कानपुर : उत्तर प्रदेश की कानपुर पुलिस अपने कारनामों को लेकर हमेश चर्चाओं में बनी रहती है। दरअसल, यादव मार्केट चौकी पुलिस ने एक दलित परिवार को प्रताड़ित कर उसके मकान पर कब्जा करा दिया। इतना ही नहीं, दलित युवक को चोरी के झूठे केस में फंसाने की धमकी भी दी। तो वहीं, अब इस मामले में डीसीपी साउथ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए यादव मार्केट चौकी में तैनात सभी 14 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया।
इसी के साथ ही डीसीबी साउथ ने सभी के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश भी दिए हैं। वहीं, बर्रा एसएचओ और एसीपी गोविंदनगर की भूमिका की भी जांच जारी है। बता दें कि चौकी पर तैनात इंचार्ज समेत तीन दरोगा, चार हेड कांस्टेबल और सात सिपाहियों को लाइन हाजिर किया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह मामला कानपुर जिले के बर्रा थाना क्षेत्र का है। महादेव के मकान पर उमराव नाम के शख्स ने फरवरी में कब्जा कर लिया था। कब्जे के दौरान पुलिसकर्मियों की मौजूदगी थी।
इस मामले की शिकायत उच्चाधिकारियों तक पहुंची थी। जिसके बाद एडीसीपी साउथ मनीष सोनकर को जांच सौंपी गई थी। शुरुआती जांच के बाद एडीसीपी ने पूरी चौकी पर कार्रवाई की संस्तुति की थी। जिसके बाद डीसीपी साउथ रवीना त्यागी ने 14 पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई करते हुए लाइन हाजिर कर दिया। इन सभी के खिलाफ विभागीय जांच भी होगी। उस आधार पर उनको दंडित किया जाएगा। जो वीडियो में पुलिसकर्मी दिख रहे हैं, उन पर केस भी दर्ज हो सकता है।
इन पुलिसकर्मियों पर हुई कार्रवाई यादव मार्केट चौकी इंचार्ज आशीष कुमार मिश्रा, एसआई राहुल कुमार गौतम व जयवीर सिंह, हेड कांस्टेबल गणेश कुमार, कमलापति, प्रदीप कुमार शिव प्रताप और सिपाही लोकेश कुमार, नवनीत राजपूत, अश्वनी कुमार, भूपेंद्र दीक्षित, नागेंद्र सिंह चौहान, अतुल कुमार व जितेंद्र सिंह पर कार्रवाई की गई है।