नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्मार्ट सिटी योजना के लिए आवंटित फंड को खर्च करने में हुई सुस्ती को लेकर कांग्रेस के प्रेसिडेंट राहुल गांधी ने तंज कसा है। राहुल ने कहा, 'मेरे प्यारे मोदी भक्तों, स्मार्ट सिटी के लिए आवंटित फंड में महज 7 फीसदी का ही इस्तेमाल हो पाया है। चीन हमें कड़ी टक्कर दे रहा है लेकिन आपके आपके आका हमें जुमला दे रहे हैं। कृपया इस वीडियो को देखिए और उन्हें सलाह दीजिए
नई दिल्ली: गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी से नाराज चल रहे गुजरात के डिप्टी सीएम नितिन पटेल आखिरकार मान गए हैं। पटेल आज सचिवालय पहुंच कर अपना कार्यभार संभालेंगे। उन्होंने कहा, 'मुझे विजय भाई (विजय रुपाणी) के सीएम बनने से कोई दिक्कत नहीं है लेकिन मेरा पार्टी में सम्मान बना रहना चाहिए। मेरी लड़ाई सत्ता के लिए नही थी।' गौरतलब है कि अहम मंत्रालय नहीं मिलने की वजह से नाराज उप-मुख्यमंत्री नितिन प
लंदन: 31 दिसंबर मैनचेस्टर में एक अपार्टमेंट के एक खंड के फ्लैटों में कल रात भयंकर आग लग गई। दमकल कर्मी इस आग पर काबू पाने के प्रयास में लगे हुए हैं। मैनचेस्टर शहर के बीच में स्थित 12 मंजिला एक अपार्टमेंट के नौवें मंजिल पर आग लगने के बाद धुंए की चपेट में आने के कारण एक व्यक्ति को अस्पताल ले जाया गया। दमकल सेवा के एक प्रवक्ता ने बताया कि कल रात लगी आग जल्द ही दूसरे तल पर फैल गई।
अहमदाबाद : गुजरात में विभागों के आवंटन को लेकर नाराज चल रहे उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल पिछले दो दिनों से जारी हाई वोल्टेज राजनीतिक ड्रामा के बाद आज आखिरकार मान गए और कहा कि आलाकमान ने उनकी भावना को समझा है जिसके चलते वह आज ही अपना कार्यभार संभाल लेंगे। गत 26 दिसंबर को मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के साथ शपथ लेने के बाद 28 दिसंबर की रात एक और हाई वोल्टेज ड्रामा के बीच विभागों के बंटवारे में उनसे वित्त,
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज साल के आखिरी दिन देशवासियों को मन की बात कार्यक्रम के जरिए संबोधित करते हुए साल 2018 की शुभकामनाए दीं। उन्होंने कहा कि मैं चाहता हूं 15 अगस्त के आस-पास दिल्ली में मॉक पार्लियामेंट आयोजित हो और हर जिले से एक नौजवान यहां आकर अपने विचार रखें। उन्होंने कहा कि समय की मांग है कि 21वीं सदी के भव्य भारत के लिए नौजवान आंदोलन खड़ा करें। युवा हर जिले में मॉक पार्
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के एक शिविर पर भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों ने आज फिदायीन हमला किया। हमले में एक जवान शहीद हो गया और दो अन्य जवान घायल हो गए। आतंकवादियों ने आज तड़के करीब दो बजे अवंतीपुरा में स्थित केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 185वीं बटालियन के शिविर पर हमला कर दिया। सीआरपीएफ के अधिकारियों ने बताया, ‘‘रात करीब 2 बजे दो सशस्त्र
फतेहपुर : उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां शौच के लिए गई युवती का पड़ोस के युवकों ने रेप करने की कोशिश की। जब युवती ने विरोध किया तो हैवानों ने कुल्हाड़ी से से आंख फोड़ दी। गंभीर रूप से जख्मी महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। जानकारी के अनुसार मामला औंग थाना क्षेत्र के अंतर्गत कौड़िया गांव का है। यहां की निव
चेन्नई : तमिल सुपरस्टार रजनीकांत ने असमंजस की स्थिति को समाप्त करते हुए आज राजनीति में आने का ऐलान करते हुए कहा कि वह खुद की पार्टी का गठन करेंगे। प्रशंसकों की जोरदार तालियों के बीच 67 वर्षीय सुपरस्टार ने कहा, मैं निश्चित रूप से राजनीति में प्रवेश कर रहा हूं। कर्त्तव्य करने और सबकुछ ईश्वर पर छोड़ देने संबंधी भगवद्गीता के एक श्लोक का हवाला देते हुए, सिने अभिनेता ने कहा, यह समय की आवश्यकता है।
बस्ती: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि प्रदेश के 1676 गांवों को पक्की सड़कों से जोड़ने के लिए काम चल रहा है और इसे वर्ष 2019 तक पूरा कर लिया जाएगा। मौर्य ने सल्टौआ ब्लाक मुख्यालय पर आयोजित जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सभी क्षेत्रों का विकास तेजी से कर रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश विक
सहारनपुर: बुर्कानशी महिलाओं ने सरकार द्वारा तीन तलाक पर कानून बनाने की कोशिशों पर ऑल इंडिया मजलिस तहफ्फुज ख्वातीन के बैनर तले विरोध किया। विरोध करती हुई महिलाओं ने कहा कि देश की सभी मुस्लिम महिलाएं मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के साथ हैं। सरकार का शरीयत में हस्तक्षेप किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बता दें कि शनिवार को मस्जिद रशीदिया के निकट एक स्कूल में एकत्रित हुए बुर्कानशी महिलाओं ने हा
चेन्नई : तमिलनाडु सरकार ने दिवंगत मुख्यमंत्री जे जयललिता के पोएस गार्डन स्थित आवास को स्मारक में तब्दील करने का काम आज आधिकारिक रूप से प्रारंभ कर दिया। इसी परिसर में उन्होंने तीन दशक गुजारे थे। जयललिता के इस आलीशान आवास का नाम है वेदा निलयम। वेदा उनकी मां का नाम था जिन्हें तमिल फिल्म जगत में संध्या के नाम से जाना जाता था। जयललिता और उनकी मां ने 1967 में इसे खरीदा था। विभिन्न विभागों के अधिक
लखनऊ: सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति दिन प्रतिदिन बिगड़ती जा रही है और राज्य सरकार इस पर नियंत्रण पाने में असफल रही है। यादव ने अपने बयान में कहा कि सरकार के दावे के मुताबिक अपराधी न तो प्रदेश के बाहर गए हैं और न ही उन पर पुलिस का शिकंजा कसा जा सका है। उल्टे अपराधी पुलिस पर हमला कर रहे हैं। अपनी हताशा में विपक्ष की आवा
लखनऊः मुख्यमंत्री याेगी आदित्यनाथ की सुरक्षा में बड़ी चूक सामने आई है। दरअसल शनिवार काे सुबह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विधानसभा के लोक भवन में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए जा रहे थे। उसी दौरान एक युवक उनकी गाड़ी के आगे कूद गया आैर जान देने की काेशिश की। हालांकि सुरक्षाकर्मियाें की मुस्तैदी की वजह से ये हादसा हाेते हाेते बच गया। युवक काे हिरासत में ले लिया गया है। युवक की पहचान सोन
नई दिल्ली : राज्यसभा के लिए आम आदमी पार्टी की तरफ से तीन उम्मीदवारों के नाम का चयन किया जाना है। पार्टी ने हालांकि अभी दो अन्य लोगों के नाम की घोषणा नहीं की है। गौरतलब है कि पार्टी में राज्यसभा की उम्मीदवारी की मांग को लेकर कुमार विश्वास के समर्थक आप के मुख्यालय में डेरा जमाए हुए हैं। इतना ही नहीं इस मसले को लेकर कुमार विश्वास और अरविंद केजरीवाल के बीच इशारों-इशारों में जुबानी जंग भी चल रही है।
नई दिल्ली : ई-वॉलेट प्लेटफॉर्म पेटीएम ने वाट्सएप को टक्कर देने के लिए एक नया फीचर लॉन्च किया है। पेटीएम ने मैसेजिंग प्लेटफॉर्म को जोड़ते हुए इनबॉक्स फीचर को लॉन्च किया है। पेटीएम ने अपने इस फीचर में व्हाट्स एप की तरह लाइव लोकेशन शेयरिंग फ़ीचर भी दिया है। इसके अलावा यूज़र मैसेज, तस्वीरें और वीडियो भी भेज सकते हैं। इनबॉक्स फीचर का इस्तेमाल आप पैसे भेजने और मांगने के लिए भी कर सकते हैं। आपको बत
नई दिल्ली : ड्रग तस्करी के मामले में चार छात्रों को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की दिल्ली यूनिट ने गिरफ्तार किया है। जांच टीम ने गिरफ्तार छात्रों के पास से करीब 1.140 किलो ग्राम गांजा बरामद किया है। इसके अलावा और भी ड्रग्स बरामद किया है। गिरफ्तार छात्रों में दो छात्र दिल्ली विश्वविद्यालय के हैं। एक छात्र जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी का है। वहीं एक अन्य छात्र एमिटी यूनिवर्सिटी से है। नारकोटिक्स कं
पाकिस्तान : कश्मीर की आजादी का नारा लगाने वाले पाकिस्तान को अब अपने ही लोगों के विरोध का सामना करना पड़ रहा है। पाक सरकार के दोहरे रवैये से नाराज गिलगित-बाल्टिस्तान के लोगों ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया। लाहौर में प्रेस क्लब के बाहर निकाली गई इस रैली में 'हम लेके रहेंगे आजादी' के नारे लगाए गए। गिलगिट-बाल्टिस्तान के स्कार्दू से आए एक प्रदर्शनकारी ने कहा कि हम इस टैक्स को स्वीकार नहीं कर सकते ज
चेन्नई : साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत रविवार को अपनी राजनीतिक पारी का एलान कर सकते हैं। वह पिछले कई दिनों से लगातार अपने फैंस से मिल रहे हैं। शनिवार को चेन्नई के राघवेंद्र मंडपम में फैंस से मुलाकात करते हुए तमिल सुपरस्टार रजनीकांत ने कहा कि उन्हें सुपरस्टार फिल्म मेकर सुरेश कृष्णा और मणिरत्नम ने बनाया है। 67 वर्षीय अभिनेता ने कहा, 'जब के बालचंदर ने मुझे पहली बार देखा तो उन्होंने मुझे तीन फिल्मों
नई दिल्ली : दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने लेफ्टिनेंट गवर्नर अनिल बैजल को जवाब देते हुए कहा है, 'यह सही है कि ऑनलाइन डिलीवरी से पिज्जा डाउनलोड नहीं हो सकता, लेकिन एक जीते-जागते इंसान को भी ऑनलाइन अपलोड करके सरकारी ऑफिस में नहीं पहुंचाया जा सकता। अब या तो आदमी सरकारी दफ्तर आए या फिर सरकार आदमी के घर जाए। अगर फिजिकल वेरिफिकेशन होगा तो इसमें से एक काम तो करना पड़ेगा।' मनीष सिसोदिया ने बैज
जम्मू कश्मीर : जम्मू-कश्मीर के लेह क्षेत्र में कल न्यूनतम तापमान शून्य से करीब 14 डिग्री सेल्सियस नीचे चला गया। यहां पर कल इस मौसम की सबसे ठंडी रात दर्ज की गई। बता दें कि कश्मीर घाटी और लद्दाख में भी तापमान शून्य से नीचे दर्ज किया जा रहा है। मौसम विभाग के एक अधिकरी ने बताया कि फ्रंटियर लद्दाख के लेह क्षेत्र में कल रात शून्य से 13.8 डिग्री सेल्सियस नीचे तापमान दर्ज किया गया। उन्होंने कहा कि यहां
नई दिल्ली : पाकिस्तान में कुलभूषण जाधव से उनकी मां और पत्नी की मुलाकात पर लश्कर के एक आतंकी ने बड़ा खुलासा किया है। ये खुलासा पाकिस्तान की पोल खोलता है। पाकिस्तान की नापाक हरकतों को सामने लेकर आता है। दरअसल, आतंकवादी हाफिज सईद के बेहद खास सहयोगी और लश्कर आतंकी आमिर हमजा ने चौंकाने वाला दावा किया है। हमजा के दावे के मुताबिक पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई ने जाधव से उनके परिवार की मुलाकात के द
नई दिल्ली: चारा घोटाला मामले में दोषी पाए जाने के बाद से जेल की सजा काट रहे आरजेडी चीफ लालू प्रसाद ने ट्वीट कर नीतीश और मोदी सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि सोने को तपाया जाता है तो उसका क्या होता है? इसके साथ ही लालू ने साफ कर दिया है कि जेल में जाने के बाद भी वह सक्रिय राजनीति से अलग नहीं हुए हैं। बिहार की राजनीति में उनका दखल बना रहेगा। वहीं खबर है कि लालू यादव से मुलाकात
नई दिल्ली: गुजरात में मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और उपमुख्यमंत्री के बीच अनबन की खबरों के बाद पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने नितिन पटेल को ऑफर दिया है। हार्दिक ने कहा कि अगर नितिन भाई 10 विधायकों के संग बीजेपी छोडऩे को तैयार हो जाते हैं, तो हम कांग्रेस में उन्हें उपयुक्त पद देने की बात करेंगे। इसके साथ ही हार्दिक ने कहा कि कांग्रेस पार्टी से बात करेंगे ताकि उन्हें सही जगह मिले और उनके साख पर कोई
नई दिल्ली : दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने बीते शुक्रवार को रोड एक्सीडेंट, एसिड अटैक और आग से जलने वालें लोगों को फ्री इलाज उपलब्ध करवाने वाले दिल्ली सरकार के बिल को मंजूरी दे दी। इसके साथ ही अनिल बैजल ने कहा कि यह सही दिशा में उठने वाला एक कदम है। इसके अलावा उन्होंने विभाग के मोहल्ला क्लिनिक, पॉलीक्लिनिक और मोबाइल क्लिनिक में फ्री जांच प्रयोगशाला की आउटसोर्सिंग वाले प्रस्ताव को भी मंजूरी दे
गांधीनगर: गुजरात के उपमुख्यमंत्री तथा वरिष्ठ पाटीदार नेता नीतिन पटेल ने कथित तौर पर विभागों के आवंटन को लेकर नाराजगी के चलते अपने कार्यालय का पदभार ग्रहण नहीं किया। बताया जा रहा है कि अब वह आर-पार की लड़ाई के मूड में हैं और बीजेपी हाईकमान को 3 दिन का अल्टीमेटम दे दिया है। पटेल ने कैबिनेट से इस्तीफा देने की बात भी कही है। हालांकि अगले 2-3 दिनों तक वे पार्टी हाईकमान के फैसले का इंतजार करेंगे।
गजा सिटी : शुक्रवार को इजरायल की गोलीबारी में वेस्ट बैंक और गाजा पट्टी में करीबन 56 फिलिस्तीनी घायल हो गए। ये सभी घायल फिलिस्तीनी अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के जरिये से यरूशलम को इजरायल की राजधानी घोषित करने के विवादित फैसले का विरोध कर रहे थे। फिलिस्तीनी सूत्रों ने इस बात की जानकरी देते हुए बताया कि इजरायली सुरक्षा बलों ने गाजा पट्टी पर टैंक और हवाई हमले भी किए। यह हमले उस समय किए गए जब
नई दिल्ली: भारत के संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के यरुशलम को इजरायल की राजधानी के रुप में मान्यता देने के फैसले के खिलाफ वोट देने के 8 दिन बाद फिलीस्तीनी राजदूत ने पाकिस्तान में हाफिज सईद के साथ एक रैली में मंच साझा किया। फिलिस्तीन के पाकिस्तानी राजदूत के शामिल होने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। जिस पर भारत सरकार ने कड़ा विरोध जताया। भारतीय विदेश प्रवक्ता
नई दिल्ली : ईरान की समाचार एजेंसियों और सोशल मीडिया की रिर्पोट से मिली जानकारी के अनुसार ईरान के कई शहरों में आज प्रदर्शनकारियों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और ऐसा पहली बात हुआ है जब 2009 में विवादित चुनावों के विरोध में प्रदर्शनों के बाद लोगों ने इतनी बड़ी संख्या में सड़कों पर उतरकर अपना गुस्सा जताया है। ईरान में जरुरी वस्तुओं की बढ़ती कीमतों और कथित भ्रष्टाचार के खिलाफ शुरू हुए इस विरोध प्रदर
देहरादून : उत्तराखंड में मुस्लिम लोग मदरसों और इस्लामिक स्कूलों में संस्कृत पढ़ाने की योजना बना रहे हैं। इस योजना को अगले एकेडमिक सेशन में शुरू किया जा सकता है। मुस्लिम लोग मदरसों और इस्लामिक स्कूलों में संस्कृत पढ़ाने की पीछे की वजह बताई जा रही है कि इस उद्देश्य से योग और आयुर्वेद से जुड़ी जानकारी हासिल की जा सकेगी। प्रदेश की 207 मदरसों का प्रतिनिधित्व करने वाली एमडब्ल्यूएस ने 8 दिसंबर को
नई दिल्ली : भारतीय पहलवान सुशील कुमार ने गोल्ड कोस्ट के कॉमनवेल्थ खेलों के लिए क्वालिफ़ाई कर लिया है। सुशील को गोल्ड कोस्ट का टिकट हासिल करने के लिए दिल्ली में हुए ट्रायल्स में हिस्सा लेना पड़ा। उन्होंने 74 किलोग्राम वर्ग के लिए हुए ट्रायल के फाइनल मैच में जीतेंद्र कुमार को हराकर इस प्रतियोगिता के लिए अपनी जगह पक्की की. सुशील कुमार ने इस दौरान अपने सारे मुकाबले जीते। 74 किलोग्राम वर्ग में उन्
लखनऊ: राजधानी के मदरसे में यौन शोषण की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। दरअसल यहां पुलिस ने शुक्रवार शाम एक मदरसे पर छापेमारी कर उसके संचालक को गिरफ्तार किया है। वहीं छापेमारी के दौरान पुलिस ने मौके से 51 लड़कियों को आजाद कराया है। जानकारी के मुताबिक मामला सआदतगंज थानाक्षेत्र के मदरसा जामिया खदीजतुल कुबरा लीलबनात यासीनगंज की है। जहां पीड़ित लड़कियों ने बताया कि मदरसे का संचालक मो. तैय्यब जिया अ
लखनऊ : यूपी विधानसभा, विधानपरिषद सहित सभी सरकारी दफ्तरों एवं शिक्षण संस्थानों में उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की फोटो लगाने का निर्देश दिया है। सीएम योगी के आदेश पर प्रदेश सरकार के जरिये इस बारे में अधिसूचना जारी कर कहा गया कि राज्य सरकार के अधीन आने वाले सभी कार्यालयों में संविधान निर्माता भीमराव अंबेडकर की फोटो लगाना अनिवार्य होगा। साथ ही जहां भी डॉ. भीम राम आंब
नई दिल्ली: कुमार विश्वास की ओर से राज्यसभा के पद की दावेदारी अरविंद केजरीवाल की ओर से नकार दी गई है। शुक्रवार को आम आदमी पार्टी के समर्थक निहार नथानी ने अरविंद केजरीवाल का पुराना वीडियो ट्विटर पर शेयर किया। इसमें वे कह रहे हैं कि जिन-जिन लोगों को पद और टिकट का लालच है, आज पार्टी छोड़कर चले जाएं। वो गलत पार्टी में आ गए हैं। खास बात यह भी है कि ट्विटर पर खुद अरविंद केजरीवाल ने री-ट्वीट किया है
नई दिल्ली: मुंबई के कमला मिल के पब में आग लगने की घटना ने सभी को डरा दिया है। इसमें 14 लोग मर गए हैं। ऐसी घटनाओं से बचने के लिए अब कार्रवाई शुरू हो गई है। इस हादसे के बाद बीएमसी एक्टिव होता नजर आया है। बीएमसी ने कई रेस्टोरेंट और पब के अवैध निर्माण को गिरवा दिया है।कमला मिल और रघुवंशी मिल कंपाउंड के चार होटलों के अवैध हिस्से को बीएमसी ने गिरवा दिया है। इसमें वो होटल शामिल हैं, जहां रूफ टॉप पर अव
अहमदाबाद : पाटीदार आरक्षण आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल से अलग हुए उनके सहयोगी दिनेश बंभानिया ने शुक्रवार को उन पर आरोप लगाया कि उन्होंने गुजरात विधानसभा चुनावों से पहले कांग्रेस से टिकट देने की मांग की थी और इस बारे में अन्य आंदोलनकारियों को अंधेरे में रखा था। पाटीदार अनामत आंदोलन समिति (पास) का विरोध गुजरात चुनावों के बाद बढ़ता चला गया। बंभानिया ने हार्दिक की शान-औ-शौकत की जिंदगी पर भी सवाल उठा
शिमला : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश के नवनिर्वाचित विधायकों एवं हारे हुए उम्मीदवारों के साथ बैठक की और हाल ही में विधानसभा चुनाव में पार्टी की हार के बारे में उनकी राय ली। कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार यहां आए राहुल गांधी ने मंडी और शिमला संसदीय क्षेत्रों तथा कांगड़ा एवं हमीरपुर लोकसभा क्षेत्रों के उम्मीदवारों के साथ अलग-अलग बैठक की। पार्टी पदाधिकारियों
जालंधरः शेयर बाजार में नए साल का जश्न अभी से शुरू हो गया है। सैंसेक्स 34000 के शिखर पर है। शेयर बाजार इन दिनों इसी ‘गोल्डन पीरियड’ में चल रहा है। निफ्टी भी शिखर के आसपास चल रहा है। बाजार को इस वक्त तेजी का बहाना चाहिए और हर अच्छी खबर को ईनाम मिल रहा है। वैसे यह पूरा साल शेयर बाजार के लिए जश्न वाला रहा। इस साल शेयर बाजार ने 30 फीसदी का रिटर्न दिया है, जो 2009 के बाद सबसे ज्यादा है। ग्लोबल मार्की
नई दिल्ली :शुक्रवार , 29 ,दिसंबर , 2017,आज सूर्य धनु राशि में रहेगा और चंद्रमा मेष राशि को त्यागकर वृष राशि में प्रवेश करेगा, इन दोनों को आज कृत्तिका नक्षत्र का साथ मिलेगा। आइए डालते हैं आज के राशिफल पर एक नजर….!! मेष (Aries) :अगर आपने कहीं निवेश कर रखा है तो आज लाभ होने की संभावना है, सुख-सुविधाओं में धन खर्च होगा। वृष ( Taurus) :आज आप किसी धार्मिक यात्रा पर जाने का प्लान बना सकते हैं, घर म
नई दिल्ली : शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे पार्टी को राष्ट्रीय स्तर पर ले जाने की तैयारी कर रहे हैं। आदित्य पार्टी का कद बढ़ाने के लिए राजस्थान और मध्य प्रदेश में जल्द ही होने वाले चुनावों में भाजपा के खिलाफ प्रत्याशी उतरने की तैयारी में जुटे हैं। इतना ही नहीं आदित्य ने यह भी इशारा किया कि उनकी पार्टी बिना एनडीए के साथ गठबंधन किए अकेले ही चुनावी मैदान में उतरेगी। पार्टी अध्यक्ष
नई दिल्ली : आज यानि गुरूवार को आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत शहरी गरीबों के लिए 5.4 लाख और मकानों के निर्माण को मंजूरी दी। मंत्रालय की और से जारी एक आधिकारिक बयान में बताया गया है कि मकानों के निर्माण में 31,003 करोड़ की लागत आएगी। जिसमें केन्द्र के जरिये 8,107 करोड़ रुपए की मदद दी जाएगी। दिल्ली में आयोजित बैठक भाग लेकर लौटे सूडा के निदेशक देवेन्द्र कुमा
शिमला : मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंत्रिमंडल के शपथ लेने के बाद शुक्रवार को विभागों का आवंटन कर दिया है। सीएम ने वित्त मंत्रालय के साथ-साथ गृह, प्लानिंग, सामान्य प्रशासन और जिन विभागों का आवंटन नहीं हुआ है, उन्हें अपने पास ही रखा है। कैबिनेट मंत्री किसे क्या मिला ♦ शहरी विकास मंत्री- सरवीन चौधरी ♦ ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज- विरेंद्र कंवर ♦ स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री- विपि
नई दिल्ली : दिल्ली सरकार और केंद्र के बीच शक्तियों को लेकर चल रहे संघर्ष का मुद्दा गुरुवार को संसद में भी उठा। समाजवादी पार्टी ने कहा कि एल जी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ चपरासियों जैसा व्यवहार करते हैं। गुरुवार को दिल्ली से संबंधित एक बिल पर चर्चा के दौरान राज्यसभा में मैजेंटा लाइन के उद्घाटन में अरविंद केजरीवाल के न बुलाए जाने का मुद्दा भी उठा। इसके साथ ही एलजी अनिल बैजल और अ
नई दिल्ली : कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी आज एकदिवसीय दौरे पर शिमला पहुंच चुके है राहुल गांधी विधानसभा चुनाव में मिली हार की समीक्षा करने शिमला आये है। जब राहुल गांधी बैठक के लिए शिमला पहुंचे, तो वे सीधे कांग्रेस कार्यालय में अंदर चले गये। कार्यालय के बाहर उनसे मिलने वालों की भारी भीड़ जमा थी। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए वहां पुलिस बल भी तैनात था। तभी भीड़ में मौजूद कांग्रेस विधा
फिरोजाबाद: उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद के नगला खंगर क्षेत्र में अज्ञात लोगों ने सपा नेता सुखराम सिंह यादव की हत्या कर दी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि मैनपुरी के कुर्रा इलाके के नगला दोदे निवासी 40 वर्षीय यादव का शव, लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर ग्राम सुजनीपुर पुलिया के पास स्कार्पियो गाड़ी में पड़ा मिला। उनकी गर्दन पर रस्सी कसी थी। उन्होंने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इस संबंध
लखनऊ: लोकसभा में गुरूवार को तीन तलाक बिल बिना किसी संशोधन के पास हो गया, जिसमें तलाक देने पर 3 साल जेल की सजा का प्रावधान है। तीन तलाक बिल को लेकर देश की आम जनता से लेकर राजनीतिज्ञों की प्रतिक्रिया सामने आ रही है। इसी कड़ी में मुलायम सिंह यादव की छोटी बहु अपर्णा यादव ने भी अपना बयान जारी किया है। अपर्णा ने ट्वीट कर कहा कि यह एक स्वागत योग्य कदम है। इस कदम से खास तौर पर सामान्य और मुस्लिम महि
अहमदाबाद : गुजरात में बीजेपी की सरकार बनने के महज 3 दिन बाद ही सीएम विजय रूपाणी और डिप्टी सीएम नितिन पटेल के बीच अनबन की खबर आ रही है। साथ ही वहां के विधायक भी अपनी नाराजगी जताने लगे हैं। सीएम और डिप्टी सीएम के बीच खटास की मुख्य वजह विभागों का बंटवारा माना जा रहा है। जानकारी के मुताबिक डिप्टी सीएम पटेल विभागों के बंटवारे से खुश नहीं हैं क्योंकि उन्हें गृह और शहरी विकास मंत्रालय चाहिए था लेकिन
नई दिल्ली : भारतीय सेना ने नियंत्रण रेखा को पार कर पाकिस्तान की चौकी को निशाना बनाकर तीन सैनिकों को मार गिराया लेकिन पाकिस्तान ने भारत के इस दावों को खारिज कर दिया। पाकिस्तान थल सेना के प्रवक्ता जनरल आसिफ गफूर ने रावलपिंडी में मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे सशस्त्र बलों के पास किसी भी चुनौतियों से निपटने के लिए पूरी क्षमता है। उन्होंने कहा कि हाल ही में भारत ने दावा किया कि 10 उनके
मुंबई : अभिनेता सैफ़ अली खान अभिनीत फिल्म 'कालाकांडी' का नया गाना रिलीज़ हो गया है। फिल्म 'कालाकांडी' का पहला गाना स्वैगपुर का चौधरी कुछ दिन पहले रिलिज़ हुआ था। अब इस फिल्म का नया गाना 'काला डोरया' रिलीज़ हुआ है। इस गाने में सैफ़ के अलावा फिल्म के अन्य कलाकार भी नज़र आ रहे हैं जोकि इस गाने के माध्यम से फिल्म की कहानी बयां करते नजर आ रहे हैं। इस गाने को पंजाब के स्थानीय गिद्दा से निकालकर आधुनिक
नई दिल्ली : 29 दिसंबर 2017 यानि आज वैकुंठ एकादशी का शुभ पर्व है। ये पूजा सुबह और शाम दोनों वक्त की जाती है। यानि अगले दिन द्वादशी को भी पूजा की जाती है। इस अवसर पर भगवान विष्णु की धूप, दीप तथा चंदन से उनकी पूजा की जानी चाहिए। तुलसी पत्र अर्पित करते हुए विष्णु जी को भोग लगाना चाहिए। इस दिन भगवत गीता व श्री सुक्त का पाठ किया जाता है। वैकुंठ एकादशी के दिन भगवान विष्णु की पूजा बहुत ही शुभ और फल
वॉशिंगटन: अमेरिका ने अफगानिस्तान के ‘शिया सांस्कृतिक केंद्र’ पर हुए बर्बर हमले की आज निंदा की और आतंकियों के खात्मे के लिए अफगान सरकार के साथ मिलकर काम करने का संकल्प लिया। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव सारा सैंडर्स ने एक वक्तव्य में कहा कि देश को तबाह करने के प्रयासों में अफगानिस्तान के ‘शत्रु’ कभी सफल नहीं होंगे। वह अफगान लोगों के बीच फूट डालने में भी कामयाब नहीं होंगे जो कि शांति और स्थिरता कायम