यूपी : आयकर विभाग ने आज समाजवादी पार्टी के एमएलसी पुष्प राज जैन उर्फ पम्पी जैन के ठिकानों पर छापेमारी की. इस छापेमारी के बाद राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रायबरेली में सपा को आड़े हाथों लिया. उन्होंने जनसभा में कहा, ''चार-पांच दिन पहले कुछ घटनाएं घटी, वो अचानक नहीं घटी. पैसा पहले भी था, लेकिन पहले वो पैसा सत्ताधारी नेताओं की
अयोध्या : प्रदेश में चुनावी माहौल दिन प्रतिदिन गर्माता जा रहा है. इस समय प्रदेश में भाजपा के प्रमुख चेहरे अमित शाह पहुंचे हुए हैं. गृह मंत्री अयोध्या में हैं और इस दौरान वे कार्यक्रम में सपा, बसपा और कांग्रेस पर जमकर बरसे. अयोध्या के जीआईसी मैदान में उमड़ी भीड़ को संबोधित करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि 5 अगस्त 2019 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धारा 370 हटा दी. ट्रिपल तलाक पर कानून ब
यूपी : शामली जनपद में कैबिनेट गन्ना राज्य मंत्री सुरेश राणा ने एक आईटीआई कॉलेज का लोकार्पण किया है. सरकार की योजना से तैयार हुआ यह आईटीआई कॉलेज 7 करोड़ की लागत से बनकर तैयार हुआ है. शामली जनपद के गांव सोंटा रसूलपुर में इस आईटीआई कॉलेज का निर्माण कराया गया है. जहां पर छात्र-छात्राएं आईटीआई की शिक्षा ग्रहण करने के लिए आएंगे. गांव सोंटा रसूलपुर में नवनिर्मित आईटीआई कॉलेज का कैबिनेट गन्ना राज्य मं
नई दिल्ली : केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को जीएसटी परिषद की 46वीं बैठक की अध्यक्षता की। इस बैठक में वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी, डॉ. भागवत किशनराव कराड और राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के वित्त मंत्री भी शामिल रहे। बैठक के दौरान जीएसटी परिषद ने कपड़े पर टैक्स की दरों को 5 प्रतिशत से बढ़ाकर 12 प्रतिशत के करने के फैसले को टाल दिया है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक केंद
कानपुर : इत्र कारोबारी पीयूष जैन के यहां छापेमारी के बाद अब आयकर विभाग और डीजीसीआइ टीम ने अपना दायरा बढ़ा दिया है। शुक्रवार सुबह ही समाजवादी पार्टी के एमएलसी पुष्पराज जैन पम्पी के घर पर टीम ने छापा मारा है। पुष्पराज जैन ने ही समाजवादी इत्र को लांच किया था। इत्र कारोबारी एस मोहम्मद याकूब के यहां भी टीम पहुंची है। टीम उनके कारखाने में छापेमारी कर रही है। इधर सपा एमलसी पुष्पराज जैन पम्पी के यहां
अयोध्या : गृहमंत्री अमित शाह शुक्रवार सुबह रामनगरी के राम कथा पार्क हैलीपैड पर उतर कर सीधे हनुमानगढ़ी में बजरंगबली का दर्शन पूजन के बाद श्री राम जन्मभूमि पहुंचकर रामलला का दर्शन पूजन और आरती की। उन्होंने श्री राम मंदिर निर्माण का कार्य देखा साथ ही सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी चर्चा की। इस दौरान श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय और निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र
मेरठ : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो जनवरी को उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले का दौरा करेंगे और वहां मेजर ध्यान चंद खेल विश्वविद्यालय की आधारशिला रखेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय ने शुक्रवार को एक बयान में यह जानकारी दी. पीएमओ ने कहा कि यह खेल विश्वविद्यालय मेरठ के सरधना शहर के सलावा और कैली गांवों में 700 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित किया जाएगा. प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी देश म
यूपी : इत्र व्यापारियों के 20 परिसरों पर आयकर विभाग की छापेमारी के बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. अखिलेश यादव ने कहा, मेरी प्रेस कॉन्फ्रेंस पहले से तय थी. ये पहले ही सूचना आ गई थी कि समाजवादियों के यहां छापे पड़ेंगे. जब बीजेपी नेताओं का यूपी में कार्यक्रम होता है तो आयकर विभाग की टीम साथ आती है. बीते 2 हफ्ते से लगातार सपा से जुड़े लोगों पर छापे पड़ रहे हैं. एजेंसियों को निर्द
यूपी : समाजवादी पार्टी के विधान पार्षद और उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री शतरुद्र प्रकाश ने शुक्रवार को अपने समर्थकों समेत भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली. प्रकाश ने लखनऊ बीजेपी मुख्यालय में वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की. बीजेपी मुख्यालय में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने प्रकाश को बीजेपी की सदस्यता दिलाई और पटका पहनाकर और गुलदस्ता देकर उनका स्
लखनऊ : गृह मंत्री अमित शाह का शुक्रवार को अयोध्या जिले में आगमन हो रहा है. अयोध्या के मुख्यालय पर अमित शाह विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. जिसकी तैयारी में जनप्रतिनिधि लग चुके हैं और लगभग एक लाख से ज्यादा लोगों को जनसभा में आमंत्रित किया गया है. खुद नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता अयोध्या धाम में वरिष्ठ संतजनों से मुलाकात कर उन्हें कल के कार्यक्रम के लिए आमंत्रित कर रहे हैं. ऐसे में गृहमंत्री के अ
लखनऊ. उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले योगी सरकार अब स्थानीय निकाय के प्रतिनिधियों को भी बड़ी सौगात देने की तैयारी में है. सरकार विधानसभा चुनाव का ऐलान होने से पहले नगर निगमों के मेयर को 25 हजार, पालिका परिषद व नगर पंचायतों के अध्यक्षों को 20 हजार प्रतिमाह मानदेय दे सकती है. योगी सरकार स्थानीय निकायों के जनप्रतिनिधियों को यह सौगात देने वाली पहली सरकार होगी. इसी तरह से नगर निग
लखनऊ : उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनावों को लेकर मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने कई अहम जानकारियां दी हैं। गुरुवार को लखनऊ में अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में चंद्रा ने कहा कि उत्तर प्रदेश के सभी राजनीतिक दल कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए समय पर चुनाव कराए जाने के पक्ष में हैं। किसी भी दल ने चुनाव टालने की मांग नहीं की है। उन्होंने कहा कि यूपी चुनाव को लेकर आयोग ने कई निर्णय लिए हैं, जिसमें
आगरा : कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी ने कहा है कि वाल्मीकि समाज पर अत्याचार हो रहे हैं। हाथरस कांड और अरुण वाल्मीकि हत्याकांड के बाद वाल्मीकि समाज अपनी लड़ाई खुद लड़ेगा। समाज के एक व्यक्ति को टिकट कांग्रेस देगी। बुधवार को आगरा में प्रियंका गांधी ने वाल्मीकि समाज के तख्त चौधरियों से 30 मिनट तक संवाद किया। उन्होंने हाथरस में वाल्मीकि परिवार की युवती और आगरा में
कन्नौज : पीयूष जैन के बाद डीजीजीआई की टीम समाजवादी नेता और एमएलसी पुष्पराज जैन उर्फ पम्पी जैन व इत्र कारोबारी मलिक मियां के आवास पर पहुंची। डीजीजीआई की टीम ने शुक्रवार 31 दिसंबर की सुबह 7 बजे पम्पी जैन व मलिक मियां के आवास और फैक्ट्री पर छापा मारा। ये छापेमारी की कार्रवाई मलिक मियां के सदर कोतवाली क्षेत्र स्थित मंडई में तो पुष्पराज के छिपट्टी स्थित घर व कारखाने में चल रही है। बता दें, पुष्पराज
नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव पास आते ही बीजेपी ने अपना चुनावी अभियान तेज कर दिया है। इसी क्रम में गुरुवार को केंद्रीय गृहमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता अमित शाह अलीगढ़ पहुंचे। साथ ही वहां पर एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। कार्यक्रम के दौरान ही मीडिया से बात करते हुए योगी सरकार में राज्यमंत्री ठाकुर रघुराज सिंह ने जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी को लेकर एक विवादित बयान दिया। जिस पर
बेंगलुरू : कांग्रेस पार्टी ने कर्नाट के निकाय चुनाव में जबरदस्त जीत दर्ज की है। पार्टी ने 1184 में से 498 सीटों पर जीत दर्ज की है और प्रदेश में सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर सामने आई है। गौर करने वाली बात है कि कर्ाटक में कुल 58 निकाय में 1184 सीटे हैं जिनपर चुनाव हुआ था। इसमे से 498 पर कांग्रेस, 437 पर भाजपा, 45 पर जनता दल और अन्य ने 204 सीटों पर जीत दर्ज की है। गुरुवार को चुनाव के नतीजे घोषित क
मुंबई : राजधानी मुंबई में खालिस्तानी आतंकियों के हमले की आशंका जताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार आतंकी हमले की आशंका को देखते हुए मुंबई पुलिस अलर्ट पर है और सभी पुलिसकर्मियों की 31वीं छुट्टी और साप्ताहिक अवकाश रद्द कर दिया गया है।इतना ही नहीं मुंबई में भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार केंद्रीय जांच एजेंसियों को खुफिया जानकारी मिली थी कि खालिस्तानी आतंकी मुंब
जम्मू : श्रीनगर में बीती रात आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस एनकाउंटर में जवानों ने तीन आतंकियों को मार गिराया। खास यह बात है कि सुरक्षाबलों और पुलिस की कार्रवाई में बीते 24 घंटों में श्रीनगर में मारे गए तीन आतंकियों को मिलाकर 9 आतंकवादियों का खात्मा हो गया है। श्रीनगर से पहले दक्षिण कश्मीर के दो जिलों में भी सुरक्षाबलों ने एनकाउंटर में छह आतंकियों को मार गिराया था। मीडिया रिप
मेष : दांपत्य जीवन सुखमय होगा। व्यावसायिक प्रयास फलीभूत होगा। सामाजिक कार्यों में रुचि लेंगे। रिश्तों में मजबूती आएगी। दूसरे से सहयोग लेने में सफलता मिलेगी। हनुमान जी के दर्शन करें। वृषभ : संबंधित अधिकारी या घर के मुखिया का सहयोग मिलेगा। आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। व्यावसायिक योजना फलीभूत होगी। रचनात्मक प्रयास फलीभूत होंगे। गणेश जी के दर्शन करें। मिथुन : पारिवारिक कार्यों में व्यस्तता बढ़ेग
हल्द्वानी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हल्द्वानी में 17,500 करोड़ रुपए की 23 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. 23 परियोजनाओं में से 14,100 करोड़ रुपए से अधिक की 17 परियोजनाओं की आधारशिला रखी गई. इन परियोजनाओं में सिंचाई, सड़क, आवास, स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे, उद्योग, स्वच्छता, पेयजल आपूर्ति से जुड़ी योजनाएं शामिल हैं. इस कार्यक्रम में कई सड़क चौड़ीकरण परियोजनाओं, पिथौरागढ़ में एक जल
खेल : भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहित शर्मा पिता बने हैं। उनकी पत्नी श्वेता शर्मा ने बेटे को जन्म दिया। मोहित ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए इस खुशखबरी की जानकारी अपने फैंस को दी है। उनकी और से किए गए इस पोस्ट पर फैंस शुभकामनाएं और तरह-तरह के कमेंट्स जमकर कर रहे हैं। मोहित शर्मा लंबे समय से भारतीय टीम से काफी बाहर हैं। उन्होंने साल 2015 के बाद भारत के लिए एक भी मुकाबला नहीं खेला। हालांकि
मुरादाबाद: गुरुवार को मुरादाबाद के बुद्धिविहार ग्राउंड में जनविश्वास यात्रा जनसभा में अमित शाह ने बुआ, बबुआ और बहन बोलकर मायावती, अखिलेश और प्रियंका गांधी को ललकारा और कहा कि तीनों मिलकर भी भाजपा को नहीं हरा पाएंगे. मुरादाबाद की रैली में अमित शाह ने अबकी बार, भाजपा 300 पार का नारा भी दिया. अमित शाह ने मायावती, अखिलेश यादव और प्रियंका गांधी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बहन जी चुनाव आ ग
यूपी : प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार 'लल्लू' ने मंगलवार को मुख्य चुनाव आयुक्त के साथ बैठक करने वाले कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल को अनधिकृत करार दिया है। उन्होंने सीईसी को पत्र लिखकर राज्य कांग्रेस के अधिकृत प्रतिनिधिमंडल से मिलने के लिए गुरुवार को समय मांगा है। मंगलवार को सीईसी से मिले प्रतिनिधिमंडल के सदस्य ओंकारनाथ सिंह ने विकास पर नाराजगी और आपत्ति व्यक्त करते हुए पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिय
यूपी : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आज मुरादाबाद में 'जन विश्वास यात्रा' के अंतर्गत आयोजित एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। अपने संबोधन में अमित शाह ने सपा बसपा पार्टी को टारगेट किया। बीजेपी ट्विटर के मुताबिक, अमित शाह ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार उत्तर प्रदेश में हमारी जीत की व्याख्या अलग है। बीजेपी का हर कार्यकर्ता विजय तब ही मनाएगा जब हम 300 सीटें पार कर लेंगे। शाह ने आगे कहा
लखनऊ. लखनऊ में घरों की छतों पर तेंदुआ के दिखने से इलाके में दहशत का माहौल है. रैपिड रेस्क्यू की 5 टीमें फिलहाल खाली हाथ हैं. अब तक तेंदुआ 15 लोगों को घायल कर चुका है. फिलहाल वन विभाग की टीम तेंदुए को पकड़ने की कोशिश कर रही है और वह अभी तक टीम के हाथ नहीं आया है. अवध वन प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी डॉक्टर रवि कुमार सिंह ने बताया कि लखनऊ के कुकरैल रेंज के अन्तर्गत आदिल नगर एवं कल्याणपुर में 25 द
यूपी : उत्तर प्रदेश में आगले साल 2022 में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। लेकिन बढ़ते ओमिक्रॉन की वजह से चुनाव को टालने की खबरे सामने आ रही हैं। लेकिन अब काफी हद तक साफ हो गया है कि यूपी विधानसभा चुनाव नहीं टल रहे हैं। क्योंकि इस बात की जानकारी मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने दी है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, 2022 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव पर मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने आज
रायपुर : कालीचरण महाराज को महात्मा गांधी के खिलाफ अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल करने और राष्ट्रपिता की हत्या के लिए नाथूराम गोडसे की प्रशंसा करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। कालीचरण महाराज को मध्यप्रदेश के खजुराहो में गिरफ्तार किया गया था। एसपी रायपुर प्रशांत अग्रवाल ने बताया, 'कालीचरण महाराज मध्य प्रदेश के खजुराहो से 25 किलोमीटर दूर बागेश्वर धाम के पास किराए के मकान में रह रहे था। रायपुर पुल
यूपी : योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को फर्रुखाबाद में एक जनसभा के दौरान कहा कि हमने वादा किया था कि अयोध्या में राम मंदिर का काम शुरू होगा। अब काशी विश्वनाथ धाम भी बन रहा है। योगी ने कहा कि मथुरा-वृंदावन को कैसे छोड़ा जा सकता है? वहां भी काम शुरू हो गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फर्रुखाबाद में हुई जनसभा में विपक्षियों पर निशाना साधा। कहा कि देश में सबसे अधिक समय तक शासन कांग्रेस ने किया। इ
गोरखपुर : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार शाम अपने संसदीय क्षेत्र गोरखपुर पहुंचे। यहां उन्होंने सिटी बस में खड़े होकर सफर किया। खास बात यह रही कि इस बस को एक महिला ने चलाया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार से अपने दो दिवसीय प्रवास पर अपने गृह जनपद गोरखपुर में रहेंगे। इस दौरान वो वाटर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, गोरखपुर नगर निगम के नए सदन भवन, तीन आईटीआई, एक पॉलिटेक्निक, एक राजकीय मेडिकल कॉलेज,
कानपुर : पीएम मोदी के दौरे में खलल डालने के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि कानपुर में मंगलवार को पीएम मोदी के कार्यक्रम में खलल डालने और माहौल बिगाड़ने के आरोप में पाचं समाजवादी पार्टी से जुड़े लोगों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों के द्वारा पुतला दहन और कार में तोड़फोड़ करके भावनाएं भड़काने का प्रयास किया गया. पुलिस ने वीडियो में चिन्हित किए हुए लोगों में
लखनऊ : भाजपा सांसद सुब्रत पाठक द्वारा कन्नौज में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए मुस्लिमों को लेकर दिया विवादित बयान सुर्खियों में बना हुआ है। कन्नौज में एक जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा सांसद सुब्रत पाठक ने कहा कि उनकी पार्टी ने अनुच्छेद 370 हटाया, अयोध्या और काशी में मंदिर बनवाए, इसलिए उन्हें मुस्लिमों का वोट नहीं मिलता। उन्होंने आगे कहा कि हमने अयोध्या और काशी में मंदिर बनवाए और मथुरा
नई दिल्ली, आज है सफला एकादशी, शास्त्रीय मान्यता है कि इस एकादशी का व्रत करने से सर्वत्र सफलता प्राप्त होती है। विधिपूर्वक जो व्यक्ति इस एकादशी का व्रत रखकर भगवान नारायण की पूजा करता है उसे जीवन में कभी असफलता का सामना नहीं करना पड़ता है। पांच हजार वर्ष तप करने से जो फल प्राप्त होता है, वह इस एक एकादशी को करने से मिल जाता है ऐसा शास्त्रों का कथन है। सफला एकादशी का व्रत करने से मनुष्य के अनजाने म
लखनऊ : उत्तर प्रदेश के नए मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा होंगे। इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है। दुर्गा शंकर मिश्रा आवास एवं शहरी विकास के सचिव यूपी कैडर के 1984 बैच के अधिकारी हैं। कानपुर आईआईटी के पास आउट दुर्गा शंकर मिश्रा इससे पहले केंद्र सरकार की प्रतिनियुक्ति पर गए थे। आईएएस अधिकारी दुर्गा शंकर मिश्र को उत्तर प्रदेश का नया मुख्य सचिव बनाया गया है। वह गुरुवार को पदभार ग्रहण करेंगे। दु
झांसी : चुनावी सीजन में भी उत्तर प्रदेश में नाम बदलने का सिलसिला जारी है। बुधवार को योगी सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया, जिसके तहत झांसी रेलवे स्टेशन का नाम बदल दिया गया है। अब ये स्टेशन 'वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन' नाम से जाना जाएगा। इसके लिए बकायदा बुधवार शाम अधिसूचना भी जारी कर दी गई। आने वाले दिनों में इस स्टेशन का कोड भी बदल जाएगा। वहीं राज्य सरकार के इस फैसले पर भी सियासत शुरू हो गई ह
जम्मू-कश्मीर: जम्मू कश्मीर के दो जिलों अनंतनाग और कुलगाम में बीती देर रात सुरक्षाबलों की आतंकियों के साथ मुठभेड़ हो गई। इन दोनों मुठभेड़ों में सुरक्षाबलों ने 6 आतंकियों का खात्मा कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार, एनकाउंटर में मारे गए आतंकी प्रतिबंधित संगठन JeM के हैं। हालांकि, एनकाउंटर के दौरान एक सुरक्षाबल के जख्मी होने की खबर सामने आई है। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यूपी : उत्तर प्रदेश के अमेठी में एक हैरान कर देने वाला मामला सुर्खियों में है। अमेठी के रायफुलवारी गांव में कुछ दबंगों ने अपने घर में बुलाकर लड़की की जमकर पिटाई की थी। इस मामले में 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। जिसमें से एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दलित लड़की की पिटाई का वीडियो वायरल होते ही कांग्रेस ने योगी सरकार को घेरा। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अमेठी एसपी ने बयान जार
मेष : आनंददायक जीवन गुजरेगा लेकिन स्वास्थ्य का ध्यान रखें। प्रेम में दूरी बनी रहेगी। व्यवसायिक सफलता निश्चित तौर पर होगी। वृषभ : स्वास्थ्य को लेकर परेशान होंगे लेकिन कोई परेशानी की बात नहीं है। थोड़ी सी सावधानी जरूर बरतें क्योंकि मंगल और राहु आपके लग्न में हैं। डिस्टर्बिंग समय रहेगा, लेकिन सचेत हो जाएंगे आप। स्वास्थ्य मध्यम, प्रेम अच्छा, व्यापार सही चल रहा है। मिथुन : मन परेशान रहेगा। अज्ञ
नई दिल्ली : नए साल पर किसानों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बड़ी सौगात देने वाले हैं. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत वे किसानों को योजना की दशवीं किश्त की राशि जारी करेंगे. एक जनवरी 2022 को 10 करोड़ किसान परिवारों के बैंक खाते में 20,000 करोड़ रुपये ट्रांसफऱ प्रधानमंत्री करेंगे. आपको बता दें पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत अब तक किसानों के बैंक खाते में 1.6 लाख करोड़ रुपये ट्रांसफ
कानपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को कानपुर दौरे पर थे। इस बीच एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। पीएम नरेंद्र मोदी जनसभा स्थल पर थे। इसी दौरान सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ। इसमें समाजवादी छात्रसभा के कार्यकर्ता पुतला फूंकने के साथ ही बीजेपी के पोस्टर और झंडा लगी गाड़ी में तोड़फोड़ और पथराव शुरू कर देते हैं। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पुलिस कमिश्नर ने मामले का संज
यूपी : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को फर्रुखाबाद पहुंचे। यहां उन्होंने हसनपुर में भाजपा की जन विश्वास यात्रा की जनसभा को संबोधित किया। मुख्यमंत्री ने फर्रुखाबाद को गंगा एक्सप्रेस-वे से जोड़ने के लिए लिंक एक्सप्रेस-वे से जोड़ने की घोषणा की। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय बढ़ाने की भी घोषणा की। विपक्ष पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि गरीबों के आवास का पैसा दीवारों से निकल रहा ह
मणिपुर : देश की राजधानी दिल्ली में आज मणिपुर के खेल मंत्री और एनपीपी नेता लेतपाओ हाओकिप भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं। इस मौके पर बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। भारतीय जनता पार्टी में शामिल होते ही उन्होंने मणिपुर की तरक्की को लेकर बड़ा बयान दिया है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, लेतपाओ हाओकिप ने कहा कि मैं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हुआ हूं। क्योंकि मेरा यह मानना है
महाराष्ट्र : मालेगांव ब्लास्ट के एक गवाह ने स्पेशल NIA कोर्ट में एक ऐसी बात का खुलासा किया है जिसे सुन सभी चौंक गए हैं, दरअसल गवाह ने सुनवाई के दौरान बताया कि उसे महाराष्ट्र के आतंकवाद निरोधी दस्ते (ATS) के वरिष्ठ अधिकारियों ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और स्वामी असीमानंद और इंद्रेश सहित चार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नेताओं को फंसाने की धमकी दी थी. वहीं इस मामले के एक आरोप
महाराष्ट्र : रायपुर में आयोजित धर्मसंसद में महात्मा गांधी को अपशब्द कहने वाले कालीचरण महाराज की मुश्किलें दिन व दिन बढ़ती जा रही हैं। अब पुणे पुलिस ने कालीचरण महाराज के खिलाफ भड़काऊ भाषण देने के आरोप में केस दर्ज किया है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, 19 दिसंबर को पुणे नातू बाग में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम में कालीचरण महाराज और बाकी वक्ताओं ने भड़काऊं भाषण दिए थे। इनके भा
फिरोजाबाद : कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा 29 दिसंबर को दो घंटे तक जिले में रहेंगी। महिला शक्ति संवाद के तहत जिले की महिलाओं से सिरसागंज के गिरधारी इंटर कालेज के प्रांगण में संवाद स्थापित करेंगी। इसके बाद साढ़े तीन बजे दिल्ली के लिए चली जाएगी। उनका कार्यक्रम आने के साथ कांग्रेसजनों के साथ प्रशासन ने तैयारी तेज कर दी। प्रभारी अधिकारी वीआईपी एवं नगर मजिस्ट
कानपुर : कानपुर में इत्र कारोबारी पीयूष जैन के ठिकानों पर छापेमारी में भारत की अब तक की सबसे बड़ी कैश बरामदगी का मामला ठंडा भी नहीं हुआ कि अब वनस्पति घी बनाने वाले एक कारोबारी के ठिकानों पर छापेमारी की गई है. डीजीजीआई की टीम ने शहर के एक नामी खाद्य तेल निर्माता के आवास पर छापेमारी की है. इसमें बड़ी संख्या में कैश और कागजात मिले हैं. जानकारी के मुताबिक डीजीजीआई की टीम ने जिस खाद्य तेल निर्मात
कानपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को निरालानगर स्थित रेलवे मैदान से मेट्रो ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। आज सुबह छह बजे से रात 10 बजे तक चार मेट्रो ट्रेनें आईआईटी से मोतीझील के बीच दौड़ने लगी। कानपुर शहरवासियों के लिए बुधवार को मेट्रो ट्रेन का शुभारंभ हो चुका है। मेट्रों ट्रेन का पहला टिकट इंद्रानगर की रहने वाली एंद्री द्विवेदी और भव्या द्विवेदी ने अपने पिता डीके द्विवेदी के साथ मेट्रो
कानपुर : इत्र कारोबारी पीयूष जैन के आवासीय परिसर से करोड़ों रुपए कैश की बरामदगी होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधा है। प्रधानमंत्री ने मंगलवार विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि जो विपक्ष उनकी सरकार द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों का श्रेय लेने में हमेशा आगे रहता है लेकिन वह इत्र कारोबारी के यहां से बरामद कैश का श्रेय लेने के लिए आगे नहीं आया। प्रधानमंत्री ने कहा कि बीते
गोरखपुर : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर आ रहे हैं. इस दौरान वह वाटर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, गोरखपुर नगर निगम के नए सदन भवन, तीन आईटीआई, एक पॉलिटेक्निक, विश्वविद्यालय में छात्रावास, महानगर की दूसरी मल्टीलेवल पार्किंग, ठोस अपशिष्ठ प्रबंधन, सीवरेज सिस्टम, पेयजल, सडक-नाली आदि समेत पूरे जनपद को सैकड़ों विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे. सीएम योगी बुधवार शाम चार बजे नगर
यूपी : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बड़ा ऐलान किया है। उन्नाव में एक जनसभा को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने वादा किया है कि अगर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी तो साइकिल से हादसा होने या सांड़ से लड़ जाने की वजह से मौत होने पर पीड़ित के परिजनों को पांच लाख रुपए का मुआवजा दिया जाएगा। उन्नाव के सफीपुर विधानसभा में अखिलेश यादव ने जनसभा