मथुरा: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मथुरा में मांस व मदीरा की बिक्री पर रोकस लगाने का ऐलान कर दिया है. सीएम ने कहा कि उनके इस फैसले से प्रभावित होने वाले लोगों का व्यवस्थित पुनर्वास किया जाएगा. इसके लिए राज्य सरकार द्वारा अधिकारियों को आदेश दिए जा चुके हैं. बता दें कि बीते कल योगी आदित्यनाथ ने श्रीकृष्ण जन्मस्थान पहुंचकर भगवान के दर्शन किए.
लखनऊ : आम आदमी पार्टी ने उत्तरप्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव अपने बलबूते लड़ने का ऐलान करते हुए मंगलवार को कहा कि वह राज्य की सभी 403 सीटों पर प्रत्याशी उतारेगी। आप के उत्तरप्रदेश प्रभारी और राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने बताया कि उनकी पार्टी राज्य का आगामी विधानसभा चुनाव अपने बलबूते पर लड़ेगी और सभी 403 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी। उन्होंने बताया कि सभी सीटों पर प्रत्याशियों के नाम की घोषणा अ
प्रयागराज : कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा है कि ये तारीखें मीडिया की देन हैं. हालांकि इसके साथ ही सिद्धार्थ नाथ सिंह ने ये भी स्वीकार किया कि प्रदेश में मंत्रियों के कई पद खाली हैं. जिसे भरे जाने की आवश्यकता है. सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि पहले भी मीडिया की ओर से कई बार मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर तारीखें बताई जा चुकी हैं. लेकिन हर तारीख आने के बाद इसको लेकर मीडिया को ही निराशा हुई ह
लखनऊः भारतीय जनता पार्टी के यूपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव से मुलाकात की. मुलायम सिंह यादव से स्वतंत्र देव मुलाकात की. सिंह ने ट्वीट किया कि आदरणीय मुलायम सिंह जी 'नेता जी' से उनके आवास पर भेंट कर कुशल क्षेम जाना एवं आशीर्वाद प्राप्त किया. मैं ईश्वर से उनकी उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु की कामना करता हूं. विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच भाजपा प्रदेश
यूपी : पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के एक सितंबर को होने वाले तेरहवीं संस्कार की तैयारियां चल रही हैं। 80 हजार लोगों के लिए भोजन तैयार किया जा रहा है। अतरौली के केएमवी इंटर कॉलेज में तेरहवीं होगी। जहां सामान्य व वीवीआईपी के लिए दो पंडाल सजाए गए हैं। 700 से ज्यादा हलवाई व कारीगर प्रसाद तैयार कर रहे हैं। जिसमें राजस्थानी लड्डू से लेकर अन्य व्यंजन शामिल हैं। केएमवी इंटर कॉलेज परिसर में लड्डुओं
कानपुर : अफगानिस्तान से आए एक फोन कॉल ने उत्तर प्रदेश की कानपुर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की नींद उड़ा दी है। फोन करने वाली युवती ने खुद को कानपुर की बेटी बताते हुए मदद मांगी है। युवती ने जो कुछ बताया है, उससे मानव तस्करी की आशंका के चलते कई अन्य लड़कियों के भी तालिबानी कब्जे वाले अफगानिस्तान में फंसे होने का अंदेशा है। बरहाल, पूरे मामले से विदेश मंत्रालय को अवगत कराने के साथ ही काबुल रे
लखनऊ : अयोध्या से जन संकल्प यात्रा का शुभारंभ कर रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया भी 2022 के विधानसभा चुनाव में ताल ठोकेंगे. 2022 में यूपी में विधानसभा चुनाव होने हैं. इसको लेकर अलग-अलग पार्टियों ने तैयारियां शुरू कर दी है. इसी कड़ी में बाहुबली और प्रतापगढ़ के कुंडा विधानसभा क्षेत्र से विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया भी अब मंगलवार को अयोध्या से ताल ठोकने जा रहे हैं. जनसत्ता दल लोकत
कानपुर : यूपी में कानपुर के रामादेवी हाईवे पर उस समय हड़कंप मच गया, जब हाईवे के किनारे खड़े ट्रक में तेज रफ्तार से आते हुए डंपर ने पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि दो लोग मौके पर ही दब गए. तभी वहां पर चीख-पुकार की आवाज शुरू हो गई और काफी लोग एकत्र हो गए. तभी लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद दोनों घायलों को बाहर निकाला. इसी बीच इसकी सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलो
लखनऊ : समाजवादी पार्टी की ‘संविधान बचाओ-संकल्प यात्रा’ 15 जिलों में की जाएगी। आज यानि 31 अगस्त से इसका पहला चरण शुरू होगा। यह यात्रा लखनऊ से शुरू होकर शाहजहांपुर, बरेली, रामपुर तक जाएगी। यात्रा कुल 8 चरणों में पूरी की जाएगी। 1 सितम्बर को मुरादाबाद से होते हुए बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद पहुंचेगी। 2 सितम्बर को सम्भल और सहारनपुर, 3 सितम्बर को सहारनपुर, शामली, कैराना और मुजफ्फरनगर, 4 सितम्बर को मुज
कानपुर : कानपुर में राम मंदिर और श्री सिद्धिविनायक मंदिर का अकाउंट बनाकर 14 लाख से अधिक की ठगी का मामला सामने आया है. मनी वॉलेट कंपनी के 400 ग्राहकों के फिंगर प्रिंट क्लोन कर शातिरों ने रकम निकाल ली. फ्रॉड की जानकारी होने पर मनी वॉलेट कंपनी ने मामले की शिकायत पुलिस से कर एफआईआऱ दर्ज कराई. पुलिस की क्राइम ब्रांच जांच पड़ताल में जुट गयी है. साइबर जालसाजी करने वाले रोज़ाना पुलिस के लिए नई नई च
लखनऊ : लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह आज एक दिन के लखनऊ दौरे पर आ रहे हैं. इस दौरान राजनाथ सिंह लखनऊ को हजारों करोड़ की सौगात देंगे. राजनाथ सिंह लखनऊ में 180 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. जिसकी कुल लागत तकरीबन 1710 करोड़ है. कार्यक्रम में उनके साथ मुख्यमंत्री समेत सरकार के कई मंत्री भी मौजूद रहेंगे. इसके बाद राजनाथ सिंह पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के निधन के बाद आयोजित श्रद्धांजलि सभ
कानपुर : कानपुर जिले से एक छात्रा ने जहर खाकर जान देने की कोशिश की। छात्र को इलाज के लिए हैटल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों की मानें तो छात्रा की हालत अभी गंभीर बनी हुई है। वहीं, पीड़िता की मां ने राजपुर थाना प्रभारी को बेटी की इस हालत का जिम्मेदार बताते हुए गंभीर आरोप लगाए है। पीड़िता की मां की मानें तो इंस्पेक्टर उसकी बेटी को पिछले तीन दिन से थाने बुलवा रहा था। रविवार को उसने बेटी
लखनऊ : उत्तर प्रदेश के शहरी क्षेत्रों में ‘मेरा शहर-मेरा पेड़-मेरी ऑक्सीजन’ अभियान चलाया जाएगा। पौधरोपण बढ़ाने के लिए सरकार ने यह फैसला किया है। ग्रामीण क्षेत्रों में परती पड़ी 16.13 लाख हेक्टेयर भूमि पर खासतौर से पौधरोपण किया जाएगा। शासन स्तर पर बनी इस रणनीति को सभी मंडलायुक्तों, जिलाधिकारियों और प्रभागीय वनाधिकारियों से साझा किया गया है। वर्ष 2022-23 में यूपी में 35 करोड़ पौधे रोपने का लक्ष्
लखनऊ : पश्चिमी यूपी में जातीय ताने-बाने को सहेजने के बहाने राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) ने अपनी तैयारियों को अमली जामा पहनाने की कवायद शुरू कर दी है। इसी के तहत अब राजधानी लखनऊ में सितम्बर के में एक बड़े आयोजन की तैयारी रालोद कर रहा है। रालोद सूत्रों के मुताबिक यह पहले या दूसरे सप्ताह में हो सकता है। हालांकि सूत्र यह भी बता रहे हैं कि रालोद के मुखिया जयंत और सपा के चीफ अखिलेश यादव के बीच अभी सीटों क
रायबरेली: यूपी 2022 के विधानसभा चुनावों को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो चुकी हैं। भाजपा, सपा समेत सभी बड़े और छोटे राजनीतिक दल अपनी चुनावी जमीन तैयार करने में जुट चुके हैं। वहीं कांग्रेस पार्टी भी इस चुनाव में अपनी स्थिति बेहतर करने में जुटी हुई है। सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली की सदर कांग्रेस के लिए आगामी चुनाव में बड़ी चुनौती साबित होने वाली है। इसके पीछे वजह है कांग्रेस की तेज
लखनऊ : उत्तर प्रदेश की सियासत में हर रोज नई नई पटकथाएं लिखी जा रही हैं। इसी क्रम में बीजेपी के अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह ने अचानक ही पूर्व मुख्मयंत्री और अखिलेश यादव के पिता मुलामय सिंह यादव से उनके आवास पर जाकर मुलाकात की। हालांकि बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने इसको औपचारिक मुलाकात करार दिया है। उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है कि वह नेताजी को कुशल क्षेम पूछने गए थे। लेकिन बीजेपी के सूत्रों की
लखनऊ : समाजवाजी पार्टी 'जनादेश यात्रा' निकालेगी। इसके लिए पार्टी ने तैयारी शुरू कर दी है। 'जनादेश यात्रा' यूपी के विभिन्न जिलों में निकाली जाएगी। बता दें कि इस यात्रा का नेतृत्व सपा के राष्ट्रीय महासचिव औऱ पूर्व कैबिनेट मंत्री इंद्रजीत सरोज करेंगे। जनादेश यात्रा के तहत भ्रमण-जनसंपर्क कार्यक्रम को आयोजित किया जाएगा। जनादेश यात्रा का ऐलान करते हुए सपा ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा की दोषपूर्ण
मेष : संतान के साथ मतभेद उभरेंगे जीवनसाथी के साथ टकराव की स्थिति टालने के लिए स्वयं शांत रहें। घर का माहौल बिगड़ा हुआ रहेगा, लेकिन आप संयम बरतें। संतान के साथ भी मतभेद उभरेंगे। वृषभ : शारीरिक स्वास्थ्य सही रहेगा निजी संबंधों में आपसी प्रेम बनाए रखने के प्रयास करें। प्रेम संबंध मजबूती की ओर अग्रसर हो रहे हैं। शारीरिक स्वास्थ्य सही रहेगा। मिथुन : भवन, भूमि वाहन सुख प्राप्ति के योग कारोबारियों
लखनऊ : लखनऊ में सोमवार को अपर मुख्य सचिव नगर विकास रजनीश दुबे के निजी सचिव ने सोमवार को लाइसेंसी रिवाल्वर से अपनी कनपटी पर गोली मार ली. गंभीर हालत में उन्हें लोहिया अस्पताल भेजा गया. गोली चलने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पड़ताल शुरू कर दी है. पुलिस को घटनास्थल पर कुर्सी के करीब रिवाल्वर पड़ा मिला. बताया जा रहा है कि गोली अभी भी शरीर में फंसी हुई है. फिलहाल निजी सचिव विशंभर दयाल को वेंटिलेटर पर
यूपी : उत्तर प्रदेश ने देश में सर्वश्रेष्ठ स्थान प्राप्त किया। प्रधानमंत्री आवास योजना में भी प्रदेश देश के तमाम राज्यों में पहले स्थान पर है। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह दावा आज प्रधानमंत्री आवास योजना के दो लाख लाभार्थियों को डीबीटी से 1341 करोड़ की धनराशि ट्रांसफर करने के बाद कही। उन्होंने इस दौरान पीएम स्वनिधि योजना के लाभार्थियों से वर्चुअल संवाद भी किया। सीएम योगी ने कहा
महाराष्ट्र: सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने कहा है कि अगर मंदिरों पर से प्रतिबंध हटाने के लिए आंदोलन किया जाता है तो वह उसे अपना समर्थन देंगे. हजारे ने ठाकरे सरकार के मंदिरों को फिर से खोलने से इनकार करने पर सवाल उठाया और इसके लिए उन्होंने शराब की दुकानों के बाहर लगी 'लंबी कतार' की ओर इशारा करते हुए सरकार पर कटाक्ष भी किया. अहमदनगर जिले के रालेगण सिद्धि गांव में शनिवार को हजारे ने कहा कि मंद
लखनऊ : लखनऊ के अलीगंज इलाके में महिला सिपाही पर गश्त के दौरान युवक ने आपत्तिजनक टिप्पणी की. विरोध पर लोहे की रॉड से हमला बोल दिया. इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने घायल सिपाही को अस्पताल में भर्ती कराया. आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ छेड़छाड़ व जानलेवा हमले की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया. एडीसीपी नार्थ प्राची सिंह के मुताबिक थाने की पिंक स्कूटी पर तैनात महिला सि
लखनऊ : भारतीय जनता पार्टी की उत्तर प्रदेश इकाई के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो संदेश जारी किया. वीडियो के जरिए किसानों को संदेश देते हुए लिखा, ‘किसानों को मजबूत बना रही भाजपा सरकार… सही समय पर फसल की खरीद व भुगतान से स्वावलंबी बन रहा किसान. जीतेगा विकास, जीतेगा यूपी…’ बता दें कि अब भाजपा उत्तर प्रदेश के अंदर डोर टु डोर कैंपेन की शुरुआत करने जा रही है. 5 सितंबर से बीजेपी यूपी के अंदर डोर
यूपीः भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव का त्योहार जन्माष्टमी आज मथुरा समेत पूरे विश्व में मनाई जा रही है. श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के लिए मथुरा नगरी सजने लगी है, श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर जन्माष्टमी मनाने आ रहे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदत्यिनाथ करीब डेढ़ घंटे मथुरा में रहेंगे। इस अवधि में मुख्यमंत्री योगी सांस्कृतिक कार्यक्रमों में तो भाग लेंगे ही, साथ ही जन्मभूमि पर दर्शन पूजन भी करेंगे। जिला प्
कानपूर : कानपुर देहात का शिवली थाना वैसे तो यह थाना बड़े अपराध और अपराधियों के नाम से जाना जाता है. यह वही थाना है. इस बार फिर से बैठक हुई। बैठक में शामिल हों, सातक्षा श्री कृष्ण से है। यह अपने थेने के अंदर है और उसके बाद उसे जो बना दिया गया है वह उसके बाद बना हुआ है। ️ आइए हम आपको ले चलते हैं थाने के अंदर और दिखाते हैं वह राज जो पिछले 19 सालों से इस थाने में राज बना हुआ है. दरअसल, आपको बता दे
यूपी : यूपी समेत पूरे देश में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के त्योहार को धूमधाम से मना रहे है। कोरोना महामारी को लेकर मंदिरों में सुरक्षा की पूरी तैयारी की गई है। वहीं दिल्ली के कई मंदिरों में श्रद्धालुओं को अंदर आने की अनुमति नहीं दी गई। इस दौरान श्रद्धालुओं ने मंदिर के बाहर खड़े होकर ही दर्शन किए। जबकि भक्तों के लिए ऑनलाइन दर्शन की व्यवस्था की गई है। एक श्रद्धालु ने बताया कि कोविड के कारण अंदर नहीं
नई दिल्ली : देश के कई राज्यों में भारी बारिश हो रही है, तो वहीं भारतीय मौसम विभाग ने अपने ताजा अपडेट में कहा है कि आज जन्माष्टमी के मौके पर देश के कई राज्यों में भारी बारिश के आसार नजर आ रहे हैं। IMD के मुताबिक अगले 2 घंटों के दौरान मथुरा, सादाबाद, आगरा (यूपी), भरतपुर (राजस्थान) और आसपास के इलाकों में जोरदार बारिश के आसार हैं तो वहीं दूसरी ओर हाथरस, राया, बुलंदशहर (यूपी) और आसपास के इलाकों में
लखनऊ : योगी सरकार ने रविवार देर रात 7 पीसीएस और 4 आईपीएस आईपीएस अफसरों के तबादले कर दिए. इसी कड़ी में अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी गोरखपुर विकास प्राधिकरण के रिक्त पद पर आजमगढ़ के अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व गुरुप्रसाद की तैनाती की गई है. चीनी मिल संघ में प्रधान प्रबंधक आजाद भगत सिंह को अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व आजमगढ़ के पद पर तैनात किया गया है. कासगंज में उप जिलाधिकारी ललित कुमार क
कानपुर : कानपुर के बाज़ारों में भगवान गणेश की तरह-तरह की मूर्तिया बिक रही है. लेकिन इस बार बड़ी मूर्तियां बाज़ार से गयाब है. सिर्फ़ छोटी मूर्तियों की ही बिक्री हो रही है. पिछले साल कोरोना संक्रमण के चलते लागू लॉकडाउन के कारण मूर्ति कलाकारों के हाथ सिर्फ़ मायूसी लगी थी. उनके सामने दो जून की रोटी तक का संकट खड़ा हो गया है. ऐसे में इस बार उन्होंने क़र्ज़ लेकर या आभूषण गिरवी रखकर मूर्तियां तैयार क
यूपी : उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में एक बड़ा फैसला लेते हुए प्रदेश के इंजीनियरिंग कॉलेजों में रैंकिंग सिस्टम लागू करने का फैसला किया है. बता दें कि प्रदेश के राजकीय व निजी तकनीकी संस्थानों में शैक्षणिक गुणवत्ता बढ़ाने के उद्देश्य से यह कदम उठाया गया है. वहीं यूपी स्टेट इंस्टीट्यूशनल रैकिंग फ्रेमवर्क के जरिए प्रदेश के तकनीकी संस्थानों की गुणवत्ता परखी जाएगी. इसी रैंकि
यूपी : गाजियाबाद के डासना शिव-शक्ति मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी नेता कपिल शर्मा ने कहा कि यति नरसिंहानंद सरस्वती की महिलाओं के प्रति सोच किसी भगवाधारी की हो ही नहीं सकती. ये जिहादी सोच से बीमार कोई कुंठित आदमी हैं. इस आदमी को महिला आयोग और यूपी पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया जाना चाहिए. ये मां जगदम्बा के
इटावा : भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष प्रांशु दत्त द्विवेदी ने प्रदेश के 7 जनपदों में बीजेपी युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष मनोनीत किए हैं। 27 अगस्त को जारी की गई लिस्ट में विवेक चौधरी उर्फ संजू का भी शामिल है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, संजू चौधरी वही शख्स हैं, जिनपर जुलाई में ब्लॉक प्रमुख चुनाव के दौरान इटावा में बवाल और फायरिंग का आरोप लगा था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भी भेजा था
नई दिल्ली : यूपी के सुल्तानपुर का नाम बदलकर कुशभवनपुर करने की लंबे समय से यहां के निवासी मांग कर रहे थे. वहीं, लम्भुआ विधानसभा से बीजेपी विधायक देवमणि द्विवेदी ने नाम बदलने की मांग उठाई है. भाजपा विधायक देवमणि द्विवेदी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर सुल्तानपुर का नाम बदलकर कुशभवनपुर करने का आग्रह किया है. लंभुआ निर्वाचन क्षेत्र के विधायक ने दावा किया कि सुल्तानपुर वास्तव में कुशभ
लखनऊ : देश में सोमवार को जन्माष्टमी का पर्व मनाया जाएगा। ऐसे में उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने जन्माष्टमी के त्योहार को लेकर नाइट कर्फ्यू में विशेष छूट देने का बड़ा फैसला किया है। यूपी सरकार ने जन्माष्टमी पर कोरोना प्रोटोकॉल के साथ यह खास रियायत दी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर यूपी शासन ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर रात्रि कर्फ्यू में छूट देने का ऐलान किया है यानी कि प्रदेश में एक
मेष : आय में कमी और खर्च में अधिकता रहेगी सर्दी-जुकाम, बुखार हो सकता है। कुछ अटके हुए कार्यो को गति देने का प्रयास करेंगे, लेकिन आर्थिक कमजोरी बनी रहेगी। आय में कमी और खर्च में अधिकता रहेगी। वृषभ : नेत्र रोग है तो उसे हल्के में ना लें नौकरीपेशा लोगों को अपने कार्यस्थल पर अधीनस्थों का सहयोग मिलेगा। आप त्वचा संबंधी रोगों से परेशान रह सकते हैं। नेत्र रोग है तो उसे हल्के में ना लें। मिथुन : आपके
लखनऊ : उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री अंबिका चौधरी ने बसपा छोड़ वापस समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया है. सपा के मुखिया अखिलेश यादव ने उन्हें सदस्यता दिलाई. इसके बाद चौधरी फफक कर अखिलेश यादव के सामने रो पड़े. पूर्व मंत्री अंबिका चौधरी ने कहा कि आज का दिन मेरे लिए पुनर्जन्म के बराबर है. आगे उन्होंने कहा, ‘मेरे मन में एक अभिलाषा है कि 2022 में अखिलेश यादव को दोबारा सीएम बनता देखूं. जो भी उपलब
नई दिल्ली : अब से कुछ साल पहले 1, 2 और 5 के सिक्के के लिए लोग अधिक रुपये देने के बाद जब सिक्के लेते थे। दुकानदार 1,2 5 रुपये के सिक्के हासिल करने के लिए अतिरिक्त भुगतान करने के लिए तैयार रहते थे। लेकिन आज यही सिक्के रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के लिए सिरदर्द बन गए हैं। केंद्रीय बैंक के पास 1,2,5, 10 रुपये के सिक्कों का ढेर लगा हुआ है। रिजर्व बैंक ने इन सिक्कों को बाजार में खपाने के लिए बैंकों को मिल
लखनऊ : स्वतंत्र देव सिंह ने सपा पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि तालिबान की वकालत करने वाली सपा की असलियत जनता के सामने आ गई है। मोदी व योगी सरकार के जनकल्याणकारी कार्यों व जनता के भरोसे के चलते भाजपा 350 प्लस का लक्ष्य हासिल कर दोबारा सरकार बनाएगी। वे बूथों के सत्यापन की समीक्षा प्रगति जानने के लिए जिले में आए थे। उन्होंने शहर के हुसैनगंज शक्ति केंद्र के बूथ संख्या 278 व महोली के चढ़रा शक्ति
कानपूर : बुंदेलखंड के बकस्वाहा जंगल के करीब सवा लाख पेड़ों पर बिड़ला ग्रुप की कंपनी के कुल्हाड़े चलने की उम्मीदों पर एक बार फिर से पानी फिर गया है। नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने मामले में दाखिल याचिका पर सुनवाई के लिए दो माह का समय और बढ़ा दिया है। तब तक पेड़ों की कटान पर रोक संबंधी एनजीटी का आदेश प्रभावी रहेगा। बुंदेलखंड के छतरपुर जनपद के बकस्वाहा जंगल को मध्य प्रदेश सरकार ने हीरा खनन के लिए बिड़
नई दिल्ली : दिल्ली मेट्रो ने ट्रांसजेंडर यात्रियों को आज बड़ी सुविधा दी है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉपोरेशन ने ट्रांसजेंडर को स्टेशन पर टॉयलेट की सुविधा न होने के कारण परेशानी का सामना करना पड़ता था। लेकिन अब मेट्रो स्टेशनों पर उनके लिए भी टॉयलेट की सुविधा की व्यवस्था की जा रही है। इसकी जानकारी खुद डीएमआरसी ने ट्वीट करके दी है। पृथक पड़े हुए इस कैटेगरी के लोगों को हास्य पर न छोड़ते हुए दिल्ली मेट्
अयोध्या: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद उत्तर प्रदेश के दौरे पर है। इसी क्रम में वो आज यानी रविवार को लखनऊ से अयोध्या पहुंचेंगे। उनके साथ प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदी बेन पटेल भी मौजूद रहेंगी। राष्ट्रपति के स्वागत के लिए भगवान राम की नगरी अयोध्या को भव्य रुप से सजाया गया है। तो वहीं, राष्ट्रपति के दौरे से पहले राम नगरी अयोध्या में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है। सड़क मार्ग से र
यूपी : यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने कमर कस ली है. अब भाजपा उत्तर प्रदेश के अंदर डोर टु डोर कैंपेन की शुरुआत करने जा रही है. 5 सितंबर से बीजेपी यूपी के अंदर डोर टु डोर अभियान शुरू करेगी. इसके साथ-साथ हर विधानसभा में प्रबुद्ध सम्मेलन का भी आयोजन किया जाएगा. हर वर्ग पर अपनी पकड़ मजबूत करने के इरादे से भाजपा जनता के बीच जाएगी. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जनसंपर्क अभियान शुरू करेग
कानपुर : कानपुर देहात के भोगनीपुर तहसील के अंतर्गत आने वाला दुधनियापुर अचानक से चर्चा का विषय बन गया. चर्चा ऐसी कि जिसे सुनकर हजारों का जमावड़ा लग गया. इस गांव में एक शख्स खुद की कब्र खोदकर अपने आप को जिंदा दफन करने पर अमादा था. जिसे देखकर पूरा गांव हैरत में था. दरअसल, कानपुर देहात के भोगनीपुर तहसील के दुधनियापुर गांव निवासी इसरारुल हसन सरकारी लापरवाही से परेशान होकर खुद को जिंदा दफ़न करना चा
लखनऊ. रेप पीड़िता को आत्मदाह के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर और उनकी पत्नी नूतन ठाकुर पर एक और एफआईआर दर्ज हुई है. यह एफआईआर सब इंस्पेक्टर धनंजय सिंह ने गोमतीनगर थाने में दर्ज कराई है. दोनों पर सरकारी कार्य में बाधा और पुलिस पर हमला करने का आरोप लगा है. दरअसल, रेप पीड़िता के आत्मदाह के मामले में शुक्रवार को पुलिस उनके गोमतीनगर स्थित आवास पर गिरफ्तार करने पहुंची थी. ज
रामपुर: यूपी के जलशक्ति राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख को अपने ही विधानसभा क्षेत्र के लोगों की नाराजगी का सामना करना पड़ा। दरअसल, बदहाल सड़क के कारण नाराज लोगों ने राज्यमंत्री के काफिले को न सिर्फ रुकवाया बल्कि उन्हें कीचड़ भरे रास्ते पर पैदल चलने को मजबूर किया। बता दें कि योगी सरकार को साढ़े 4 साल बीत चुके हैं और अब लगभग चुनावी बिगुल भी बज चुका है। लेकिन विकास के तमाम दावों के बावजूद जमीनी हकीकत कु
मेष : मन भौतिक वस्तुओं की खरीदारी में लगेगाआय में वृद्धि होते ही आपका मन भौतिक वस्तुओं की खरीदारी में लगेगा। इस राशि की युवतियों को नया प्रेम संबंध प्राप्त होने के योग बनेंगे। निजी रिश्तों में पुरानी कड़वाहट भुलाकर नए सिरे से आगे बढ़ने का वक्त है। वृषभ : मन में उत्साह का संचार होगा पिछले कुछ दिनों से आप जो मानसिक अस्थिरता महसूस कर रहे थे, वह दूर हो जाएगी। मन में उत्साह का संचार होगा। आपके आत्मविश
कानपुर : महाराष्ट्र में जब से केंद्रीय मंत्री नारायण राणे की 'थप्पड़' वाले बयान को लेकर गिरफ्तारी हुई है, तब से ही भारतीय जनता पार्टी शासित राज्यों में शिवसेना और सीएम उद्धव ठाकरे के खिलाफ नाराजगी देखने को मिल रही है. कानपुर की मेयर प्रमिला पांडेय ने सीएम ठाकरे के खिलाफ नाराजगी देखने को मिल रही है. कानपुर की महापौर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ महाराष्ट्र के सीएम की एक पुरानी
कानपुर : गंगा नदी के तट पर बसे उत्तर प्रदेश के औद्योगिक महानगर कानपुर को स्मार्ट सिटी के तहत डेवलप करने के लिए भारतीय प्रबंधन संस्थान इंदौर और कानपुर नगर निगम के स्मार्ट सिटी कार्यालय में आईआईएम इंदौर के साथ कानपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड, पुलिस कमिश्नरेट और केडीए के बीच एमओयू हुआ है। इसके तहत आईआईएम अपने प्रबंधन के बेहतर तरीकों से शहर के यातायात और शहर को साफ करने का काम करेगा। आईआईएम के निदेश
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक बार फिर योगी मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर अटकलों का बाजार गर्म हो गया है। ऐसा बताया जा रहा है कि अगले तीन-चार दिनों में योगी कैबिनेट का विस्तार हो सकता है और उसमें उत्तर प्रदेश के जातीय समीकरणों को साधने की कवायद हो सकती है। फिलहाल उत्तर प्रदेश में मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर जो अटकलें लगाई जा रही हैं उसमें कई नाम सामने आए हैं। इन नामों में प्रमुख त