मथुरा : आगरा-दिल्ली हाईवे पर एक युवती से चलती कार में गैंगरेप का मामला सामने आया है। बता दें, पीड़िता पुलिस उपनिरीक्षक की भर्ती परीक्षा देकर वापस घर लौट रही थीं। लौटते वक्त कुछ युवकों ने उसे अपनी गाड़ी में लिफ्ट दी और इसके बाद उससे छड़ेछाड़ शुरू कर दी।
युवती ने जब विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की। बाद में आरोपियों ने बारी-बारी से उसके साथ रेप किया। वारदात को अंजाम देने के आरोपी पीड़िता को कोसीकलां बाइपास किनारे फेंक कर फरार हो गए।
वहीं, अब इस मामले में पीड़िता के भाई ने एक आरोपी को नामजद करते हुए पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
तो वहीं, पीड़िता को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस की मानें तो पीड़िता की दोस्ती सोशल मीडिया के जरिये एक युवक से हुई थी, जिसे तहरीर में आरोपी बनाया गया है।
प्राप्त समाचार के मुताबिक, कोसीकलां थाना क्षेत्र निवासी एक युवती 23 नवंबर को आगरा में पुलिस उपनिरीक्षण की भर्ती परीक्षा देने के लिए गई थी। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि शाम 6:30 बजे के लगभग जब कोई वाहन कोसीकलां के लिए नहीं मिला तो एक स्विफ्ट डिजायर कार में बैठ गई। कार में युवती का साथी के अलावा एक अन्य युवक था।
आगरा से कार हाईवे पर आई तो उसके साथ छेड़छाड़ करना शुरू कर दिया। विरोध करने पर अज्ञात युवकों ने उसके साथ मारपीट की। पीड़िता का आरोप है कि उसके बाद आरोपियों ने उसके साथ गैंगरेप किया। घटना को अंजाम देने के बाद कार सवार आरोपी पीड़िता को कोसीकलां के बाइपास किनारे गंभीर हालत में कार से फेंक कर भाग गए।
राहगीरों ने घायल युवती को देखा और उसके परिजनों को जानकारी दी। पीड़ित युवती को एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं, घटना की जानकारी देते हुए थाना कोसीकलां प्रभारी निरीक्षक संजीव त्यागी ने बताया कि पीड़िता के भाई ने हरियाणा के पलवल जिला निवासी दो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा का दर्ज कराया है।