सिंह के खिलाफ भी शिकायत की है। एंटरटेनमेंट वेबसाइट स्पॉटबॉय के अनुसार इस मामले की पहली ता
कोलंबो: श्रीलंकाई क्रिकेट टीम वर्ष 2009 में लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम के बाहर टीम बस पर हुए आतंकवादी हमले की बुरी यादों को पीछे छोड़ते हुए 8 वर्ष बाद एक बार फिर पाकिस्तान में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने के लिए तैयार है। श्रीलंकाई टीम के कई खिलाड़यिों ने हालांकि पाकिस्तान दौरे पर जाने को लेकर पहले असहजता जताई थी। हालांकि अब यह दौरा हकीकत बनने जा रहा है और 29 अक्टूबर को लाहौर में श्रीलंकाई टीम पा
विशाखापट्टनम : अभिमन्यु ईश्वरन (83),दीपक हुड्डा (59) और विजय शंकर(61) के शानदार अर्धशतकों के बाद शाहबाज नदीम (33 रन पर चार विकेट) की घातक गेंदबाजी की बदौलत भारत-ए ने शुक्रवार को न्यूजीलैंड-ए को चौथे गैर आधिकारिक एकदिवसीय मैच में 64 रन से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 2-0 की अपराजेय बढ़त बना ली। भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय किया और निर्धारित 50 ओवर में छह विकेट पर 289 रन बनाए
जयपुर : बेंगलुर बुल्स ने प्रो कबड्डी लीग के मैच में दबंग दिल्ली को 35-32 से हराकर प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदें कायम रखी है। इस जीत के साथ बेंगलुर के 19 मैचों में 44 अंक हो गये हैं। बेंगलुर के लिये कप्तान रोहित कुमार ने 12 अंक और अजय कुमार ने 10 अंक जुटाए जबकि डिफेंडर रवीन्द्र पहाल ने भी 5 अंक बनाये। दोनों टीमें पहले हाफ में एक समय 9-9 अंक की बराबरी थी लेकिन इसके बाद बेंगलुर ने बड़ी बढ़
नई दिल्ली : गुवाहाटी में दूसरे टी-20 मैच में जीत दर्ज करने के बाद होटल वापस लौट रही ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम की बस पर पत्थर फेंकने की घटना की मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने निंदा की है। मुख्यमंत्री ने सिलसिलेवार किए ट्वीट में घटना की निंदा करते हुए, दोषियों पर कड़ी कार्रवाई किए जाने की बात भी कही। सर्बानंद ने लिखा, शानदार खेल के बाद वास्तव में यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है जिसका मकसद उभरते हुए
नई दिल्ली : पूर्व विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने कहा है कि मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर जब 40 की उम्र तक क्रिकेट खेल सकते हैं तो फिर आशीष नेहरा के खेलने पर हैरानी नहीं होनी चाहिए। 38 साल के नेहरा को आस्ट्रेलिया के खिलाफ सात अक्टूबर से शुुरु होने वाली तीन मैचों की टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है। उन्होंने कहा कि तेज गेंदबाज अपनी फिटनेस के कारण ही टीम में जगह पाने
नई दिल्ली : भारतीय खेल के लिए एक ऐतिहासिक क्षण है, पूजा काडियन ने बुधवार को कजान में आयोजित वुशु विश्व चैंपियनशिप में भारत के लिए पहला स्वर्ण पदक जीता। Pooja Kadian wins India's first ever Gold medal at the #Wushu World Championship in 75 Kg category (pic source: IOA) pic.twitter.com/LhKDF7yxC5 — ANI (@ANI) October 4, 2017 75 किलो महिलाओं की सेना वर्ग में पूजा शीर्ष पर रही। उसने फाइनल में
नई दिल्ली : भारतीय टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ऑस्ट्रेलिया के साथ वनडे सीरीज में अपने हरफनमौला प्रदर्शन के बाद हर किसी के लिए चर्चा का विषय बने हुए हैं। हाल ही में हार्दिक पांड्या का नाम एक 'मिस्ट्री गर्ल' के साथ जोड़ा जा रहा था। सोशल मीडिया पर एक लड़की के साथ हार्दिक की एक तस्वीर वायरल हो रही थी। इस तस्वीर पर लोग तरह-तरह के कमेंट करते हुए पांड्या से 'मिस्ट्री गर्ल' के बारे में पूछ रहे थे।
चेन्नई : जयपुर पिंकपैंथर्स ने आखिरी मिनट में शानदार वापसी करते हुए अंतर जोन मुकाबले में तमिल तलैवास को रोमांचक मुकाबले में 27-26 से हराकर वीवो प्रो कबड्डी लीग के पांचवें सत्र में अपनी सावीं जीत दर्ज की। जयपुर की टीम की जोन ए में 14 मैचों में यह सातवीं जीत हैं और उसके 43 अंक हो गए हैं। वह पांचवें स्थान पर है। वहीं तमिल को 15 मैचों में नौंवीं हार का सामना करना पड़ा और वह 33 अंकों के साथ जोन बी मे
बेगलूर: डेविड वाॅर्नर के ऐतिहासिक शतक की बदाैलत आॅस्ट्रेलिया ने भारत के सामने 335 रनों का लक्ष्य रखा। डेविड वाॅर्नर आैर आरोन फिंच के बीच पहले विकेट के लिए 35 ओवर में 231 रनों की साझेदारी हुई। वाॅर्नर ने अपने वनडे करियर का 14वां शतक पूरा किया आैर वह केधार जावध की गेंद पर 119 गेदों में 124 रन बनाकर आउट हो गए। उन्होंने पारी में 12 चाैके आैर 4 छक्के लगाए। वहीं आरोन फिंच(94) शतक लगाने से चूक गए।
नई दिल्ली : भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु और पुरुष वर्ग में समीर वर्मा कोरिया ओपन सुपर सीरीज के क्वॉर्टरफाइनल में पहुंच गए हैं। वहीं, पारुपल्ली कश्यप को बेहद संघर्षपूर्ण मैच में मिली हार के बाद टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा है। सिंधु ने महिला एकल वर्ग के प्री-क्वॉर्टर फाइनल में थाईलैंड की निचाओन जिंडापोल को 22-20, 21-17 से मात दी। क्वॉर्टर फाइनल में सिंधु का मुकाबला अब मिनात्सु मितान
नई दिल्ली : भारतीय खेल जगत के लिए एक बड़ा झटका हैं। इंचियोन एशियाई खेल 2014 में स्वर्ण पदक जीतने वाली धावक प्रियंका पवार डोप टेस्ट में फेल हो गई है। जिसके कारण प्रियंका पर आठ साल के लिए प्रतिबंध लगा दिया गया है। पवार को प्रतिबंधित शक्तिवर्धक पदार्थ लेने के लिए दोषी पाया गया है। राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) की अनुशासनात्मक समिति ने निलंबन की सजा सुनाई है। पिछले साल हुए परीक्षण के नतीजे
न्यूयॉर्क : विश्व नम्बर वन स्पेन के राफेल नडाल अपनी बादशाहत साबित करते हुए खिताबी मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के केविन एंडरसन को सीधे सेटों में 6-3, 6-3, 6-4 से शिकस्त देकर यूएस ओपन चैम्पियन बने। तीसरी बार यूएस ओपन चैम्पियन बने नडाल का यह 16वां ग्रैंडस्लैम खिताब है। इससे पूर्व उन्होंने 2010 और 2013 भी अमेरिकी ओपन जीता था। नडाल ने इसी वर्ष फे्रंच ओपन खिताब भी जीता था। सेमीफाइनल में नडाल ने अर
नई दिल्ली: श्रीलंका के वनडे टेस्ट और T-20 में 9-0 से परास्त करने के बाद कोहली एंड कंपनी के सामने अगली चुनौती मेहमान ऑस्ट्रेलिया से भिड़ने की होगी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले 3 वनडे मैचों के लिए टीम इंडिया का चयन आज किया जाएगा। भारतीय टीम की गेंदबाजी का मजबूत पक्ष स्पिन अटैक रहा है। ऐसे में चयनकर्ता अक्षर पटेल और युजवेंद्र चहल का हालिया प्रदर्शन देखते हुए उन्हें मौका दे सकते हैं। भारतीय टीम के