बेंगलुरू: रायल चैलेंजर्स बेंगलूर के कप्तान विराट कोहली ने रिकार्ड 973 रन बनाकर आईपीएल नौ में आेरेंज कैप हासिल की जबकि सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार पर्पल कैप हासिल करने में सफल रहे। कोहली 2008 से आईपीएल खेल रहे हैं लेकिन पहली उन्होंने किसी एक टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाये जिसके लिये ‘आेरेंज कैप’ दी जाती है। वह हालांकि एक सत्र में 1000 रन बनाने का अनोखा रिकार्ड पूरा करने से च
नई दिल्ली: भारत में लगभग हर तीसरा ड्राइविंग लाइसैंस जाली हो सकता है क्योंकि एक आधिकारिक आंकड़े के अनुसार सड़कों पर 5 करोड़ से अधिक लोगों के ड्राइविंग लाइसैंस फर्जी पाए गए। हालांकि फर्जी लाइसैंसों के साथ गाड़ी चलाते पाए गए लोगों को जल्द ही एक साल तक की कैद और 10,000 रुपए तक के जुर्माने की सजा का प्रावधान हो सकता है जो इस समय अधिकतम 3 महीने की कैद और 500 रुपए के जुर्माने का है। सड़क परिवहन और राज
नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) ने राज्यसभा के द्विवार्षिक चुनावों के लिए आठ राज्यों से अपने 12 प्रत्याशियों के नामों की रविवार को घोषणा की, जिनमें पांच केंद्रीय मंत्री शामिल हैं। भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति द्वारा जारी प्रत्याशियों की सूची में मोदी सरकार में केन्द्रीय शहरी विकास एवं संसदीय कार्य मंत्री एम वेंकैया नायडू और ग्रामीण विकास चौधरी बीरेंद्र सिंह, केंद्रीय विद्युत राज्य मंत्री (स
नई दिल्ली : विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने रविवार को पीएमओ की वेबसाइट को छह भाषाओं में लांच की। इनमें बंगाली, मराठी, गुजराती, मलयालम, तमिल और तेलगु शामिल हैं। इससे भाषा को लेकर लोगों को आ रही परेशानी से निजात मिलेगी। विदेश मंत्री सुषमा ने ट्वीट करते हुए कहा कि छह भाषाओं में पीएमओ की वेबसाइट लांच करने में खुशी हुई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लोगों से जुडऩे के लिए यह एक लंबा रास्ता है। उन्हों
नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काले धन को वापस लाने के लिए अहम कदम उठा सकते हैं। अगले महीने अमरीका जाते हुए पीएम मोदी स्विट्जरलैंड में रुक सकते हैं। इस दौरान वे स्विस बैंक में जमा ब्लैक मनी के मुद्दे पर अफसरों से बात कर सकते हैं। दोनों देशों के बीच इन्फॉर्मेशन शेयरिंग और टैक्स के मुद्दे पर सहमति बन सकती है। पीएम मोदी की स्विट्जरलैंड विजिट खास हो सकती है। यहां वे प्रेसिडेंट जोहान श्नाइडर-
उत्तर प्रदेश : भारतीय जनता पार्टी को असम चुनावों में भारी सफलता दिलाने वाले महेंद्र सिंह ने राजधानी लखनऊ में प्रदेश कार्यालय में मीडिया से बातचीत में कहा कि, विधानसभा चुनावों में पार्टी की ही सरकार बनेगी। असम चुनावों में भारतीय जनता पार्टी को भारी सफलता दिलाने वाले महेंद्र सिंह ने भाजपा प्रदेश कार्यालय में मीडिया से बातचीत में कहा कि, आगामी उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनावों में भाजपा की ही सरकार
उत्तर प्रदेश : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बड़े भाई एक कार्यक्रम के तहत वाराणसी पहुंचे। वाराणसी में काशी विभूति सम्मान समारोह के आयोजन में पहुंचे। वहां उन्होंने मीडिया से मुखातिब होते हुए मोदी सरकार के 2 साल के शासन पर बातचीत की। उन्होंने कहा कि मैं 2014 में इलेक्शन के समय वाराणसी आया था और अब आया हूं, यहां विकास के कई काम दिख रहे हैं. विकास के मुद्दे पर गुजरात और वाराणसी की तुलना के सवा
वाराणसी : खराब मौसम के चलते रिंग रोड पर उठने वाला धूल का तेज गुबार हो या बीच-बीच में हो रही बूंदा-बांदी, रिंग रोड पर किसानों का सत्याग्रह जारी है। अधिग्रहीत जमीन के पूरे मुआवजे को लेकर आंदोलित किसानों का कहना है कि भले ही जान चली जाए पर वह अन्याय नहीं सहेंगे। अपना हक लेकर रहेंगे। आंधी के चलते कई गांवों में बिजली भी गुल है पर लालटेन की रोशनी में चौपाल लगाकर किसानों को उनका हक बताया जा रहा है। इद
नई दिल्ली : केंद्र में मोदी सरकार के दो साल पूरे होने के मौके पर शनिवार को दिल्ली में इंडिया गेट पर मेगा शो का आयोजन किया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मौके पर सरकार की दो साल की उपलब्धियों को सामने रखा और कहा कि हम लोगों के सामने रिपोर्ट कार्ड रख रहे हैं और जनता तय करेगी कि क्या सही है क्या गलत? अपनी सरकार की दूसरी वर्षगांठ मनाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कि सुशासन के माध्यम से पिछल
उत्तर प्रदेश : कौशांबी में शनिवार को आशा बहुओं ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के काफिले को रोकने की कोशिश की. जब उन्हें ऐसा करने से रोका गया तो पुलिस और आशा बहुओं के बीच धक्का-मुक्की हुई और आशाओं ने पुलिस के ऊपर पत्थर और चप्पलें भी फेंकी. अखिलेश यादव कौशांबी जिले के दौरे पर गए थे. उन्होंने इस दौरान अपनी सरकार के कार्यों का बखान किया और बीजेपी पर निशाना साधा. इसी दौरान आशा बहुओं ने जमकर हंगामा शुरू
नई दिल्ली : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री वी. नारायणसामी पुडुचेरी के मुख्यमंत्री होंगे। शनिवार को कांग्रेस विधायक दल की बैठक में उन्हें नेता चुना गया। कांग्रेस में नमसिवायम और वैतिलिंगम भी मुख्यमंत्री पद की रेस में आगे माने जा रहे थे, लेकिन आखिरी फैसला केंद्र में मंत्री रहे और हाईकमान के विश्वासपात्र वीय नारायणसामी के पक्ष में रहा। वी. नारायणसामी केंद्र की यूपीए सरकार में प्रधान
अंबाला: शनिवार देर शाम मौसम का बदला मिजाज सीएम मनोहर लाल खट्टर की रैली में अड़ंगा बन गया। तेज तूफान के चलते मंच पूरी तरह उखड़ गया। मंच पर लगे टेंट फट गए और स्पीकर नीचे गिर गए। तूफान तेज होने के कारण राज्यमंत्री नायब सैनी,विधायक असीम गोयल और संतोष सारवान को मंच से उतारा गया। मंच पर लगी स्क्रीन गिरने से आठ लोग घायल हो गए। जिसमें बीजेपी पार्षद हरीश शर्मा को भी चोटें आई, जिन्हें नजदीक के अस्पताल मे
नई दिल्ली: राजनाथ सिंह ने आज कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 56 इंच का सीना एक इंच भी कम नहीं हुआ है तथा उन्होंने दावा किया कि इस मामले कोई संदेह नहीं होना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि यदि पाकिस्तान के पास अपनी भूमि में आतंकवादी गतिविधियों पर लगाम कसने की क्षमता नहीं है तो उसे भारत की मदद लेनी चाहिए। सिंह से एक नीजि टीवी कार्यक्रम में मोदी के लोकसभा प्रचार के बारे में सवाल पूछा गया था जिसम
नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी की विधायक बंदना कुमारी ने शनिवार को दिल्ली विधानसभा उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को इस्तीफा भेजा है, जिसमें लिखा गया है कि वह नगर निगम उपचुनाव में हार की जिम्मेदारी लेते हुए यह कदम उठा रही हैं. बता दें कि नगर निगम उपचुनाव में बंदना कुमारी के विधानसभा क्षेत्र शालीमार बाग के एक वार्ड में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार की हार हुई थी.
उत्तर प्रदेश 2017 के विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस के रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने राजधानी लखनऊ में कांग्रेसी नेताओं के साथ मीटिंग की। इस दौरान उन्होंने कहा कि, पार्टी के लिए 2017 के चुनाव जीने या मरने जैसे हैं। मीटिंग में हुई हाथापाई: प्रदेश कांग्रेस के लिए 2017 के खेवनहार प्रशांत किशोर ने राजधानी लखनऊ में मिर्जापुर और आजमगढ़ डिवीजन के नेताओं से मीटिंग की। मीडिया सूत्रों के मुताबिक, मीटिंग
नई दिल्ली: ओला ने अपनी कम कीमत पर कैब की पॉलिसी में अब लग्जरी कारों को भी जोड़ दिया है। इनमें कारों में बीएमडब्ल्यू, जगुआर और मर्सिडीज जैसी कारों को जोड़ा गया है। इन कारों से सवारी 19 रुपये प्रति किलोमीटर की दर से होगी और कम से कम 5 किलोमीटर यानी 200 रुपये तक की राइड कस्टमर को लेनी होगी। ओला के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर रधुवेश सरूप ने बताया, कम उम्र के एंटरप्रेन्योर्स की बढ़ती संख्या और नौजवानों की
उत्तर प्रदेश : बीजेपी सांसद ने कहा की अमर सिंह आ गए हैं, वहीं करेंगे आजम खान को ठीक! जी हाँ , ये कहना है उत्तर प्रदेश के एक बीजेपी सांसद का। इस सांसद ने आजम खान को बौखलाया हुआ आदमी बताया और कहा कि अमर सिंह ही आजम खान को ठीक कर सकते हैं। ये उक्त बातें बीजेपी के सांसद साक्षी महाराज ने कहीं। अपनी बेबाक राय के कारण कई बार विवादों में घिर चुके साक्षी महाराज ने कहा कि आजम खान कोई आदमी नहीं हैं। ये बौ
उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने आज उत्तर प्रदेश विधान परिषद के 3 रिक्त स्थानों पर नये सदस्यों के नाम निर्देशन हेतु मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव द्वारा अग्रसारित (1) डॉ0 राजपाल कश्यप (समाज सेवा), (2) अरविंद सिंह (समाज सेवा) (3) डॉ0 संजय लाठर (समाज सेवा एवं साहित्य) के नाम पर अपनी सहमति प्रदान कर दी है। राज्यपाल के अनुमोदन हेतु पत्रावली 25 अप्रैल, 2016 देर शाम को राजभवन प्रेषित की गयी थी।
नेहा दुबे, मुंबई। शर्तों पर जीती थी वह अपनी ज़ींदगी, दो कदम भी वह अपने मर्जी के बगैर रखना मुलाज़िम नही समझती थी। शायद इसलिए क्योंकि वह ;ज़िंदगी को सिर्फ शब्द नही, अपनी दोस्त, हमदम मानती थी। उसे क्या पता था कि एक दिन लोग उससे लड़की होने का दाम वसूलेंगे। दाम भी भईया कोई ऐसा वैसा नही , पूरी ज़िंदगी भर का कर के साथ वसूला जायेगा। नहीं-नहीं आप अपना दिमाग मत दौड़ाईये, वह लड़की पढ़ी- लिखी, घरेलू कार्
सर्वमंगला मिश्रा पश्चिम बंगाल का इतिहास अविस्मरणीय रहा है। बंगाल, जो अंग्रेजों के समय देश की राजधानी हुआ करती थी। जहां नवाबों की गाथा से लेकर रवीन्द्रनाथ टैगोर की कलाकृतियां आज भी बंगाल अपने में समेटे हुए है। आज भी बंगाल की मिट्टी में नजरुल गीति समायी है तो खुदीराम बोस और नेताजी का नाम लेकर लोगों में जोश और गर्व का एहसास पनपता है। कहा जाता है कि बंगाल जो आज सोचता है पूरा देश कल सोचता है। बंगाल की
सहारनपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सहारपुर में विकास पर्व रैली को संबोधित कर जनता को अपने 2 साल के कामों का हिसाब दिया। इस दौरान उन्होंने परोक्ष रूप से कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि देश बदल रहा है लेकिन कुछ लोगों का दिमाग नहीं बदल रहा है। साथ ही प्रधानमंत्री ने गन्ना किसानों के बकाए मूल्य को राज्य सरकारों से दिलाने का आग्रह किया। इतना ही नहीं मोदी ने किसानों की बकाया राशि को
उत्तर प्रदेश : केन्द्रीय गृह मंत्री और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री राजनाथ सिंह ने सूबे की खराब कानून व्यवस्था के लिये अखिलेश यादव सरकार पर तोहमत मढ़ते हुए आज दावा किया कि 14 साल के वनवास के बाद भारतीय जनता पार्टी का सूबे की सत्ता में आना तय है। केन्द्र में भाजपा नीति केन्द्र में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार के सत्ता में आने के दो साल पूरे होने के उपलक्ष्य में यहां आयोजित विकास पर्व रैली
उत्तर प्रदेश : केंद्रीय मानव संसासधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर उनके संसदीय क्षेत्र अमेठी से जमकर हमला बोला। स्मृति ने कहा कि संसद में रोहित वेमुला मामले पर बहस के दौरान उन्होंने (स्मृति ने) राहुल गांधी को मुस्कुराते हुए देखा था। गौरतलब है कि इस वर्ष की शुरुआत में हैदराबाद के छात्र रोहित वेमुला की खुदकुशी का मामला बड़े राजनीतिक विवाद का कारण बना था । स्मृति
हमीरपुर: हिमाचल क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष एवं नवनियुक्त भारतीय क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष व सांसद अनुराग ठाकुर ने एक इंटरव्यू में कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम को जून माह के अंत तक नया कोच मिल जाएगा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि कोच का चयन बीसीसीआई गुणवत्ता के आधार पर करेगी तथा हो सकता है कि गेंदबाज व बल्लेबाज कोच अलग-अलग नियुक्त किए जाएं। उन्होंने यह भी संकेत दिए कि कोच की नियुक्ति के लिए 10 जून तक आवे
नई दिल्ली : 27 मई गुरुवार को "पंचायत ग्राउंड ज़ीरो से" पत्रिका के सफलतापूर्वक एक वर्ष पूरे किये जाने पर विचार गोष्ठी रखी गयी। जिसमें पत्रिका के संपादक संजय सिंह , सलाहकार मंगु सिंह त्यागी , पूर्व IAS कमल टावरी. पूर्व सांसद प्रदीप गांधी, पंचायत परिषद् के अध्यक्ष बाल्मीकि प्रशाद सिंह, श्याम मालसा एवं कर्नाटक से सुजाता भास्कर आदि लोगों ने अपने -अपने विचार रखे। वहाँ उपस्थिति लोगों ने " पंचायत ग्राउंड
न्यूयार्क : अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए रिपब्लिकन पार्टी से डोनाल्ड ट्रम्प की दावेदारी करीब पक्की हो चुकी है. ट्रम्प ने पार्टी के नामांकन के लिए जरूरी डेलिगेट्स का समर्थन जुटा लिया है. गुरुवार को एपी की काउन्टिंग में बताया गया कि अपनी पार्टी से ट्रम्प टॉप पर हैं. डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति पद के चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी की उम्मीदवारी हासिल करने की दौड़ में शुरू से आगे चल रहे थे. रिपब्लिकन प
नई दिल्ली: एक अध्ययन के अनुसार भारत का उदय जहां एक तरफ दुनिया के सबसे बड़े दूसरे बाजार के तौर पर हुआ है वहीं वह विश्व का पांचवा सबसे बड़ा ई-कचरा उत्पादक देश भी है जहां हर साल लगभग साढ़े 18 लाख टन ई-कचरा उत्पन्न होता है। एसोचैम और केपीएमजी के एक संयुक्त अध्ययन में सामने आया है कि पूरे ई-कचरा में अकेले दूससंचार उपकरणों की हिस्सेदारी 12 प्रतिशत है। इसमें कहा गया है कि हाल के दिनों में ई-कचरा के स्
भदोही: बिहार की तर्ज पर उत्तर प्रदेश में भी शराबबंदी को सियासी मुद्दा बनाए जाने के बीच मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपनी राय स्पष्ट की है। उन्होंने कहा कि लाखों लोगों की रोजी-रोटी से जुड़े होने की वजह से इस मामले पर कोई भी निर्णय जल्दबाजी में नहीं लिया जा सकता। अखिलेश यादव ने यह बात बुधवार को भदोही में एक जनसभा को सम्बोधित करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में कही। उन्होंने कहा कि शराब के व्यवसाय स
उत्तर प्रदेश : भाजपा की केन्द्र सरकार का 2 साल का कार्यकाल कांग्रेस के पिछले 60 सालों पर भारी है। वर्तमान बजट में किसान, मजदूर, महिलाओं के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाओं को लागू किया गया है कि विरोधियों को पास बजट का विरोध करने का साहस भी नहीं हुआ। उक्त विचार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने कस्बे के आयोजित एक जनसभा में प्रकट किए। उन्होंने कहा कि प्रदेश की सपा सरकार की साइकिल पंक्चर हो चु
लखनऊ: सपा के बागी विधायक रामपाल यादव मंगलवार को राजभवन पहुंच कर राज्यपाल से मुलाकात की। उन्होंने अपने खिलाफ अखिलेश सरकार के कार्रवाई की आपबीती सुनाई। इस दौरान विधायक ने सरकार को बर्खास्त करने की भी मांग राज्यपाल के सामने रखी। विधायक रामपाल यादव को करीब एक घंटे की मुलाकात के बाद राजभवन की तरफ से उचित कार्रवाई किए जाने का आश्वासन मिला है। सीतापुर जनपद के बिसवां विधायक रामपाल ने बताया कि
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि नौ साल गुजर गए, मगर खड़े हाथी खड़े हैं और बैठे हाथी बैठे हैं, पहुंचे कहीं नहीं. बीएसपी सुप्रीमो मायावती पर हमला बोलते हुए अखिलेश ने कहा कि उन्होंने उत्तर प्रदेश को बर्बाद किया है. भदोही में सीएम अखिलेश ने 287 करोड़ की 73 योजनाओं का लोकार्पण किया. इसके साथ ही उन्होंने 161 करोड़ की 3 परियोजनाओं का शिलन्यास भी किया. इस मौके पर उन्होंने यूपी सरकार की उप
नई दिल्ली : केंद्र में मोदी सरकार की दूसरी सालगिरह से ठीक पहले बुधवार को कैबिनेट ने देश में 6 नए आईआईटी खोलने को मंजूरी दे दी। इसके साथ ही कैपिटल गुड्स पॉलिसी को भी मंजूरी दे दी गई है। देश में नए आईआईटी तिरुपति, पल्लकड़, धारवाड़, भिलाई, गोआ और जम्मू कश्मीर में खोले जाएंगे। कैपिटल गुड्स पॉलिसी में घरेलू इंडस्ट्री को सस्ते इंपोर्ट से बचाने के उपाय भी शामिल किए जाएंगे। इसके बाद एक्साइज ड्यूटी और क
उत्तर प्रदेश में पोस्टर हमला का सिलसिला लगातार जारी है. इलाहाबाद में बीजेपी के युवा कार्यकर्ताओं ने सिविल लाइंस इलाके के सुभाष चौक पर विवादित पोस्टर लगाकर वरुण को सीएम पद का दावेदार घोषित करने की मांग की है. आप को बता दे की इस पोस्टर के जरिए केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को बीमार बताते हुए यूपी के सीएम पद के दावेदारों की रेस से बाहर रखने का संकेत भी दिया जा रहा है. बीजेपी के इस पोस्टर वार से एक बा
गांधीनगरः जेद्दाह का इस्लामिक डेवेलपमेंट बैंक (आई.डी.बी.) गुजरात में अपनी पहली शाखा खोलेगा। अपने सोशल सैक्टर में किए जा रहे कामों के तहत आई.डी.बी. गुजरात को 30 मैडीकल वैन भी देगा। यह बैंक शरिया कानून के अनुसार काम करता है। बैंक का मकसद उसके सदस्य देशों की अर्थव्यवस्था और सामाजिक विकास के लिए काम करना है। इसके साथ ही आई.डी.बी. मुस्लिम समुदाय की विकास के लिए भी काम करता है। बैंक के 56 इस्लामिक दे
गुडग़ाँव: दुपहिया वाहन निर्माता कंपनी होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने अपने लोकप्रिय स्कूटर ब्रांड एक्टिवा का विस्तार करते हुए आज तीन नए रंगों में नया 2016 एक्टिवा आई पेश किया। कंपनी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष यादविंदर सिंह गुलेरिया ने यहां कहा, ग्राहकों को उन्नत एवं बेहतर उत्पाद उपलब्ध कराने की हमारी प्रतिबद्धता के मद्देनजर 2016 एक्टिवा आई को पेश किया गया है। पर्ल ट्रांस येलो और
लखनऊ: उत्तर प्रदेश से राज्यसभा की 11 सीटों के लिए हो रहे चुनाव में एक सीट पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी को उम्मीदवार बना सकती है। भाजपा सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय संसदीय कार्य और अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी को सूबे से राज्यसभा में एक बार फिर भेजा जा सकता है। इससे पहले वह 2 बार इसी राज्य से राज्यसभा के सदस्य चुने जा चुके हैं। वर्तमान में
उत्तर प्रदेश : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने फिर राम जन्मभूमि मंदिर का कार्ड खेल दिया है. केंद्र में मोदी सरकार की दूसरी सालगिरह पर 'आज तक' के खास कार्यक्रम '2' में कितना दम में खास मुलाकात के दौरान केंद्रीय दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने इस मुद्दे पर बड़ा बयान दिया है. केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि अयोध्या में जहां रामलला विराजमान हैं वहां भव्य मंदिर जरूर बनेगा. उ
गुवाहाटी: असम में बीजेपी विधायक दल के नेता सर्बानंद सोनोवाल ने मंगलवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. राष्ट्रगान से शुरू हुए शपथ ग्रहण समारोह में सोनोवाल के बाद हेमंत विस्व सरमा ने मंत्री पद की शपथ ली. उनके बाद चंद्र मोहन पटवारी, केशव मोहंता, अतुल बोरा, रंजीत दत्ता, परिमल सुक्रबैद्य, प्रमिला रानी ब्रह्मा, रिहोन दैमारी, पल्लव लोचन ने भी मंत्री पद की शपथ ली. गुवाहाटी में शाम 4:30 बजे से शुरू शपथ ग्रह
नई दिल्ली : नरेंद्र मोदी सरकार के दो साल पूरे होने का जश्न 28 मई को राजधानी दिल्ली के इंडिया गेट पर होगा. यह पूरा कार्यक्रम पांच घटे तक चलेगा. दावा किया जा रहा है कि शाम पांच बजे से रात दस बजे तक आयोजित होने वाला यह रंगारंग कार्यक्रम आपका मन मोह लेगा. प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को सूचना एवं प्रसारण राज्यमंत्री राज्यवर्धन राठौड के साथ लंबी बैठक के बाद इस कार्यक्रम को मंजूरी दे दी. इस कार्यक्रम
नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आईएसआईएस के एक वीडियो में दिल्ली के बाटला हाउस मुठभेड़ मामले में छोड़े गए एक आतंकवादी को दिखाए जाने को लेकर कांग्रेस पर आज निशाना साधा और कहा कि यह इस बात का प्रमाण है कि कांग्रेस ने अपने शासनकाल में तुष्टीकरण को राष्ट्रीय सुरक्षा से ज्यादा तरजीह दी। श्रीकांत शर्मा ने संवाददाताओं से कहा कि बाटला हाउस मुठभेड़ में दिल्ली पुलिस के इंस्पेक्टर मोहन चंद्र शर्मा
नई दिल्लीः दूरसंचार सेवाएं देने वाली कम्पनी एयरसेल ने कॉम्बो123 ऑफर की पेशकश की है जिसके तहत उपभोक्ताओं को 123 रुपए में आकर्षक कॉलिंग समेत डाटा मिलेगा। कम्पनी ने जारी बयान में कहा कि इस ऑफर के तहत उपभोक्ताओं को 123 रुपए के रिचार्ज में रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक के लिए अनलिमिटेड लोकल एयरसेल कॉलिंग तथा अनलिमिटेड डाटा मिलेगा। 500MB के बाद इंटरनैट की स्पीड कम हो जाएगी। इस ऑफर की वैधता 14 दिन की है।
लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज बरेली में 417 रिक्शा चालकों को ई-रिक्शा वितरित कर, उन्हें हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने ई-रिक्शा के लाभार्थियां को बधाई देते हुए कहा कि प्रदेश के विभिन्न शहरों के रिक्शा चालकों को ई-रिक्शा मुफ्त में वितरित कर रहे हैं। सरकार की मंशा बड़े पैमाने पर निःशुल्क ई-रिक्शा वितरित करने की है, ताकि अधिक से अधिक संख्या में रिक्शा चालकों को यह ई-रिक्श
लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी ने ‘अच्छे दिनों’ को लेकर केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार पर लगातार तंज कर रहे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर पलटवार करते हुए आज कहा कि वह जातिवाद और सम्प्रदायवाद का चश्मा उतारकर देखें तो उन्हें अच्छे दिन का सपना साकार होता दिखेगा। भाजपा के प्रान्तीय अध्यक्ष केशव मौर्य ने आज यहां मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि मोदी स
तेहरान: भारत और ईरान ने संयुक्त रूप से आतंकवाद और कट्टरपंथ का मुकाबला करने का संकल्प व्यक्त करते हुए इस बुराई से निपटने के लिए खुफिया सूचनाएं साझा करने पर सहमति व्यक्त की जो इस क्षेत्र में पांव पसार रही है । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने शिष्टमंडल स्तर की वार्ता के दौरान क्षेत्र में बढ़ती अस्थिरता, कट्टरपंथ और आतंकवाद के विषय पर चर्चा की। दोनों नेताओं ने इस बात पर
बिहार : विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी के टिकट पर वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी का राज्यसभा जाना लगभग तय माना जा रहा है. इस टिकट के लिए बीजेपी के पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन की भी नजरें लगी थी, लेकिन एक मात्र टिकट पर सुशील मोदी के नाम पर बिहार बीजेपी ने मुहर लगा दी है. इस मामले में अंतिम फैसला दिल्ली में केंद्रीय कमेटी करेगी. बिहार विधान परिषद के दो सीटों के लिए पार्टी की ओर से किसी नाम का
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रेडियो पर एक बार फिर से 'मन की बात' कर रहे हैं। रेडियो पर 'मन की बात' का आज यह 20वां प्रसारण है। 'मन की बात' के माध्यम से देश को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि उन्हें खुशी होती है कि जो लोग 'मन की बात' सुनते हैं वे मुझे पत्र, माईगोव वेबसाइट के माध्यम से मेरे लिए अपनी भावनाओं को प्रकट करते हैं। पीएम मोदी बाेले कि जंगलों को बचाना है, पानी को बचाना है, ये हमार
मुंबई: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन की फिल्म 'शिवाय' का नया पोस्टर रिलीज़ हुआ है। इस पोस्टर में अजय रस्सी पर लटके नजर आ रहे हैं। हालांकि इससे पहले अजय की फिल्म 'शिवाय' के दो टीजर पोस्टर रिलीज़ हो चुके हैं। अजय खुद इस फिल्म के निर्माता भी हैं। आपको बता दें कि अजय देवगन इस फिल्म को लेकर कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं। वो इन दिनों अपनी ड्रीम प्रोजेक्ट शिवाय को पूरा करने में लगे हैं। वे फिल्म के हर सीन
बिहार : आरजेडी और जेडीयू के वरिष्ठ नेताओं ने सभी दलों से बीजेपी के खिलाफ एक होने की बात कई बार कही है. लेकिन इसे लेकर दोनों के बीच ही फिलहाल सबकुछ ठीक नहीं है. आरजेडी नेता रघुवंश प्रसाद सिंह ने नीतीश कुमार के खिलाफ आवाज उठा दी है. वक्त के पहले अपनी दावेदारी जताने और उनके लोगों द्वारा देशभर में पीएम पद के लिए नीतीश के नाम को आगे करने पर आरजेडी में नंबर दो कहे जाने वाले रघुवंश प्रसाद सिंह ने दबी
नई दिल्ली: ‘गिव इट अप’ योजना के तहत 1 करोड़ उपभोक्ताओं के एल.पी.जी. सबसिडी छोडऩे का लक्ष्य हासिल करने के बाद सरकार अब 10 लाख रुपए वार्षिक आय वाले उपभोक्ताओं पर ध्यान केन्द्रित कर रही है। पैट्रोलियम मंत्रालय ‘गिव इट अप’ की तरह इस मुहिम में भी ज्यादा से ज्यादा एल.पी.जी. उपभोक्ताओं को शामिल करने की तैयारी कर रहा है। अभी तक 1.90 लाख उपभोक्ता 10 लाख रुपए से अधिक वार्षिक आय घोषित कर सबसिडी के दायरे से ब