देहरादून : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 3 मई के केदारनाथ धाम के प्रस्तावित दौरे को लेकर विशेष तैयारी की जा रही है। मोदी पहले ऐसे पीएम होंगे जो केदार धाम के कपाट खुलने के पहले ही दिन यहां आएंगे। इसलिए रुद्रप्रयाग से लेकर गौरीकुंड तक सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता की जा रही है। पीएम के दौरे को देखते हुए केदारघाटी के लोगों में भी खासा उत्साह है। लाेग पीएम से केदार धाम को सड़क से जोड़ने की मांग कर रहे है
मुंबई : राज ठाकरे की अगुवाई वाली मनसे ने आरोप लगाया है कि मुंबई में कुछ बिल्डर मांसाहारी खरीदारों को फ्लैट नहीं बेच रहे हैं साथ ही खरीद-बिक्री में वे जाति और समुदाय को भी ध्यान में रख रहे हैं। माहिम से मनसे के पदाधिकारी संदीप देशपांडे ने बताया कि मांसाहारी होने के कारण खरीददारों को फ्लैट नहीं बेचा जा रहा है। देशपांडे ने एक बिल्डर को कल पत्र लिखकर कहा, ‘‘हमें शिकायत मिली है कि आपने जाति, धर्म
नई दिल्ली : ऑल इंडिया मुस्लिम महिला पर्सनल लॉ बोर्ड ने मंत्री मौर्य के बयान पर आपत्ति दर्ज कराते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनकी बर्खास्ती की मांग की करते हुए उन्हें पागलखाने भेजने की अपील की। योगी के कैबिनेट मंत्री मौर्य ने बस्ती में आयोजित एक कार्यक्रम में तीन तलाक पर बयान देते हुए कहा था कि मुस्लिम लोग बिना कारण, मनमाने ढंग से जब चाहे अपनी पत्नियों को तलाक दे देते हैं। वे तलाक देकर अप
नई दिल्ली : शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि तीन तलाक के मुद्दे का राजनीतिकरण नहीं होना चाहिए और इस पर मुस्लिम समाज की महिलाओं को सोचना चाहिए। मोदी ने यहां बसवा समिति के बसवाचार्य जयंती कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि तीन तलाक राजनीति का विषय नहीं है और समस्या के समाधान के लिए खुद मुस्लिम समाज को लडऩा होगा। मोदी ने कहा कि समाज के सभी वर्ग के लोग एक है और इसी से मजबूत राष्
नई दिल्ली : पेट्रोल-डीजल की कीमत एक मई से रोजाना तय होगी और इसके मद्देनजर तेल विपणन कंपनियां ऐसी व्यवस्था कर रही हैं कि कोई भी व्यक्ति अपने शहर में कीमत जानने के लिए मिस्ड कॉल कर जानकारी हासिल कर सकेगा। देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (आईओसीएल) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि हम जल्द ही एक नंबर जारी करेंगे जिस पर मिस्ड कॉल देने से आपके शहर में पेट्रोल-डीजल के भाव का एसएम
नई दिल्ली : कांग्रेस ने पार्टी महासचिव दिग्विजय सिंह को गोवा और कर्नाटक के प्रभारी पद से हटा दिया है। ए चेला कुमार को गोवा का प्रभार सौंपा गया है, जबकि केसी वेणुगोपाल को कर्नाटक का इन्चार्ज बनाया गया है। हालिया विधानसभा चुनाव में गोवा में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरने के बावजूद कांग्रेस सरकार बनाने में नाकाम रही थी। इस मामले में कांग्रेस की खासी फजीहत हुई थी। बीजेपी ने तो कांग्रेस के घाव पर च
नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी ने लगातार तीन चुनावों में हार के बाद मिशन विस्तार में 'प्लान’ चेंज किया है। गुरुवार को घोषित हुए निगम चुनाव परिणाम की समीक्षा के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज ट्वीट कर चुनाव की रणनीति में गलतियां होने और इनमें सुधार की जरूरत को स्वीकार किया है। केजरीवाल ने दो दिन से जारी समीक्षा का हवाला देते हुए कहा कि कुछ गलतियां हुई हैं, आत्ममंथन कर इनमें सुधार की जरूरत है।
गोरखपुर : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पद संभालने के बाद दूसरी बार अपने गृह क्षेत्र गोरखपुर के दौरे पर हैं। सीएम बनने के बाद दूसरी बार गोरखपुर पहुंचे हैं। दो दिन के गोरखपुर प्रवास पर CM का पूरा ध्यान पूर्वांचल के विकास पर केंद्रित रहेगा। वहां योगी कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे और परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे। गोरखपुर में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सीएम ने असमाजिक तत
नई दिल्ली : यू.एस. सहित कुछ देशों में इन्वैंट्री बढऩे और वल्र्ड मार्कीट में सप्लाई बढऩे से 1 महीने में क्रूड 10 प्रतिशत से ज्यादा सस्ता हुआ है। गुरुवार को क्रूड 49 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया है जो पिछले 4 हफ्तों का लो लैवल है, वहीं ईराक ने साफ कर दिया है कि वह आगे क्रूड प्रोडक्शन बढ़ाने जा रहा है। कच्चा तेल सस्ता होने से 1 मई को होने वाली तेल मार्कीटिंग कम्पनियों की पाक्षिक समीक्षा के दौरान पैट्र
नई दिल्ली: दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार अब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी की राह चलने जा रही है। दिल्ली सरकार ने बड़ी हस्तियों की जयंती अथवा पुण्यतिथि पर दिए जाने वाले सार्वजनिक अवकाश रद्द करने का फैसला किया है। इसकी जानकारी उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दी। सिसोदिया ने ट्वीट किया कि दिल्ली सरकार भी महापुरुषों के जन्मदिवस और शहीद दिवस पर होने वाली छुट्टियां रद्द करेगी। इस बारे
नई दिल्ली : प्रधानमंत्री मोदी के बाद यूपी के मुख्यमंत्री योगी भी बीजेपी के सांसदों और विधायकों को समय-समय पर संयम से रहने की हिदायत देते रहते है। लेकिन ऐसा लगता है कि उनकी बातों का कोई असर विधायकों और सांसदों पर होता दिखाई नहीं दे देता है। वर्तमान में यूपी के बाराबंकी से सांसद प्रियंका रावत पर अपर पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह को धमकी देने का आरोप लगा है। उन्होंने यह धमकी ना केवल फोन प
मणिपुर : मणिपुर में कांग्रेस के चार विधायक शुक्रवार को मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह की मौजूदगी में सत्तारूढ़ भाजपा में शामिल हो गए। भाजपा में शामिल होने वाले विधायकों में वाई. सुरचंद्र, नगमथांग हाओकिप, ओ. लुखोई और एस. बीरा शामिल हैं। शुक्रवार को भाजपा में शामिल होने वाले विधायकों में वाई. सुरचंद्र, नगमथांग हाओकिप, ओ. लुखोई और एस. बीरा शामिल हैं। मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह और पार्टी की प्रदेश इ
नई दिल्ली : गुरुवार को उत्तराखंड हाईकोर्ट ने विका सनगर विधानसभा सीट के चुनाव में इस्तेमाल सभी मशीनों को जब्त करने और इन्हें दूसरी जगह चुनाव में इस्तेमाल न करने आदेश दिया है. इसके अलावा अदालत ने चुनाव आयोग, राज्य चुनाव आयोग, उत्तराखंड के प्रमुख सचिव और चुनाव जीतने वाले भाजपा प्रत्याशी मुन्ना सिंह चौहान से छह हफ्ते में अपना पक्ष रखने का निर्देश दिया है. उत्तराखंड हाईकोर्ट का यह आदेश कांग्रेस
नई दिल्ली : दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर अधिकारी उस वक्त सकते में आ गए जब एक पाकिस्तानी शख्स ने हेल्प डेस्क पर आकर कह दिया कि मैं ISI का एजेंट हूं और अब भारत में रहना चाहता हूं। पाकिस्तानी पासपोर्ट धारक मोहम्मद अहमद शेख मोहम्मद रफीक हवाई अड्डे के सहायता केंद्र पर पहुंचा और काउंटर पर एक महिला से कहा कि वह पाकिस्तान की जासूसी एजेंसी आईएसआई के बारे में सूचना सांझा करना चाहता है।
यूपी : उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने कन्या भ्रूण हत्या रोकने और बेटी पढ़ाओ बेटी बढ़ाओ योजना को प्रोत्साहित करने के लिए नई योजना शुरू की है। सरकार अब प्रदेश में बेटियों के जन्म पर 50 हजार रुपए का बॉन्ड देगी। योगी सरकार गरीब परिवारों के लिए भाग्यलक्ष्मी योजना का शुभारंभ करने जा रही है, जिसके तहत बेटी पैदा होने पर परिवार को 50 हजार रुपये का बॉन्ड दिया जाएगा। इतना ही नहीं मां को भी 5100 रुपए दिए जाए
उत्तर प्रदेश : बस्ती जनपद में एक कार्यक्रम में मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने तीन तलाक पर विवादित बयान दिया है। मौर्य ने कहा कि मुस्लिम अपनी हवस को पूरा करने के लिए लगातार पत्नियां बदलने का काम कर रहे हैं। मौर्य ने कहा कि अपने ही बच्चे और पत्नी को सड़क पर भीख मांगने के लिए मजबूर कर दें तो स्वाभाविक रूप से इसे न तो आप अच्छा कहेंगे और न ही कोई और अच्छा कहेगा। उन्होंने कहा कि तीन तलाक के मुद्दे
उत्तर प्रदेश : आप सब का अपना पोर्टल 1 मई से 24 घंटे आप सब को खबरों से करेगा अपडेट जाने कश्मीर से कन्याकुमारी तक की खबरे राजनेतिक हलचल दुनिया मे तेज गति से हो रहा बदलाव जाने आईपीएल के बारे में किस के हाथ लगे गी बजी मोदी और योगी सरकारे कब करे गी मंत्रिमंडल विस्तार! अब क्या करे गी मायावती कया जोड़ी रहे गी मुलायम और शिशुपाल की या अकेले चले गे अखिलेश या 2019 में विपक्ष के नेता होंगे नितीश कुमार क्य
उत्तर प्रदेश : आप सब का अपना पोर्टल 1 मई से 24 घंटे आप सब को खबरों से करेगा अपडेट जाने कश्मीर से कन्याकुमारी तक की खबरे राजनेतिक हलचल दुनिया मे तेज गति से हो रहा बदलाव जाने आईपीएल के बारे में किस के हाथ लगे गी बजी मोदी और योगी सरकारे कब करे गी मंत्रिमंडल विस्तार! अब क्या करे गी मायावती कया जोड़ी रहे गी मुलायम और शिशुपाल की या अकेले चले गे अखिलेश या 2019 में विपक्ष के नेता होंगे नितीश कुमार क्य
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में बरसों से बंद पड़ी रामलीला का मंचन शुरू किया जाएगा ! उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने इसके लिए अधिकारियों को आदेश दिए हैं। अयोध्या में बीते कई वर्षों से रामलीला के आयोजन को बंद कर दिया गया था। अयोध्या में रामलीला के साथ ही सीएम योगी ने मथुरा में कृष्ण रासलीला और चित्रकूट में भजन संध्या को भी फिर से शुरू करने का निर्देश दिया है। सीएम योगी ने बीती रा
नई दिल्ली : बुधवार को MCD चुनाव के आए नतीजों में बीजेपी ने प्रचंड जीत दर्ज की। बीजेपी ने लगातार तीसरी बार MCD में अपना कब्जा बरकरार रखा। दिल्ली की सत्ता में काबिज आम आदमी पार्टी को तगड़ा झटका लगा है। एमसीडी चुनाव में AAP दूसरे स्थान पर और कांग्रेस तीसरे स्थान पर रहीं। अभी अभी एमसीडी चुनाव के ख़राब नतीजों पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल का बयान सामने आया है। वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं अध
नई दिल्ली : सपा के फायरब्रांड नेता आजम खान ने एक बार फिर ईवीएम पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि दुनिया का कोई भी विकसित देश इस मशीन का प्रयोग क्यों नहीं करता है। साथ ही उन्होंने कहा कि विपक्ष बिखरा हुआ है इसलिए विपक्ष की मांगों को नहीं माना गया। उन्होंने ईवीएस पर सवाल उठाते हुए कहा कि इसे बनाने वाला जापान क्यों खुद इस मशीन का प्रयोग नहीं करता। इसके अलावा विश्व के अन्य विकसित राष्ट्र जैसे अमेर
नई दिल्ली : दिल्ली में एमसीडी चुनाव में करारी हार के बाद अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को पार्टी के नवनिर्वाचित पाषर्दो के साथ बैठक की। केजरीवाल ने सभी 48 पार्षदों को शपथ दिलाई। अरविंद केजरीवाल ने कहा, सभी शपथ लें कि मैं भगवान को हाजिर-नाजिर मानकर शपथ लेता हूं कि कभी भी अपनी पवित्र पार्टी और आंदोलन को धोखा नहीं दूंगा। दिल्ली के सीएम ने कहा कि अगर किसी ने पार्टी को धोखा दिया तो वो जीवन में कभी ख
नई दिल्ली : हिंदी सिनेमा के बेहद लोकप्रिय अभिनेता और सांसद विनोद खन्ना का 70 साल की उम्र आज सुबह निधन हो गया। वे पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे थे। मुंबई के एक अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली। विनोद खन्ना के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर शोक जताया है। अभिनेता को श्रद्धांजलि देते हुए उन्होंने कहा कि खन्ना को हम हमेशा एक पापुलर एक्टर, समर्पित नेता और बहुत ही अच्छे इंसान के
श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के कुपवाडा में सेना के कैंप पर गुरुवार तडके बडा आतंकी हमला हुआ। यह आतंकी हमला कुपवाडा के पंजगाम सेक्टर में स्थित सेना के कैंप पर हुआ। जिसमें एक कैप्टन समेत तीन जवान शहीद हो गए और पांच सैनिक घायल हो गए। सेना की जवाबी कार्रवाई में जैश-ए-मोहम्मद के दो संदिग्ध आतंकी ढेर हो गए। आतंकियों ने कुपवाड़ा के पंजगाम में स्थित सेना के आर्मी कैंप को सुबह चार बजे निशाना बनाया है। इस
भोपाल : मालेगांव बलास्ट केस में आरोपी साध्वी प्रज्ञा को जमानत के बाद जेल से रिहा कर दिया गया। जेल से रिहा होने के बाद साध्वी प्रज्ञा ने कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने उनके खिलाफ साजिश रची। कांग्रेस की साजिश के चलते उन्हें 9 साल तक जेल में रहना पड़ा। उन्होंने एटीएस पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं। गुरुवार को जमानत मिलने के बाद साध्वी प्रज्ञा भोपाल में पत्रकारों से रू-ब-रू मे
बीरपाड़ा : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को भाजपा पर आरोप लगाया कि राज्य में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस को धमकाने का प्रयास कर रही है और जोर दिया कि बंगाल इस रणनीति से भयभीत नहीं है। ममता ने एक जनसभा में कहा, ‘‘वे (भाजपा) तृणमूल कांग्रेस से डरे हुए हैं। इसलिए वे हमें धमकाने का प्रयास कर रहे हैं। लेकिन तृणमूल कांग्रेस को धमकाया नहीं जा सकता। हम अपना सिर ऊंचा रखते हैं। जो
नई दिल्लीः दिल्ली नगर निगम चुनाव में करारी हार के बाद आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रभारी दिलीप पांडे ने इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद दिल्ली के श्रम मंत्री गोपाल राय को यह जिम्मेदारी सौंपने पर विचार किया गया है। पार्टी सूत्राें का कहना है कि आज सुबह केजरीवाल द्धारा अपने घर पर बुलाई गई पार्टी नेताअाें की बैठक में ये फैसला लिया गया। बता दें कि एमसीडी चुनाव में करारी हार के बाद आम आदमी पार्ट
नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री गायत्री प्रजापति को रेप के मामले में विशेष अदालत से राहत जरूर मिली लेकिन एक स्थानीय अदालत ने आज उन्हें एक अन्य मामले में 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। प्रजापति और उनके दो कथित सहयोगियों को 25 अप्रैल 2017 को पाक्सो की विशेष अदालत ने जमानत दी थी। वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर की पत्नी सामाजिक कार्यकर्ता नूतन ठाकुर की तरफ से दर्ज म
नई दिल्ली : शेयर बाजार में रही तेजी और डॉलर के मुकाबले भारतीय मुद्रा में आए उछाल से दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोने की चमक लगातार तीसरे दिन फीकी हुई। गत वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में कंपनियों के बेहतरीन परिणामों से निवेशकों की धारणा शेयर बाज़ार में बढ़ने से सोना 250 रुपए लुढ़ककर दो सप्ताह से अधिक के निचले स्तर 29,350 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। इसी तरह चांदी भी 600 रुपए लुढ़ककर एक माह स
नई दिल्ली : दिल्ली नगर निगम चुनाव में अाम अादमी पार्टी काे एक और झटका लगा है। दिल्ली में अाप के संयाेजक दिलीप पांडेय ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। हार की जिम्मेवारी लेते हुए पांडेय ने कहा, मैंने अरविंद केजरीवाल से यह जिम्मेदारी किसी और को सौंपने के लिए कहा है। केजरीवाल ने भी दिलीप पांडेय का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। दरअसल, एमसीडी चुनाव के नतीजाें में बीजेपी को भारी बहुमत मिला है, तो व
पुणे : टी20 लीग 2017 का 30वां मुकाबला कोलकाता और पुणे के बीच शुरु होगा। कोलकाता ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पुणे ने बेन स्टोक्स को टीम से बाहर रखा है। उनकी जगह डु प्लेसी को टीम में शामिल किया गया, जबकि कोलकाता ने पीयूष चावला और ड्वेन ब्रावो को सूर्यकुमार यादव और कूल्टर नाइटर की जगह टीम में शामिल किया है दो बार की चैंपियन कोलकाता ने अपने पिछले मुकाबले में जबरदस्त खेल दि
नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनावों में भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) पर विश्वास जताने तथा पार्टी को भारी जीत दिलाने के लिए राजधानी की जनता के प्रति आभार व्यक्त है। दिल्ली नगर निगम चुनावों के शुरुआती परिणामों में भाजपा बढ़त बनाए हुए है जबकि आप दूसरे और कांग्रेस तीसरे नंबर पर है। पीएम ने ट्वीट करके सभी का धन्यवाद किया। गौरतलब है कि दिल्ली की सत्ता में काबि
नई दिल्ली: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रमुख शरद पवार आज शाम सोनिया गांधी से मिले। पवार की इस मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं। जुलाई माह में राष्ट्रपति चुनाव होने हैं। शरद पवार राष्ट्रपति चुनाव को निर्विरोध कराने की पहल कर रहे हैं। इस पहल के लिए वह विपक्ष की तरफ से अगुवाई कर रहे हैं इससे पहले शरद पवार ने एक सभा में कहा था कि प्रधानमंत्री अगर विपक्ष से बात करें तो राष्ट्रप
नई दिल्ली: राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की जीत का बड़ा कारण ईवीएम को बताया है। उन्होंने हालांकि यह भी कहा कि जब तक हमलोग एक नहीं होंगे, यही हाल होगा। एमसीडी चुनाव परिणाम के विषय पर प्रतिक्रिया पूछे जाने पर लालू ने अपने अंदाज में कहा, 'ईवीएम में खराबी है। मशीन के घालमेल के कारण सब हो रहा है।' उन्होंने हालांक
नई दिल्ली : दिल्ली नगर निगम चुनव में लगातार भारतीय जनता पार्टी तीसरी बार सत्ता पर काबिज हुई है। वहीं दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी को करारी शिकस्त मिली है। कांग्रेस तीसरे स्थान पर रही। एमसीडी की 270 सीटों में से बीजेपी ने 184, आम आदमी पार्टी 46 और कांग्रेस 30 सीटों पर जीत हासिल की है। वहीं 10 सीट अन्य के खाते में गई है। बीजेपी ने इस जीत के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को श्रेय दिया
लखनऊ : उत्तर प्रदेश सरकार ने मंगलवार को कैबिनेट की चौथी बैठक बुलाई जिसमें महत्वपूर्ण फैसला लिया गया। सरकार ने बैठक में स्कूलों में महापुरूषों के जयंती पर छुट्टियों को रद्द करने का प्रस्ताव मंजूर कर लिया है। आप को बता दू की महापुरुषों के जन्मदिन या पुण्यतिथि पर दी जाने वाली 15 सार्वजनिक छुटिटयां आज रद्द कर दीं। अब एेसी तिथियों पर छात्रों को महापुरुषों के बारे में शिक्षित किया जाएगा। बैठक के ब
नई दिल्ली: पाकिस्तानी समर्थक हैकर्स ने मंगलवार को दिल्ली यूनिवर्सिटी (डीयू), अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू), दिल्ली आईआईटी और नेशनल एयरोस्पेस लैबोरैट्रीज समेत 10 शिक्षण संस्थानों की वेबसाइट हैक कर लिया। हैक करने वाले खुद को पीएचसी समूह का बताया है। उन्होंने वेबसाइट पर कुछ पाकिस्तान समर्थक नारे भी पोस्ट किए। डीयू के वेबसाइट के होम पेज पर सेना की तरफ से किए जा रहे कथित अत्याचारों का जि
नई दिल्ली : समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक टीवी पत्रकार ने उनसे पार्टी सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव को पार्टी की कमान सौंपने को लेकर सवाल किया। जिसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पत्रकार पर भड़क गये और गुस्से में उन्हे भगवाधारी भी बता दिया। अखिलेश ने पत्रकार से कहा, 'लगता है आप नये हैं, और आपके कपड़ों को देखकर लगता है कि आपको भगवा पसंद हैं। मैं आपके साथ
नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने मंगलवार को ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम महासचिव शशिकला के भतीजे टीटीवी दिनाकरन को गिरफ्तार किया। पुलिस ने दिनाकरन के साथ उसके सहयोगी मल्लिकार्जुन को भी गिरफ्तार किया है। दिनाकरन पर मनचाहा चुनाव चिह्न् लेने के लिए चुनाव आयोग के अधिकारियों को रिश्वत देने का आरोप है। इस मामले में दिल्ली पुलिस दिनाकरन से चार बार पूछताछ कर चुकी है। दिल्ली प
नई दिल्ली : फर्जी पासपोर्ट मामले में अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन को दिल्ली की कोर्ट ने सात साल जेल की सजा सुनाई है। साथ ही कोर्ट ने 15 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है। दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने इस मामले में सोमवार को राजन के अलावा तीन अन्य अभियुक्तों को दोषी करार दिया था। इससे पहले पटियाला हाउस कोर्ट ने अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन पर आईपीसी की धारा 120बी, 420, 468, 471, प्रिवेंशन ऑफ करप्
नई दिल्ली : छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सलियों द्वारा घात लगाकर सीआरपीएफ जवानों पर किए गए हमले ने पूरे देश को झकझोर दिया है। इस हमले के बाद केन्द्र सरकार भी हरकत में आ गई है। नक्सलियों को सबक सिखाने के लिए गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने प्रभावित दस राज्यों की आठ मई को बैठक बुलाई है। इसमें इन दस राज्यों के मुख्यमंत्री के साथ ही उनके मुख्य सचिव और डीजीपी भी शामिल होंगे। इनके अलावा बैठक में 35 सबसे ज्
कोलकाता : मंगलवार को पश्चिम बंगाल के एक छोटे से गांव से बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह ने पार्टी को विस्तार देने के कार्य का श्रीगणेश किया। अमित शाह ने लोगों को कहा कि इस गांव में पहले हिंसा की शुरूआत हुई थी लेकिन आज वहां पर कमल को खिला देखकर मुझे अपार हर्ष हो रहा है। मैं यहां पर बीजेपी के अध्यक्ष के तौर पर नहीं बल्कि एक कार्यकर्ता की हैसियत से आया हूं। बीजेपी और मोदी जी का लक्ष्य एक ही है कि
कानपूर : प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद अब हमारा उद्देश्य सबका साथ सबका विकास होगा। विश्व हिन्दू महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष बोले हम अपने हिन्दू के एजेंडे पर चलेगे उन्होंने कहा कि भगवा भेष में आतंकवाद का एलर्ट जारी किया गया है। इस विषय में हम पुंज जी महाराज से विचार करने को कहेगे। इसके साथ ही यह देखा जायेगा कि इस भेष में महाराज जी का कोई नुकसान न कर सके। हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष आदित्य नाथ
यूपी : सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उनकी सरकार अगले साल अक्टूबर तक राज्य को खुले में शौच की आदत से मुक्त करा देगी। लखनऊ में पंचायत राज दिवस के मौके पर सीएम योगी ने कहा कि साल के आखिर तक कम से कम 30 जिले खुले में शौच से मुक्त हो जाएंगे जबकि बाकी बचे जिले भी साल 2018 के अक्टूबर तक इस समस्या से मुक्ति पा लेंगे। योगी ने कहा, 'हमने राज्य के 30 जिलों को 31 दिसंबर, 2017 तक खुले
नई दिल्ली : नगर निगम चुनावों का परिणाम आने से दो दिन पहले ही आम आदमी पार्टी ने आशंका जताई है कि इसमें ‘‘धांधली’’ हो सकती है केजरीवाल ने कहा है कि अगर चुनावी नतीजे पंजाब, धौलपुर, भिंड जैसी बेईमानी साबित करते हैं तो आंदोलन करना पड़ेगा। पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद से केजरीवाल लगातार इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में गड़बड़ी की शिकायत करते रहे हैं। ईवीएम पर सवाल उठाते हुए केजर
जम्मू -कश्मीर : जम्मू कश्मीर में पीपल डेमॉक्रेटिक पार्टी और पुलवामा डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट अब्दुल गनी डार को आतंकियों ने गोली मार दी जिसके बाद उनकी मौत हो गई। गंभीर हालत में उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। गनी पर ये हमला पुलवामा के पिंगलेना और पाहू गांव के बीच हुआ जब वह श्रीनगर की तरफ जा रहे थे। गौरतलब है कि गनी पीडीपी में 1 नवंबर 2014 को शामिल हुए थे। इससे प
नई दिल्ली : राष्ट्रीय पंचायत दिवस पर एक कार्यक्रम के दौरान यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, देश के विकास के लिए पंचायतों का विकास होना बहुत आवश्यक है। पंचायती राज सम्मेलन में उन्होंने कहा, देश के विकास के साथ-साथ यूपी का विकास भी जरूरी है। दूसरी तरफ केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधा मोहन सिंह ने कहा है कि आजादी के बाद से यह पहली सरकार है जो खेतीबाड़ी के विकास के साथ किसानों
नई दिल्ली : बीजेपी शासित राज्यों के मु्ख्यमंत्रियों और उप मुख्यमंत्रियों की बैठक के दौरान नरेंद्र मोदी ने कहा कि भ्रष्टाचार खत्म करने के लिए टेक्नालाॅजी का सहारा लेना होगा। केंद्र सरकार की योजनाओं का सीएम अपने राज्य की जनता के हित में अधिकतम उपयोग करें। इसके अलावा उन्होंने सुशासन और विकास के साथ ही राज्यों में गरीब कल्याण से जुड़ी योजनाओं पर फोकस करने की भी हिदायत दी। प्रधानमंत्री ने कहा कि
यूपी : उत्तरप्रदेश मेंभाजपा, संघ और योगी सरकार के बीच समन्वय बैठक होने जा रही है। लखनऊ में होने वाली इस बैठक में कई महत्वपूर्ण एजेंडों पर चर्चा होगी और उन पर निर्णय भी लिए जा सकते है। बताया जा रहा है कि इस महत्वपूर्ण बैठक के एजेंडे में सरकार बनने के बाद बेलगाम सांसद-विधायक और भगवा संगठनों पर लगाम लगाना भी शामिल है। आपको बता दें कि योगी सरकार बनने के बाद पहली बार सरकार, संगठन और संघ के बीच